ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल बनाने के बारे में सलाह

ट्रांसस्क्रिप्ट, कैप्शन बनाने का एक आसान तरीका है. इसमें वीडियो में कही गई बातें टेक्स्ट के तौर पर उपलब्ध होती हैं. इसमें वीडियो चैप्टर भी हो सकते हैं. आपके पास सीधे अपने वीडियो में ट्रांसस्क्रिप्ट डालने का विकल्प होता है. इसके अलावा, ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल बनाने के लिए यहां दिया गया तरीका भी अपनाया जा सकता है.

ट्रांसक्रिप्ट बेहतर तरीके से तब काम करता है, जब वीडियो की अवधि एक घंटे से कम हो और उसकी आवाज़ की क्वालिटी अच्छी हो. साथ ही, उसमें कही गई बातें साफ़-साफ़ सुनाई दे रही हों. ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल उसी भाषा में होनी चाहिए जिस भाषा में वीडियो के डायलॉग हैं. अपनी ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल बनाने के बाद, उसे अपने वीडियो पर अपलोड करने के निर्देशों का पालन करें.

अपनी ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल को फ़ॉर्मैट करना

वीडियो में कही गई बातों को टाइप करें और उसे सामान्य टेक्स्ट वाली फ़ाइल (.txt) फ़ॉर्मैट में सेव करें. अन्य फ़ॉर्मैट (जैसे: Microsoft Word, HTML) को सामान्य टेक्स्ट वाली फ़ाइल में बदला जा सकता है. इसके अलावा, कंप्यूटर में मौजूद Notepad जैसे नेटिव प्रोग्राम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए फ़ॉर्मैटिंग की इन सलाह का इस्तेमाल करें:

  • नया कैप्शन शुरू करने के लिए खाली पंक्ति का इस्तेमाल करें.
  • बैकग्राउंड की आवाज़ों के बारे में बताने के लिए, स्क्वेयर ब्रैकेट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, [संगीत] या [हंसी]
  • जोड़ें >> बोलने वाले लोगों की पहचान करने के लिए या उन्हें बदलने के लिए

इस उदाहरण से समझें कि आपकी ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल कैसी दिखेगी:

>> ऐलिस: नमस्ते, मेरा नाम ऐलिस मिलर है और ये हैं जॉन ब्राउन

>> जॉन: हम दोनों, मिलर बेकरी के मालिक हैं.

>> ऐलिस: आज हम आपको बनाना सिखाएंगे
अपनी मशहूर चॉकलेट चिप कुकी!

[इंट्रो म्यूज़िक]

ठीक है, यहां हमारे पास सभी चीज़ें तैयार हैं

अंग्रेज़ी के अलावा दूसरी भाषा की फ़ाइलों को सेव करना

अंग्रेज़ी के अलावा अन्य भाषाओं वाली ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइलों के लिए, हमारा सुझाव है कि फ़ाइल को UTF-8 एन्कोडिंग में सेव करें, ताकि लिखी हुई चीज़ें अच्छी तरह दिखाई दें:

पीसी के लिए निर्देश
  1. Notepad खोलें.
  2. पहले फ़ाइल और फिर इस रूप में सेव करें पर क्लिक करें.
  3. "एन्कोडिंग" में, UTF-8 चुनें.
Apple कंप्यूटर के लिए निर्देश
  1. TextEdit खोलें.
  2. फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें, फिर सामान्य टेक्स्ट बनाएं चुनें.
  3. पहले फ़ाइल और फिर सेव करें पर क्लिक करें.
  4. यूनिकोड (UTF-8) चुनें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15424462323718617389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false