छिपाए गए चैनल को फिर से सार्वजनिक करना

आपको कॉन्टेंट पेज पर यह मैसेज दिख सकता है, "आपके YouTube चैनल पर कॉन्टेंट मौजूद है, लेकिन उसे दिखाने से रोक दिया गया है." इसका मतलब यह है कि आपका चैनल छिपा हुआ है. साथ ही, आपके वीडियो और अन्य कॉन्टेंट को फ़िलहाल कोई और नहीं देख सकता.

आपका चैनल शायद इसलिए छिपा हुआ है, क्योंकि आपने Google खाते की सेटिंग में अपना चैनल छिपाएं विकल्प को चुना था.

हालांकि, ऐसा होने पर भी अपने चैनल के वीडियो देखे जा सकते हैं, उन्हें पसंद किया जा सकता है, और किसी चैनल की सदस्यता ली जा सकती है. ये सभी गतिविधियां पूरी तरह से निजी रहेंगी. अगर आपको अपना कॉन्टेंट दूसरों के लिए उपलब्ध कराना है या अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करना है, तो चैनल को सार्वजनिक करना होगा.

चैनल को सार्वजनिक करने का तरीका

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. चैनल बनाएं पर जाएं और फ़ॉर्म भरें. ऐसा करने से आपका YouTube चैनल पहले जैसा हो जाएगा.
    • फ़ॉर्म में, "कारोबार का या किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल करने के लिए, यहां क्लिक करें" पर क्लिक न करें. इस पर क्लिक करने से, आपका छिपा हुआ चैनल सार्वजनिक होने के बजाय, एक नया चैनल बन जाएगा.
ध्यान दें:
  • अपने छिपाए गए चैनल को फिर से सार्वजनिक करने के बाद, दर्शकों को वीडियो पेज पर अपने वीडियो और प्लेलिस्ट दिखाई जा सकती हैं.
  • चैनल छिपाने पर, ऐसा हो सकता है कि वीडियो पर मिले व्यू की सटीक संख्या न दिखे. चैनल को फिर से सार्वजनिक करने के बाद, उसके वीडियो पर मिले व्यू की सटीक संख्या दिखने में एक हफ़्ता लग सकता है.

अगर आपके पास कोई ब्रैंड खाता है, तो

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. खाता इसके बाद चैनल (चैनलों) को जोड़ें या मैनेज करें पर टैप करें.
  5. छिपे हुए चैनल को चुनें.
  6. चैनल बनाने के लिए पूछे जाने पर, ठीक है पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10534458948379434334
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false