हम यह समझते हैं कि माता-पिता के मन में कभी-कभी, अपने किशोर बच्चे की ऑनलाइन गतिविधियों और सेहत के बारे में सवाल होते हैं. YouTube पर किशोरों को बेहतर अनुभव मिल सके, इसके लिए हम कई टूल और संसाधन उपलब्ध कराते हैं.
माता-पिता के लिए संसाधन
माता-पिता और परिवारों की मदद करने के लिए, हमने Common Sense Networks के साथ मिलकर किशोरों के लिए कॉन्टेंट बनाने से जुड़ी फ़ैमिली गाइड बनाया है. यह Common Sense Media की सहयोगी कंपनी है.
तुरंत सलाह और सुझाव पाने के लिए, ये अभिभावकों के लिए सलाह देखें या हमारी फ़ैमिली गाइड में दिए गए ये वीडियो देखें:
- फ़ैमिली गाइड: सुरक्षा
- फ़ैमिली गाइड: साथी बनें
- फ़ैमिली गाइड: ज़िम्मेदारी के साथ डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें
- फ़ैमिली गाइड: सेहत का ध्यान
अपने किशोर बच्चे को इन संसाधनों के बारे में बताएं, ताकि वह इनका इस्तेमाल शुरू कर सके:
- हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को पढ़ें. इनमें बताया गया है कि YouTube पर किस तरह के कॉन्टेंट और गतिविधियों की अनुमति है
- किशोरों के लिए सलाह
किशोरों के लिए उम्र से जुड़ी शर्तें
YouTube में साइन इन करने के लिए, आपके किशोर बच्चे के पास ऐसा Google खाता होना चाहिए जो आपके देश या इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र से जुड़ी शर्तें पूरी करता हो.
निजता और सुरक्षा से जुड़े टूल
- आपत्तिजनक कॉन्टेंट: अगर आपको या आपके किशोर बच्चे को कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो आपत्तिजनक लगता है या हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर सकता है, तो उस वीडियो की शिकायत करें.
- निजता: अगर आपको लगता है कि आपके किशोर बच्चे की निजता का उल्लंघन हुआ है, तो हमारी निजता नीति के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, निजता से जुड़ी शिकायत दर्ज करने का तरीका भी जानें.
- उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी देना:
- अगर कोई व्यक्ति YouTube पर आपके किशोर बच्चे का उत्पीड़न कर रहा है, तो बच्चे से उस व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए कहें.
- अगर इसके बाद भी उत्पीड़न जारी रहता है, तो इसे रोकने के बारे में जानने के लिए उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी देने के ख़िलाफ़ बनी नीतियां पढ़ें.
- आप या आपके किशोर बच्चे के पास वीडियो, चैनलों/प्रोफ़ाइलों या टिप्पणियों के ज़रिए होने वाले उत्पीड़न की शिकायत करने का विकल्प है.
- पाबंदी मोड: अपने किशोर बच्चे के डिवाइस पर इस सेटिंग को चालू करने से, YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट नहीं दिखता जो शायद वयस्कों के लिए हो. पाबंदी मोड के बारे में ज़्यादा जानें.
- चैनल पर की गई टिप्पणियों को मॉडरेट करना: आपका किशोर बच्चा अपने चैनल पर की गई टिप्पणियों को हटा सकता है या उन्हें चैनल पर दिखने से पहले मॉडरेट कर सकता है. चैनल पर की गई टिप्पणियों को मॉडरेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल
ज़्यादा सुरक्षा के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा सेट अप करके उसे अपने किशोर बच्चे के खाते से लिंक किया जा सकता है. खाते लिंक होने पर, आपको YouTube पर की गई अपने किशोर बच्चे की गतिविधि के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. इस जानकारी से आपको सीखने के कई मौके मिल सकते हैं. साथ ही, YouTube पर सुरक्षित तरीके से कॉन्टेंट बनाने के बारे में आपकी अपने माता-पिता के साथ बातचीत भी शुरू हो सकती है. किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल रखना
- थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने के रिमाइंडर: यह सुविधा, किशोरों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे उन्हें YouTube वीडियो या शॉर्ट वीडियो ब्राउज़ करने या देखने के दौरान थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने का रिमाइंडर मिलता है.
- बेडटाइम रिमाइंडर: यह सुविधा, किशोरों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे उन्हें तय किए गए समय पर, YouTube वीडियो बंद करके सोने का रिमाइंडर मिलता है.
- अपने-आप वीडियो चलने की सुविधा बंद है: यह सुविधा किशोरों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है. इस सुविधा के बंद होने पर, आपके किशोर बच्चे के लिए वीडियो लगातार नहीं चलेंगे. उसे वह अगला वीडियो खुद चुनना होगा जिसे वह देखना चाहता है.
- वीडियो के सुझावों के लिए सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं: YouTube पर वीडियो के सुझावों के लिए सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं मौजूद हैं. इनकी मदद से, YouTube किशोरों के लिए ज़्यादा ज़िम्मेदारी के साथ वीडियो के सुझाव देता है. यह सिस्टम, ऐसे कॉन्टेंट के सुझावों को अपने-आप कम कर देता है जिससे किशोरों की छवि या उनके व्यवहार पर बुरा असर पड़ सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम किशोरों की खास ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कॉन्टेंट के सुझाव कैसे देते हैं.