छिपाए गए चैनल को फिर से सार्वजनिक करना

आपको कॉन्टेंट पेज पर यह मैसेज दिख सकता है, "आपके YouTube चैनल पर कॉन्टेंट मौजूद है, लेकिन उसे दिखाने से रोक दिया गया है." इसका मतलब यह है कि आपका चैनल छिपा हुआ है. साथ ही, आपके वीडियो और अन्य कॉन्टेंट को फ़िलहाल कोई और नहीं देख सकता.

आपका चैनल शायद इसलिए छिपा हुआ है, क्योंकि आपने Google खाते की सेटिंग में अपना चैनल छिपाएं का विकल्प चुना होगा.

हालांकि, ऐसा होने पर भी अपने चैनल के वीडियो देखे जा सकते हैं, उन्हें पसंद किया जा सकता है, और किसी चैनल की सदस्यता ली जा सकती है. ये सभी गतिविधियां पूरी तरह से निजी रहेंगी. अगर आपको लगता है कि दूसरे लोग आपका वीडियो देख सकें या आपको अन्य दूसरी सुविधाओं का इस्तेमाल करना है, तो चैनल को सार्वजनिक करना होगा.

चैनल को सार्वजनिक करने और कॉन्टेंट दिखाने का तरीका

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. चैनल बनाएं पर जाएं और फ़ॉर्म भरें. ऐसा करने से आपका YouTube चैनल पहले जैसा हो जाएगा.
    • फ़ॉर्म में, "कारोबार का या किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल करने के लिए, यहां क्लिक करें" पर क्लिक न करें. इस पर क्लिक होने से, आपका छिपा हुआ चैनल सार्वजनिक होने के बजाय, एक नया चैनल बन जाएगा.
  3. अपने सार्वजनिक चैनल को फिर से बनाने के बाद, 'वीडियो पेज' पर दर्शकों को अपने वीडियो और प्लेलिस्ट दिखाई जा सकती हैं.

अगर आपके पास ब्रैंड खाता है, तो

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग  पर टैप करें.
  4. खाता उसके बाद अपने चैनल (चैनलों) को जोड़ें या मैनेज करें पर टैप करें.
  5. छिपे हुए चैनल को चुनें.
  6. चैनल बनाने के लिए पूछे जाने पर, ठीक है पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9784499419465598572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false