Content ID कैसे काम करता है

कॉपीराइट के कुछ मालिक, YouTube पर अपने कॉपीराइट वाले वीडियो को आसानी से पहचानने और उसे मैनेज करने के लिए, Content ID सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. यह ऐसा सिस्टम है जो YouTube पर मौजूद कॉपीराइट वाले वीडियो की अपने-आप पहचान कर लेता है.

Content ID क्या करता है?

Content ID, कॉपीराइट के मालिकों की सबमिट की गई ऑडियो और विज़ुअल फ़ाइलों का डेटाबेस इस्तेमाल करता है. इसकी मदद से, यह उस कॉन्टेंट की पहचान करता है जो कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट से मिलता-जुलता है. जब कोई वीडियो YouTube पर अपलोड किया जाता है, तब Content ID उसे अपने-आप स्कैन कर लेता है.

अगर Content ID को उस वीडियो से मिलता-जुलता कोई वीडियो मिलता है, तो अपलोड किए जा रहे वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जाता है. कॉपीराइट के मालिक की Content ID सेटिंग के हिसाब से, Content ID वाले दावों पर इनमें से कोई भी कार्रवाई की जा सकती है:

  • वीडियो को देखे जाने पर रोक लगाना
  • वीडियो पर विज्ञापन चलाकर कमाई करना. ऐसा करने पर कभी-कभी, वीडियो अपलोड करने वाले के साथ वीडियो से मिला रेवेन्यू शेयर भी किया जाता है
  • वीडियो के दर्शकों की संख्या से जुड़े आंकड़ों को ट्रैक करना

ध्यान रखें कि इनमें से कोई भी कार्रवाई, हर देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग हाे सकती है. उदाहरण के लिए, किसी वीडियो से एक देश या इलाके में कमाई की जा सकती है, जबकि किसी दूसरे देश या इलाके में उस पर रोक लगाई जा सकती है या उसे ट्रैक किया जा सकता है.

Content ID का इस्तेमाल कौन करता है?

Content ID की सुविधा, कॉपीराइट के ऐसे मालिकों के लिए उपलब्ध है जो खास शर्तें पूरी करते हैं. इसका ऐक्सेस पाने के लिए यह ज़रूरी है कि अक्सर जिन वीडियो को YouTube पर अपलोड किया जाता है उनके ज़्यादातर हिस्से का अधिकार, सिर्फ़ कॉपीराइट के मालिकों के पास हो.

YouTube ने, Content ID का इस्तेमाल करने के बारे में साफ़ तौर पर दिशा-निर्देश तय किए हैं. Content ID के इस्तेमाल और इससे जुड़े विवादों की लगातार निगरानी की जाती है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि इन दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

बार-बार Content ID के गलत दावे करने वाले कॉपीराइट मालिकों के लिए, Content ID का ऐक्सेस बंद किया जा सकता है. साथ ही, YouTube के साथ उनकी साझेदारी खत्म की जा सकती है.

अगर आपके पास कॉपीराइट का मालिकाना हक है और आपको लगता है कि आपका कॉन्टेंट, Content ID की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो यह फ़ॉर्म भरें. इससे हमें, कॉपीराइट को मैनेज करने से जुड़ी आपकी ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल पाएगी.

मिलते-जुलते विषय

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16009511055348265736
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false