जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे वीडियो से हटाना

अगर आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा किया गया है, तो कुछ जगहों पर वीडियो को दिखाए जाने से रोका जा सकता है. इसके अलावा, उससे कमाई करने पर भी रोक लगाई जा सकती है. इस दावे और इससे जुड़ी पाबंदियों को हटाने के लिए, दावे वाले कॉन्टेंट में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए, आपको कोई नया वीडियो अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है.

इनमें से कोई भी विकल्प चुनने पर, Content ID वाला दावा अपने-आप हट जाएगा:

  • सेगमेंट की काट-छांट करना: आपके पास, वीडियो के उस सेगमेंट को हटाने का विकल्प होता है जिस पर दावा किया गया है. जिन वीडियो को Studio के एडिटर टूल का इस्तेमाल करके धुंधला किया गया है उन्हें ट्रिम नहीं किया जा सकता.
  • गाना बदलना: अगर आपके वीडियो में शामिल ऑडियो पर दावा किया गया है, तो उस ऑडियो की जगह, YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से कोई दूसरा ऑडियो इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • गाना म्यूट करना: अगर आपके वीडियो में शामिल गाने या ऑडियो पर दावा किया गया है, तो उसे म्यूट किया जा सकता है. आपके पास वीडियो के पूरे ऑडियो या सिर्फ़ गाने को म्यूट करने का विकल्प होता है.

YouTube Studio में, जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसमें काट-छांट करना, उसे बदलना या म्यूट करना

जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे वीडियो से हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट  को चुनें.
  3. फ़िल्टर बार उसके बाद कॉपीराइट पर क्लिक करें.
  4. उस वीडियो को ढूंढें जिसके बारे में आपको जानकारी चाहिए.
  5. पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
  6. जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  7. इस वीडियो में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की पहचान की गई सेक्शन में जाकर देखें कि किस वीडियो पर दावा किया गया है. इसके बाद, कार्रवाइयां चुनें उसके बाद सेगमेंट की काट-छांट करें, गाना बदलें या गाना म्यूट करें पर क्लिक करें.

 सेगमेंट की काट-छांट करना

इस विकल्प की मदद से, वीडियो के उस सेगमेंट को हटाया जा सकता है जिस पर Content ID वाला दावा आया है.
  1. (ज़रूरी नहीं) वीडियो के जिस हिस्से को हटाना है उसके शुरू और खत्म होने के समय को बदल दें.
    • ध्यान रखें कि अगर इसके बाद भी वीडियो में उस कॉन्टेंट का कुछ हिस्सा मौजूद रहता है जिस पर दावा किया गया है, तो वह दावा नहीं हटेगा.
    • जिन वीडियो को Studio के एडिटर टूल का इस्तेमाल करके धुंधला किया गया है उन्हें ट्रिम नहीं किया जा सकता.
  2. जारी रखें उसके बाद काट-छांट करें पर क्लिक करें.
जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे वीडियो से हटाने के बाद, आपके वीडियो से Content ID वाला दावा हटा दिया जाएगा.

 गाना बदलना (सिर्फ़ ऑडियो पर किए गए दावों के लिए)

इस विकल्प की मदद से, दावा किए गए ऑडियो की जगह, YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से कोई दूसरा ऑडियो इस्तेमाल किया जा सकता है.
  1.  नया ऑडियो ट्रैक ढूंढने के लिए, खोज फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. ऑडियो ट्रैक सुनने के लिए, चलाएं पर क्लिक करें.
  2. पसंद का गाना मिलने पर, जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपने जो गाना चुना है वह एडिटर के नीले बॉक्स में दिखने लगेगा.
    • बॉक्स पर क्लिक करें और उसे खींचकर वहां छोड़ें जहां से आपको गाना शुरू करना है. ध्यान रखें कि दावा किए गए ऑडियो का कुछ हिस्सा अगर आपके वीडियो में मौजूद रहता है, तो दावा नहीं हटाया जाएगा.
    • गाना कितनी देर तक चलेगा, यह तय करने के लिए बॉक्स के किनारों को खींचें और छोड़ें.
    • वीडियो में गाने को बेहतर तरीके से सेट करने लिए, ज़ूम के विकल्पों ज़ूम करें का इस्तेमाल करें.
  3. ज़्यादा गाने भी जोड़े जा सकते हैं.
  4. सेव करें उसके बाद बदलें पर क्लिक करें.

जिस ऑडियो पर दावा किया गया है उसे पूरी तरह बदलने पर, वीडियो से Content ID वाला दावा हटा दिया जाएगा.

 गाना म्यूट करना (सिर्फ़ ऑडियो पर किए गए दावों के लिए)

इस विकल्प की मदद से, वीडियो में मौजूद उस ऑडियो को म्यूट किया जा सकता है जिस पर दावा किया गया है. आपके पास वीडियो के पूरे ऑडियो या सिर्फ़ गाने को म्यूट करने का विकल्प होता है.
  1. म्यूट करने का तरीका चुनें:
    • गाना चलने पर वीडियो में मौजूद सभी आवाज़ें म्यूट करना
      • ऐसा करके, वीडियो के उस हिस्से की सभी आवाज़ें म्यूट की जा सकती हैं जिसके ऑडियो पर दावा किया गया है.
      • आम तौर पर, यह तरीका ज़्यादा तेज़ काम करता है और इससे दावा अपने-आप हट सकता है.
    • सिर्फ़ गाने को म्यूट करना (बीटा वर्शन के लिए)
      • इसकी मदद से, सिर्फ़ उस गाने को म्यूट किया जा सकता है जिस पर दावा किया गया है. इससे, डायलॉग या साउंड इफ़ेक्ट जैसे दूसरे ऑडियो म्यूट नहीं होंगे.
      • आम तौर पर, इस तरह का बदलाव करने में काफ़ी समय लगता है. अगर गाना हटाना मुश्किल हो, तो शायद यह विकल्प काम न करे.
  2. जिस ऑडियो को म्यूट करना है उसके शुरू और खत्म होने का समय भी बदला जा सकता है.
    • ध्यान रखें कि जिस ऑडियो पर दावा किया गया है उसका कुछ हिस्सा अगर आपके वीडियो में मौजूद रहता है, तो दावा नहीं हटाया जाएगा.
  3. वीडियो प्लेयर में, इस बदलाव की झलक देखें.
  4. जारी रखें उसके बाद म्यूट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव लागू होना शुरू हो जाएगा.

जिस ऑडियो पर दावा किया गया है उसे पूरी तरह म्यूट कर देने पर, वीडियो से Content ID वाला दावा हटा दिया जाएगा.

ध्यान रखें:
  • बदलाव किए जाने के बाद, हर बदलाव के लागू होने में लगने वाला समय अलग-अलग हो सकता है.
  • वीडियो प्रोसेस होने के दौरान, दूसरे बदलाव नहीं किए जा सकते. हालांकि, विंडो को बंद किया जा सकता है. प्रोसेस पूरी होने तक, वीडियो अपनी मौजूदा स्थिति (वीडियो में बदलाव होने से पहले) में ही रहेगा.
  • अगर आपका वीडियो छह घंटे से लंबा है, तो उसमें किए गए बदलावों को सेव नहीं किया जा सकता.
  • अगर आपका चैनल YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा नहीं है और आपके वीडियो को 1,00,000 से ज़्यादा व्यू मिले हैं, तो वीडियो में किए गए बदलावों को सेव नहीं किया जा सकेगा.
सलाह: प्रोसेस पूरी होने के बाद, पेज को फिर से लोड करके देखें कि आपके किए गए बदलाव दिख रहे हैं या नहीं. साथ ही, यह भी देखें कि दावा हटा है या नहीं.

YouTube Studio ऐप्लिकेशन पर जाकर, जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे म्यूट करना

वीडियो में जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे म्यूट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिस पर कॉपीराइट की पाबंदी लगी है. इसके बाद, पाबंदी पर टैप करें.
  4. सबसे नीचे मौजूद पैनल में, समस्याओं की समीक्षा करें पर टैप करें.
  5. जिस सेगमेंट पर दावा किया गया है उस पर टैप करें.
  6. सेगमेंट को म्यूट करें पर टैप करें.

बदलावों को खारिज करना

वीडियो में किए गए बदलावों को खारिज करके ओरिजनल वीडियो पर वापस जाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट  को चुनें.
  3. आपको जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, वीडियो एडिटर  पर क्लिक करें.
  5. वीडियो में किए गए किसी भी बदलाव को हटाने के लिए, विकल्प ज़्यादाउसके बाद ओरिजनल वीडियो पर वापस जाएं  को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
397206328624108098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false