कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करना

अगर YouTube पर, कॉपीराइट से सुरक्षित किया गया आपका कोई कॉन्टेंट, आपकी अनुमति के बिना पोस्ट किया गया है, तो कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर उस कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करना, एक कानूनी प्रक्रिया है.

वीडियो हटाने का अनुरोध करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने की प्रोसेस देखें. इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि वीडियो हटाने का अनुरोध करने के बाद क्या होता है.

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने से पहले ध्यान देने वाली बातें

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • अगर आपको जल्दी और आसानी से, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करना है, तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करके हमारा वेबफ़ॉर्म भरें. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध ईमेल, फ़ैक्स, और मेल से भी किए जा सकते हैं.
  • वीडियो हटाने का अनुरोध, कॉपीराइट का मालिक या वह एजेंट कर सकता है जिसके पास मालिक की तरफ़ से कार्रवाई करने का अधिकार हो.
  • कॉपीराइट के अपवाद: यह देख लें कि कॉन्टेंट पर फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग या कॉपीराइट का कोई दूसरा अपवाद तो लागू नहीं होता. हम आपसे इस बारे में सवाल पूछ सकते हैं. अगर आपने इसका सही जवाब नहीं दिया या कॉन्टेंट पर कोई कॉपीराइट अपवाद लागू होता है, तो वीडियो को हटाने का अनुरोध करने के बावजूद उसे नहीं हटाया जाएगा.
  • निजी जानकारी: कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करते समय, यह पक्का कर लें कि आपको इस बात की पूरी जानकारी हो कि आपकी संपर्क जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
  • वीडियो हटाने के अनुरोध शेड्यूल करना: वीडियो हटाने के अनुरोध को शेड्यूल करें. ऐसा करने के सात दिनों बाद, आपके अनुरोध पर कार्रवाई होती है. कॉन्टेंट अपलोड करने वाले व्यक्ति के पास उसे हटाने के लिए सात दिन होते हैं. इसके बाद ही, उसके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है.

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करना

हमारे वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल, वीडियो के अलावा किसी अन्य तरह के कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करने के लिए नहीं किया जा सकता. जैसे, चैनल के बैनर की इमेज. वीडियो के अलावा किसी दूसरे कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करने का तरीका जानें.

वेबफ़ॉर्म पर जाने के लिए इस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करें:

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करें

सीधे YouTube Studio से भी वेबफ़ॉर्म को ऐक्सेस किया जा सकता है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, कॉपीराइट  को चुनें.
  3. वीडियो हटाने का नया अनुरोध पर क्लिक करें.

वीडियो हटाने के अनुरोधों को मैनेज करना

YouTube पर, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए कॉन्टेंट हटाने के अपने अनुरोध देखने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, कॉपीराइट  पर क्लिक करें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध पर क्लिक करें.

अगर आपके पास कॉपीराइट से सुरक्षित किया गया कई तरह का कॉन्टेंट मैनेज करने की ज़िम्मेदारी है और आपको अक्सर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध करने पड़ते हैं, तो हो सकता है कि आपको कॉपीराइट मैनेजमेंट के हमारे ऐडवांस टूल इस्तेमाल करने का भी विकल्प मिले. YouTube के कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो दोबारा अपलोड किए जाने से रोकना

वेबफ़ॉर्म में जाकर, उन वीडियो की कॉपी को YouTube पर फिर से अपलोड करने से रोकने वाला विकल्प चुनें जिनसे जुड़ी शिकायत की जा रही है. अगर इस विकल्प को चुना जाता है, तो आपका ईमेल पता और काॅपीराइट के मालिक का नाम, उस व्यक्ति के साथ शेयर किया जा सकता है जिसके वीडियो को दोबारा अपलोड करने से रोका जाएगा. हटाए गए वीडियो दोबारा अपलोड किए जाने से रोकने के बारे में ज़्यादा जानें.

गलत दावे न करें. वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए बने वेबफ़ॉर्म का गलत इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, गलत जानकारी देकर किसी वीडियो को हटाने का अनुरोध न करें. ऐसा करने पर, आपके खाते को निलंबित किया जा सकता है या आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2904947480881649054
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false