लाइव कैप्शन की सुविधा के लिए ज़रूरी शर्तें

सबटाइटल का मतलब है कि किसी वीडियो के ऑडियो को स्क्रीन पर लिखकर दिखाना. लाइव स्ट्रीम के साथ कैप्शन जोड़ने के लिए, आपको YouTube को कैप्शन भेजने होंगे. कैप्शन, वीडियो में एम्बेड किए जा सकते हैं. इसके अलावा, ये ऐसे सॉफ़्टवेयर की मदद से भेजे जा सकते हैं जिनमें एचटीटीपी POSTs से कैप्शन भेजने की सुविधा उपलब्ध हो.

अमेरिका में टेलिविज़न पर कैप्शन के साथ दिखने वाले लाइव इवेंट के लिए, यह ज़रूरी हो सकता है कि कैप्शन ऑनलाइन उपलब्ध हों. इस बारे में एफ़सीसी की ओर से दी गई जानकारी, यहां देखी जा सकती है: http://www.fcc.gov/guides/captioning-internet-video-programming

अपना इवेंट उसी तरह बनाएं जैसा आम तौर पर बनाया जाता है. आपको YouTube लाइव प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए.

एम्बेड किए गए 608/708 सबटाइटल भेजना

  1. youtube.com/livestreaming/stream पर जाकर लाइव स्ट्रीम बनाएं. 
  2. पेज के सबसे ऊपर, स्ट्रीम करें पर क्लिक करें.
  3. शीर्षक और ब्यौरा डालें, फिर स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. सेट अप पर क्लिक करें.
  6. सबटाइटल की सुविधा चालू करें.
  7. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, एम्बेड किए गए 608/708 चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
  9. अपने एन्कोडर की सेटिंग में ईआईए 608/सीईए 708 कैप्शन चुनें, जिन्हें कभी-कभी "एम्बेड किए गए" सबटाइटल कहा जाता है. आपके सेटअप के आधार पर, यह एक खास फ़ाइल फ़ॉर्मैट से सबटाइटल को पढ़ सकता है या उन्हें रीयल टाइम में कोड में बदल सकता है. वैसे 608/708 स्टैंडर्ड, ज़्यादा से ज़्यादा चार भाषा के ट्रैक पर काम करता है. हालांकि, YouTube पर फ़िलहाल सबटाइटल के सिर्फ़ एक ट्रैक पर काम किया जा सकता है.

YouTube पर कैप्शन के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाला सॉफ़्टवेयर

Total Eclipse

  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Eclipse/AccuCap 6.0.0.5 या इससे नए वर्शन की ज़रूरत होगी. सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल के बारे में निर्देश पाने के लिए, तकनीकी सहायता टीम से support@eclipsecat.com या 1-800-800-1759 पर संपर्क करें.

Case CATalyst

  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Case CATalyst BCS 14.52 या इससे नए वर्शन की ज़रूरत होगी. सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल के बारे में निर्देश पाने के लिए, तकनीकी सहायता टीम से 1-800-323-4247 या 630-532-5100 पर संपर्क करें.

Caption Maker

  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको CaptionMaker 5.22 या इससे नए वर्शन की ज़रूरत होगी. सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल के बारे में निर्देश पाने के लिए, तकनीकी सहायता टीम से संपर्क करें.

StreamText.Net

  • यह कैप्शन देने वाला क्लाउड-आधारित सिस्टम है. यह बोली को लिखाई में बदलने वाले सभी प्लैटफ़ॉर्म पर काम करता है. इसे इस्तेमाल करने की जानकारी पाने के लिए, कृपया support@streamtext.net पर ईमेल भेजें.

इवेंट के दौरान लाइव कैप्शन की सुविधा के लिए ज़रूरी शर्तें

लाइव स्ट्रीम के लिए एम्बेड किए गए 608/708 सबटाइटल भेजना
  1. सेटिंग में सेट अप टैब के सबसे नीचे, सबटाइटल वाला एक सेक्शन मौजूद है. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, 'एम्बेड किए गए 608/708' चुनें.
  2. सेव करें बटन दबाएं.
  3. अपने एन्कोडर की सेटिंग में ईआईए 608/सीईए 708 सबटाइटल चुनें. इन्हें कभी-कभी "एम्बेड किए गए" सबटाइटल कहा जाता है. आपके सेटअप के आधार पर, यह एक खास फ़ाइल फ़ॉर्मैट से सबटाइटल को पढ़ सकता है या उन्हें रीयल टाइम में कोड में बदल सकता है. वैसे 608/708 स्टैंडर्ड, ज़्यादा से ज़्यादा चार भाषा के ट्रैक पर काम करता है. हालांकि, YouTube पर फ़िलहाल सबटाइटल के सिर्फ़ एक ट्रैक पर काम किया जा सकता है.
इवेंट के लिए सबटाइटल चालू करना

(YouTube पर इस्तेमाल किए जा सकने वाले सॉफ़्टवेयर में से किसी एक का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. इनकी जानकारी नीचे दी गई है)

  1. इवेंट बनाने के बाद 'बेहतर सेटिंग' टैब पर जाकर, इवेंट के ब्रॉडकास्ट में 30 सेकंड या 60 सेकंड की देरी ज़रूर जोड़ें.
  2. सेटिंग में सेट अप टैब के सबसे नीचे, सबटाइटल वाला एक सेक्शन मौजूद है. सबटाइटल की सुविधा चालू करें.
  3. कैप्शन डेटा डालने वाले यूआरएल को कॉपी करने के लिए, 'कैप्शन डेटा डालने वाला यूआरएल' बॉक्स पर क्लिक करें. यह एक साइन किया गया एचटीटीपी यूआरएल है.
    स्ट्रीम के हर एंट्री पॉइंट पर सिर्फ़ एक कैप्शन फ़ीड हो सकता है.
  4. कैप्शन बनाने वाले व्यक्ति को यह यूआरएल दें, ताकि वह इसे YouTube पर काम करने वाले कैप्शन सॉफ़्टवेयर में डाले.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए, पक्का करें कि आपके सिस्टम की घड़ी सटीक हो. साथ ही, ऐसे एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर बंद कर दें जो कैप्शन बनाने वाले सॉफ़्टवेयर में रुकावट डाल सकते हैं.

YouTube पर कैप्शन के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाला सॉफ़्टवेयर

  • Total Eclipse
    • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Eclipse/AccuCap 6.0.0.5 या इससे नए वर्शन की ज़रूरत होगी.
    • सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल के बारे में निर्देश पाने के लिए, तकनीकी सहायता टीम से support@eclipsecat.com या 1-800-800-1759 पर संपर्क करें.
  • Case CATalyst
    • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Case CATalyst BCS 14.52 या इससे नए वर्शन की ज़रूरत होगी.
    • सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल के बारे में निर्देश पाने के लिए, तकनीकी सहायता टीम से 1-800-323-4247 या 630-532-5100 पर संपर्क करें.
  • Caption Maker
    • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको CaptionMaker 5.22 या इससे नए वर्शन की ज़रूरत होगी.
    • सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल के बारे में निर्देश पाने के लिए, तकनीकी सहायता टीम से संपर्क करें.
  • StreamText.Net
    • यह कैप्शन देने वाला क्लाउड-आधारित सिस्टम है. यह बोली को लिखाई में बदलने वाले सभी प्लैटफ़ॉर्म पर काम करता है.
    • इसे इस्तेमाल करने की जानकारी पाने के लिए, कृपया support@streamtext.net पर ईमेल भेजें.

अगर आप सबटाइटल उपलब्ध कराने वाले वेंडर हैं और आपको एचटीटीपी से YouTube पर सबटाइटल देने के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो यह फ़ॉर्म भरें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9439828560302301534
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false