कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी बुनियादी बातें

यह लेख, कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में है. अगर आपको कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में जानकारी चाहिए, तो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी बुनियादी बातें बताने वाले लेख पर जाएं. कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक इनसे अलग हैं.

अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो इसका मतलब है कि कॉपीराइट के मालिक ने कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का कानूनी अनुरोध सबमिट किया है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि आपने उसकी अनुमति के बिना कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है. जब हमें कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध मिलता है, तो हम उसकी समीक्षा करते हैं. अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है, तो हमें कॉपीराइट कानून के तहत YouTube से आपका वीडियो हटाना होगा.

किसी वीडियो पर, एक बार में कॉपीराइट उल्लंघन की एक ही स्ट्राइक भेजी जा सकती है. ध्यान रखें कि कॉपीराइट उल्लंघन के अलावा, दूसरी वजहों से भी YouTube से वीडियो हटाए जा सकते हैं. हालांकि, Content ID वाले दावों की वजह से स्ट्राइक नहीं भेजी जाती है.

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं.

कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक का असर

हम सभी से गलतियां होती हैं. अगर आपके चैनल को कॉपीराइट उल्लंघन की पहली स्ट्राइक मिलती है, तो आपको Copyright School प्रोग्राम पूरा करना होगा. Copyright School प्रोग्राम, क्रिएटर्स को कॉपीराइट के सिद्धांतों को समझने और YouTube पर उन्हें लागू करने के तरीके जानने में मदद करता है. Copyright School प्रोग्राम में, कई विकल्प वाले चार सवाल होते हैं. कॉपीराइट की हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, यह वीडियो देखें.

सलाह: कॉपीराइट की हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, यह वीडियो देखें.

अगर कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से आपके चैनल पर की जा रही लाइव स्ट्रीम हटाई जाती है, तो आपके चैनल पर पाबंदी लगा दी जाएगी. इसके बाद, आपको सात दिन तक लाइव स्ट्रीम करने की अनुमति नहीं होगी.

आपके चैनल को कॉपीराइट उल्लंघन की तीन स्ट्राइक मिलने पर ये कार्रवाइयां की जाएंगी:

  • आपका खाता और उससे जुड़े चैनल बंद किए जा सकते हैं.
  • आपके खाते से अपलोड किए गए सभी वीडियो हटा दिए जाएंगे.
  • आपको नए चैनल बनाने की अनुमति नहीं होगी.
मोहलत की अवधि
अगर आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल है, तो आपको सात दिन की मोहलत दी जाती है. चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की तीन स्ट्राइक मिलने के बाद, आपको इसे सुलझाने के लिए सात दिन की मोहलत दी जाती है. इसके बाद, आपका चैनल हटा दिया जाता है. इस अवधि के दौरान, आपके चैनल के ख़िलाफ़ की गई कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक खत्म नहीं होंगी और नए वीडियो अपलोड नहीं किए जा सकेंगे. आपका चैनल लाइव रहेगा और आपके पास इसका ऐक्सेस रहेगा, ताकि आप अपने चैनल के ख़िलाफ़ की गई स्ट्राइक को सुलझाने के तरीके ढूंढ सकें.

अगर कानूनी विरोध सबमिट करने से आपके चैनल पर मौजूदा स्ट्राइक की संख्या तीन से कम हो जाती है और उन कानूनी विरोधों को दावेदार को भेज दिया जाता है, तो कानूनी विरोध का नतीजा आने तक, आपके चैनल को हटाने की प्रोसेस पर रोक लगा दी जाएगी. साथ ही, ऐसा करके फिर से वीडियो अपलोड किए जा सकेंगे. अगर कानूनी विरोध का फ़ैसला आपके हक में आता है या स्ट्राइक वापस ले ली जाती हैं, तो आपका चैनल नहीं हटाया जाएगा.
अपने चैनल के ख़िलाफ़ मिली स्ट्राइक के बारे में जानना
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. फ़िल्टर बार उसके बाद कॉपीराइट पर क्लिक करें.
  4. पाबंदियां कॉलम में, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
  5. जानकारी देखें पर क्लिक करें.
कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक का हल निकालना

कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक इन तीन तरीकों से हटाई जा सकती है:

  1. स्ट्राइक की अवधि खत्म होने का इंतज़ार करना: कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक 90 दिनों बाद खत्म हो जाती हैं. अगर आपके चैनल पर पहली बार कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई है, तो आपको Copyright School प्रोग्राम पूरा करना होगा.
  2. दावा वापस कराना: उस व्यक्ति से संपर्क करें जिसने आपके वीडियो पर दावा किया है और उसे कॉपीराइट उल्लंघन का दावा वापस लेने के लिए कहें.
  3. कानूनी विरोध सबमिट करना: अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो गलती से हटाया गया है या वह फ़ेयर यूज़ के दायरे में आता है, तो कानूनी विरोध सबमिट करें.
अपने खाते को फ़िशिंग के हमलों से सुरक्षित रखें. YouTube, कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक की सूचनाएं सिर्फ़ no-reply@youtube.com से भेजता है. अपने खाते को सुरक्षित रखने और ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़्यादा जानने के लिए वीडियो देखें

कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में बुनियादी बातें जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.

Copyright in YouTube Studio: Addressing Copyright Claims with New Tools, Filters and More

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17739732741501152311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false