YouTube पर अपने वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाना

अगर आपका कोई वीडियो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं है, तो उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है. यह पाबंदी YouTube की समीक्षा की वजह से नहीं लगती, बल्कि वीडियो अपलोड करने वाला इसे खुद लगाता है.

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाला वीडियो देखने के लिए ज़रूरी है कि दर्शकों ने साइन इन किया हुआ हो और उनकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा हो. YouTube के कुछ सेक्शन में ऐसे वीडियो नहीं दिखाए जाते. ऐसा हो सकता है कि उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो पर कोई विज्ञापन न दिखाया जाए या कम विज्ञापन दिखाए जाएं.

किसी वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाते समय, देखें कि वीडियो में ये चीज़ें दिखाई गई हैं या नहीं:

  • हिंसा
  • विचलित कर देने वाली तस्वीरें
  • नग्नता
  • सेक्शुअल ऐक्ट के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट
  • खतरनाक गतिविधियों को दिखाने वाला कॉन्टेंट

उम्र की पाबंदी वाले वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

आपने भले ही वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा दी हो, फिर भी ऐसे वीडियो पर YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश लागू होंगे. अगर YouTube तय करता है कि किसी वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जानी चाहिए, तो उस वीडियो पर हमेशा के लिए उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा दी जाएगी. यह पाबंदी तब भी लगाई जाती है, जब आपने खुद से वीडियो पर पाबंदी लगाई हो.

अगर वीडियो को विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है, तो उस पर इस तरह की उम्र से जुड़ी पाबंदी न लगाएं. पाबंदी लगाने से इस वीडियो या इसके किसी हिस्से का इस्तेमाल करने वाले विज्ञापन हमेशा के लिए अस्वीकार हो जाएंगे.

किसी वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने का तरीका

वीडियो अपलोड करते समय उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं  उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. अपने वीडियो का ब्यौरा डालें और तय करें कि यह किस तरह के दर्शकों के लिए है.
  4. उम्र से जुड़ी पाबंदी (बेहतर सेटिंग)  उसके बाद हां, मेरा वीडियो 18 साल से ज़्यादा उम्र के दर्शकों को ही दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. अपलोड की प्रोसेस पूरी करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

अपलोड किए गए वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाना

  1. वीडियो पेज पर जाएं.
  2. जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके बगल में बने बॉक्स पर क्लिक करें.
  3. 'बदलाव करें'  उसके बाद ऑडियंस उसके बाद उम्र से जुड़ी पाबंदी (बेहतर सेटिंग) पर क्लिक करें.
  4. हां, मेरा वीडियो 18 साल से ज़्यादा उम्र के दर्शकों को ही दिखाएं को चुनें. 

लाइव स्ट्रीम पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं   उसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें. 
  3. अपनी लाइव स्ट्रीम की पूरी जानकारी डालें और तय करें कि यह किस तरह के दर्शकों के लिए है. 
  4. उम्र से जुड़ी पाबंदी (बेहतर सेटिंग)  उसके बाद हां, मेरा वीडियो 18 साल से ज़्यादा उम्र के दर्शकों को ही दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. लाइव स्ट्रीम की प्रोसेस पूरी करने के लिए दिए गए निर्देशों को अपनाएं.

यह देखना कि किन वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी है

  1. वीडियो पेज पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, फ़िल्टर करें  उसके बाद उम्र से जुड़ी पाबंदी उसके बाद 18 साल से ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए उसके बाद लागू करें पर क्लिक करें. दिखाए जाने वाले वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15743482438041500793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false