मेटाडेटा की पुष्टि करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

पक्का करें कि अपलोड करने से पहले आपने DDEX फ़ाइल या स्प्रेडशीट की पुष्टि कर ली है. इस प्रक्रिया के दौरान, CSV या DDEX फ़ाइल में आने वाली सभी समस्याएं फ़्लैग हो जाएंगी. इससे, फ़ाइल अपलोड करने के दौरान आने वाली दिक्कतों को रोकने में मदद मिलती है. यह तरीका खास तौर पर, CSV या DDEX फ़ाइल को जनरेट करने वाले कस्टम कोड या किसी भी ऑटोमैटिक प्रोसेस के आउटपुट की पुष्टि करने में मददगार हो सकता है.

मेटाडेटा फ़ाइल की पुष्टि करने के लिए:

  1. YouTube Studio के बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्टेंट डिलीवरी पर जाएं. इसके बाद, पुष्टि करें और अपलोड करें बटन पर क्लिक करें.
  2. पुष्टि करने के लिए, फ़ाइलें चुनें पर क्लिक करें और फ़ाइलें चुनें. आपके पास कंप्यूटर में मौजूद फ़ाइलों पर क्लिक करके, ब्राउज़र विंडो में खींचकर छोड़ने का विकल्प भी होता है.

    फ़ाइलों की सूची में एक मान्य मेटाडेटा फ़ाइल ज़रूर शामिल करें, जो स्प्रेडशीट या DDEX फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. एक बार जोड़े जाने के बाद, मेटाडेटा फ़ाइल अपने-आप पुष्टि करना शुरू कर देगी. ऐसा होने पर, आपको गोल घूमता हुआ आइकॉन दिखेगा.
     
  3. अगर कोई गड़बड़ी है, तो लाल आइकॉन के आगे दिए गए बटन पर क्लिक करें और गड़बड़ियों की समीक्षा करें.

    ओरिजनल फ़ाइल के मेटाडेटा में बदलाव करें. काम पूरा होने पर, अपलोड करने वाले पेज पर फ़ाइल को फिर से जोड़ें. अगर फ़ाइल का नाम नहीं बदलता है, तो YouTube उस फ़ाइल के नए वर्शन का इस्तेमाल करेगा और फिर से पुष्टि करना शुरू कर देगा.
    • अगर आपकी फ़ाइल सिर्फ़ डेटा अपडेट कर रही है, यानी कि उसमें कोई भी ऑडियो या वीडियो फ़ाइलें शामिल नहीं हैं, तो पैकेज प्रोसेस करें पर क्लिक करें. इससे वह पैकेज, प्रोसेसिंग के लिए सबमिट हो जाएगा.
    • अगर आपके पैकेज में, ऑडियो या वीडियो फ़ाइलों की ज़रूरत है और आप इन्हें अपलोड करने के लिए तैयार हैं, तो इन फ़ाइलों को पैकेज में जोड़ें. इसके बाद, पुष्टि की प्रोसेस पूरी होने का इंतज़ार करें. पैकेज को प्रोसेसिंग के लिए सबमिट करने के लिए, पैकेज प्रोसेस करें पर क्लिक करें.
    • अगर किसी मेटाडेटा फ़ाइल की पुष्टि करते हुए आप उसे अपलोड न कर सकें, तो ड्राफ़्ट मिटाएं बटन पर क्लिक करें. ऐसा करके, पैकेज को खारिज किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5870186157942194250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false