ब्रैंड खातों के साथ तीसरे पक्ष के टूल इस्तेमाल करने से जुड़ी समस्याएं

चैनल को ब्रैंड खातों से जोड़ने से आप एक ही खाते से अलग-अलग चैनल चला सकते हैं. माफ़ करें, लेकिन कुछ तीसरे पक्ष के और पुराने ऐप में चैनल बदलने की यह सुविधा नहीं है. वहां आपको गड़बड़ी दिखाई दे सकती है या आप किसी गलत चैनल पर साइन इन कर सकते हैं. ऐसा इनके साथ हो सकता है:

  • iOS फ़ोटो ऐप
  • कुछ पुराने मोबाइल ऐप
  • कुछ डिवाइस और गेम कंसोल
  • iMovie या Premiere जैसे बदलाव करने वाले (एडिटिंग) सॉफ़्टवेयर
  • Wirecast जैसे टूल
  • API (एपीआई) प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करने वाले दूसरे ऐप

यह समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों में से किसी को आज़माएं:

  • यह पक्का मालूम कर लें कि आपने अपने Google खाते के ईमेल पते और पासवर्ड के साथ साइन इन किया है.
  • यह पक्का मालूम करें कि आप अपने ऐप का सबसे नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • अगर इनसे परेशानी दूर नहीं होती, तो नीचे देखें.

तीसरे पक्ष के ऐप से इस्तेमाल करने के लिए चैनल चुनें

अगर आप ऐसी ऐप में साइन इन करते हैं जिसमें चैनल बदलने की सुविधा नहीं है, तोअपने खाते के लिए एक डिफ़ॉल्ट चैनल चुनें ताकि साइन इन करने पर कोई चैनल चुना हुआ रहे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
952792022275142948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false