“अगला क्या देखें” मॉड्यूल, आपके चैनल के सदस्य बन चुके दर्शकों को दिखाया जाता है. इससे आपके वीडियो में उनकी दिलचस्पी बनाए रखने में मदद मिलती है. यह सेक्शन इस लिहाज़ से बहुत कारगर है कि इससे हम दर्शकों को हमेशा ऐसे वीडियो दिखाते हैं जो उन्होंने अब तक नहीं देखे हैं.
नीचे बताया गया है कि 'अगला क्या देखें' मॉड्यूल पर वीडियो कैसे दिखता है:
- अगर इस समय आपके पास कोई लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट मौजूद है, तो यह “अगला क्या देखें” मॉड्यूल में दिखेगा.
- अगर कोई दर्शक किसी TrueView खोज विज्ञापन से आपके चैनल पर आया है, तो यह "आगे क्या देखें" मॉड्यूल में प्रमोट किया गया वीडियो दिखाएगा.
- अगर ऊपर दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प लागू नहीं होता, लेकिन दर्शक ने आपके चैनल पर वीडियो देखा, तो मॉड्यूल में अपलोड किया गया वह पहला वीडियो "मिलता-जुलता" के तौर पर होगा. यह वीडियो “मिलते-जुलते वीडियो” सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद में दिखता है. यह वीडियो प्लेयर में वीडियो के खत्म होने के बाद दिखता है.
- अगर ऊपर दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प लागू नहीं होता, तो आपके चैनल पर हाल ही में अपलोड किया गया वीडियो दिखाया जाएगा.