YouTube ने कुछ संगीत कॉपीराइट मालिकों के साथ कानूनी समझौते किए हैं, ताकि उनकी साउंड रिकॉर्डिंग और संगीत का इस्तेमाल किया जा सके.
इन अनुबंधों के तहत, हमें साइट से कुछ खास वीडियो हटाने पड़ सकते हैं. हमें कुछ इलाकों में खास वीडियो को ब्लॉक भी करना पड़ सकता है या किसी खास वीडियो को कानूनी विरोध के बाद वापस लाने से रोकना पड़ सकता है.
कुछ मामलों में, इसका मतलब हो सकता है कि Content ID अपील और कानूनी विरोध दर्ज कराने की प्रक्रियाएं उपलब्ध नहीं होंगी. आपके खाते पर अभी कार्रवाई नहीं की जाएगी.
अगर आपके किसी वीडियो के साथ ऐसा होता है, तो YouTube आपको इसकी जानकारी देगा. उपलब्ध होने पर, हम आपको शिकायत करने वाले व्यक्ति की संपर्क जानकारी भी देंगे, ताकि आप सीधे उनसे इस मामले पर बात कर सकें.