YouTube इस्तेमाल करने वाले किशोरों के माता-पिता के लिए सलाह और संसाधन

हम यह समझते हैं कि माता-पिता के मन में कभी-कभी, अपने किशोर बच्चे की ऑनलाइन गतिविधियों और सेहत के बारे में सवाल होते हैं. YouTube पर किशोरों को बेहतर अनुभव मिल सके, इसके लिए हम कई टूल और संसाधन उपलब्ध कराते हैं.

माता-पिता के लिए संसाधन

माता-पिता और परिवारों की मदद करने के लिए, हमने Common Sense Networks के साथ मिलकर किशोरों के लिए कॉन्टेंट बनाने से जुड़ी फ़ैमिली गाइड बनाया है. यह Common Sense Media की सहयोगी कंपनी है.

तुरंत सलाह और सुझाव पाने के लिए, ये अभिभावकों के लिए सलाह देखें या हमारी फ़ैमिली गाइड में दिए गए ये वीडियो देखें:

अपने किशोर बच्चे को इन संसाधनों के बारे में बताएं, ताकि वह इनका इस्तेमाल शुरू कर सके:

किशोरों के लिए उम्र से जुड़ी शर्तें

YouTube में साइन इन करने के लिए, आपके किशोर बच्चे के पास ऐसा Google खाता होना चाहिए जो आपके देश या इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र से जुड़ी शर्तें पूरी करता हो.

अगर आपके बच्चे की उम्र तय की गई उम्र से कम है, तो YouTube For Families के हमारे सहायता केंद्र पर जाकर, इस बारे में ज़्यादा जानें कि उसके लिए कौन-कौनसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

निजता और सुरक्षा से जुड़े टूल

माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल

ज़्यादा सुरक्षा के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा सेट अप करके उसे अपने किशोर बच्चे के खाते से लिंक किया जा सकता है. खाते लिंक होने पर, आपको YouTube पर की गई अपने किशोर बच्चे की गतिविधि के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. इस जानकारी से आपको सीखने के कई मौके मिल सकते हैं. साथ ही, YouTube पर सुरक्षित तरीके से कॉन्टेंट बनाने के बारे में आपकी अपने माता-पिता के साथ बातचीत भी शुरू हो सकती है. किशोरों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल रखना

  • थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने के रिमाइंडर: यह सुविधा, किशोरों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे उन्हें YouTube वीडियो या शॉर्ट वीडियो ब्राउज़ करने या देखने के दौरान थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने का रिमाइंडर मिलता है.
  • बेडटाइम रिमाइंडर: यह सुविधा, किशोरों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे उन्हें तय किए गए समय पर, YouTube वीडियो बंद करके सोने का रिमाइंडर मिलता है.
  • अपने-आप वीडियो चलने की सुविधा बंद है: यह सुविधा किशोरों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है. इस सुविधा के बंद होने पर, आपके किशोर बच्चे के लिए वीडियो लगातार नहीं चलेंगे. उसे वह अगला वीडियो खुद चुनना होगा जिसे वह देखना चाहता है.
  • वीडियो के सुझावों के लिए सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं: YouTube पर वीडियो के सुझावों के लिए सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं मौजूद हैं. इनकी मदद से, YouTube किशोरों के लिए ज़्यादा ज़िम्मेदारी के साथ वीडियो के सुझाव देता है. यह सिस्टम, ऐसे कॉन्टेंट के सुझावों को अपने-आप कम कर देता है जिससे किशोरों की छवि या उनके व्यवहार पर बुरा असर पड़ सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम किशोरों की खास ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कॉन्टेंट के सुझाव कैसे देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2159134139613464665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false