सूचना

फ़िलहाल, बड़ी संख्या में लोग हमारी टीमों से सहायता के लिए अनुरोध कर रहे हैं. इसलिए, ईमेल, चैट, और @TeamYouTube वाले Twitter हैंडल से मिले सवालों का जवाब देने में, हमें सामान्य से ज़्यादा समय लग सकता है.

एसएसएल की मदद से कनेक्शन को सुरक्षित बनाने की सुविधा

YouTube के पेज, क्या सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करके लोड किए जा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि दर्शक ने YouTube खाते में साइन इन किया है या नहीं. एसएसएल की मदद से कनेक्शन को सुरक्षित बनाया जाता है. दर्शक के ब्राउज़र में चेतावनी का मैसेज न आए, इसके लिए यह ज़रूरी है कि सही कनेक्शन का इस्तेमाल करके विज्ञापन, क्रिएटिव, और ट्रैकिंग एलिमेंट लोड किए जाएं:

  • HTTP:// वाले असुरक्षित वेबपेज पर विज्ञापन, क्रिएटिव, और ट्रैकिंग पिक्सल लोड करने के लिए, एचटीटीपी या एचटीटीपीएस में से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • हालांकि, HTTPS:// वाले सुरक्षित वेबपेज पर विज्ञापन, क्रिएटिव, और ट्रैकिंग पिक्सल लोड करने के लिए, सिर्फ़ एचटीटीपीएस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. साथ ही, अगर विज्ञापनों और क्रिएटिव को HTTPS:// वाले किसी सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करके लोड किया गया है, तो इनके मीडिया एसेट या ट्रैकिंग यूआरएल का अनुरोध करने के लिए भी HTTPS:// का इस्तेमाल होना चाहिए. यह ज़रूरी है कि सभी क्रिएटिव, एचटीटीपी और एचटीटीपीएस के साथ काम करें. उन्हें पेज पर लोड करने के लिए किसी खास कनेक्शन की ज़रूरत न पड़े. अगर ट्रैकिंग पिक्सल यूआरएल उपलब्ध हैं, तो ज़रूरी है कि वे एसएसएल के साथ काम करें और HTTPS:// से शुरू हों. सिर्फ़ क्लिक यूआरएल (टारगेट लैंडिंग पेज) ही विज्ञापन का एक ऐसा हिस्सा है, जो एसएसएल की शर्तें पूरी नहीं करता है. हालांकि, इसके लिए मंज़ूरी दी गई है.

ज़्यादा जानकारी

तीसरे पक्ष की ओर से दिखाए गए डिसप्ले विज्ञापन

कुछ वेंडर क्रिएटिव में अपने-आप सुधार होने की सुविधा का इस्तेमाल करके, उसमें ऐसे बदलाव करते हैं जिनसे एसएसएल की शर्तें पूरी होती हैं. इन वेंडर के लिए, आपके क्रिएटिव में थोड़ा बदलाव करके, उसे एसएसएल की शर्तों के मुताबिक बनाया जा सकता है. वेंडर और उनकी क्षमताओं की सूची यहां दी गई है.

वीएएसटी (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) ट्रैकिंग पिक्सल

inStream और inVideo जैसे वीएएसटी (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) विज्ञापनों की ट्रैकिंग के लिए, हम किसी सुरक्षित कनेक्शन की मदद से ही किसी असुरक्षित यूआरएल के लिए अनुरोध करेंगे. ऐसा करने से पहले, हमें HTTP:// को HTTPS:// से बदलना होगा. अगर आपका ट्रैकिंग वेंडर यह सुविधा नहीं दे सकता, तो ट्रैकिंग यूआरएल, एसएसएल की शर्तें पूरी करने और HTTPS:// से शुरू होने वाला होना चाहिए. वेंडर और उनकी क्षमताओं की सूची यहां दी गई है.

तीसरे पक्ष के वीएएसटी विज्ञापन

तीसरे पक्ष के सभी वीएएसटी (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) विज्ञापन, एसएसएल की शर्तों के मुताबिक होने चाहिए. वीएएसटी (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) में शामिल यूआरएल के लिए, सही कनेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • HTTP:// वाले असुरक्षित पेज पर क्रिएटिव और ट्रैकिंग पिक्सल लोड करने के लिए, एचटीटीपी या एचटीटीपीएस में से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • HTTPS:// वाले असुरक्षित पेज पर क्रिएटिव और ट्रैकिंग पिक्सल लोड करने के लिए, सिर्फ़ एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करना चाहिए. आपके वेंडर कभी-कभी, सही प्रोटोकॉल के हिसाब से विज्ञापन रिस्पॉन्स में अपने-आप बदलाव नहीं करते या HTTP:// को HTTPS:// से नहीं बदलते. ऐसा होने पर, वीएएसटी (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) वाले विज्ञापन में शामिल सभी मीडिया और ट्रैकिंग यूआरएल के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से HTTPS:// का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14272504353576677682
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false