उम्र के हिसाब से वीडियो खरीदना और देखना

फ़िल्में और टीवी शो खरीदना

YouTube से सामग्री खरीदने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.

YouTube पर खरीदारी के लिए खाते की पुष्टि करने की प्रक्रिया को प्रबंधित करने के बारे में ज़्यादा पढ़ें.

फ़िल्में और टीवी शो देखना

कुछ वीडियो को उम्र के हिसाब से खरीदने और देखने की रेटिंग मिलती है. यह रेटिंग वीडियो पेज पर दिखती है. YouTube की फ़िल्में और टीवी शो की कैटगरी में किसी वीडियो को मिलने वाली रेटिंग, पार्टनर रेटिंग के साथ दिए गए प्लेयर में दिखती है.

फ़िल्म और टेलिविज़न शो के लिए मान्य रेटिंग, देश के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. ये रेटिंग हमारे पार्टनर जारी करते हैं.

अगर आप यूरोपियन यूनियन (ईयू), यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), स्विट्ज़रलैंड या यूनाइटेड किंगडम में हैं, तो

ऑडियोविज़ुअल मीडिया सर्विस डायरेक्टिव (एवीएमएसडी) के मुताबिक, उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो ऐक्सेस करने के लिए, आपसे अपने जन्म की तारीख की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. एवीएमएसडी हर तरह के ऑडियोविज़ुअल मीडिया को कंट्रोल करता है. इनमें वीडियो शेयर करने वाले प्लैटफ़ॉर्म भी शामिल हैं.

मान्य आईडी या क्रेडिट कार्ड की इमेज सबमिट करने के लिए, बताया गया तरीका अपनाएं. उम्र की पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आप ऑस्ट्रेलिया में हैं, तो

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो ऐक्सेस करने के लिए, आपसे जन्म की तारीख की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. इस नए चरण की जानकारी, ऑस्ट्रेलियन ऑनलाइन सेफ़्टी (रिस्ट्रिक्टेड ऐक्सेस सिस्टम) डेक्लेरेशन से मिलती है. इस एलान के तहत, प्लैटफ़ॉर्म को यह पक्का करने के लिए, कुछ ज़रूरी कदम उठाने होंगे कि उपयोगकर्ता वयस्क हैं या नहीं. इससे वयस्क उपयोगकर्ता ऐसे वीडियो देख पाएंगे जो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए आपत्तिजनक हो सकते हैं.

मान्य ड्राइविंग लाइसेंस, उम्र की पुष्टि करने वाला कार्ड या पासपोर्ट की इमेज सबमिट करने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. उम्र की पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14565319096115960648
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false