सबटाइटल और कैप्शन जोड़ना

सबटाइटल और कैप्शन होने पर, आपके वीडियो ज़्यादा दर्शकों तक पहुंच पाएंगे. इनकी मदद से, अपने वीडियो बधिर या कम सुनने वाले दर्शकों और वीडियो में बोली गई भाषा से अलग भाषा बोलने वाले दर्शकों के लिए भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं. मौजूदा कैप्शन में बदलाव करने या उन्हें हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

सबटाइटल और कैप्शन बनाना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उसे चुनें.
  4. भाषा जोड़ें पर क्लिक करके अपनी भाषा चुनें.
  5. "सबटाइटल" में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद, दिए गए विकल्पों में से कैप्शन या सबटाइटल जोड़ने के लिए कोई विकल्प चुनें.  
ध्यान दें: वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस के दौरान भी सबटाइटल और कैप्शन जोड़े जा सकते हैं.
फ़ाइल अपलोड करना

सबटाइटल और कैप्शन वाली फ़ाइलों में वह टेक्स्ट होता है जो वीडियो में बोला जाता है. इन फ़ाइलों में टाइमस्टैंप भी होते हैं. टाइमस्टैंप से यह पता चलता है कि सबटाइटल टेक्स्ट की कौनसी लाइन कब दिखेगी. कुछ फ़ाइलों में, वीडियो के सीन और उस सीन में कलाकारों के अंदाज़ या लहजे की जानकारी भी शामिल होती है. यह खास तौर पर उन दर्शकों के लिए मददगार होती है जो सुन नहीं सकते या जिन्हें कम सुनाई देता है.

शुरू करने से पहले, पक्का करें कि जिस फ़ाइल टाइप को अपलोड करना है वह YouTube पर चलती हो:

  1. फ़ाइल अपलोड करें चुनें.
  2. समय की जानकारी के साथ या समय की जानकारी के बिना में से कोई एक चुनें. इसके बाद, जारी रखें चुनें.
  3. अपलोड करने के लिए कोई फ़ाइल चुनें.
  4. सेव करें चुनें.
अपने-आप सिंक होना

वीडियो देखते समय उसमें बोली गई लाइनों को टाइप करके, सबटाइटल और कैप्शन बनाए जा सकते हैं. यह विकल्प चुनने पर, आपको टाइप करने का समय इस तरह से सेट करना होगा कि सबटाइटल आपके वीडियो के साथ सिंक करें.

ध्यान दें: ट्रांसक्रिप्ट टेक्स्ट आपके वीडियो के साथ अपने-आप सिंक होता है. ट्रांसक्रिप्ट उस भाषा में होनी चाहिए जिसे बोली पहचानने वाली हमारी टेक्नोलॉजी पहचानती हो. यह भी ज़रूरी है कि ट्रांसक्रिप्ट उसी भाषा में हो जो वीडियो में बोली गई है. हम उन वीडियो के लिए ट्रांसक्रिप्ट का सुझाव नहीं देते जो एक घंटे से ज़्यादा लंबे हैं या जिनकी ऑडियो क्वालिटी खराब है.
  1. अपने-आप सिंक होना चुनें.
  2. वीडियो में शब्द जोड़ें या ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल अपलोड करें. 
  3. बदलाव करें को चुनें. इसके बाद, सेव करें और बंद करें पर क्लिक करें.

समय सेट करने में कुछ मिनट लग सकते हैं. इस बीच आपको वापस वीडियो ट्रैकलिस्ट पर लाया जाएगा. समय सेट हो जाने पर, आपका ट्रांसक्रिप्ट आपके वीडियो पर अपने-आप पब्लिश हो जाएगा.

मैन्युअल रूप से टाइप करना

'मैन्युअल रूप से टाइप करें' विकल्प, भाषा के 'सबटाइटल जोड़ें' सेक्शन में मिलेगा.

अपने सबटाइटल और कैप्शन के ट्रांसक्रिप्ट को टाइप करने या चिपकाने का विकल्प चुना जा सकता है. इस विकल्प से, आपके वीडियो के सबटाइटल और कैप्शन का समय अपने-आप ही सेट हो जाएगा.

  1. मैन्युअल रूप से टाइप करें को चुनें. 
  2. वीडियो चलाएं और सबटाइटल या कैप्शन टाइप करना शुरू करें. वीडियो के सबटाइटल या कैप्शन में [तालियों की गड़गड़ाहट] या [बिजली कड़कने की आवाज़] जैसे शब्दों को जोड़ना न भूलें. ऐसा करने से, दर्शक जान पाएंगे कि वीडियो में क्या चल रहा है. टाइप करने के दौरान वीडियो को रोका भी जा सकता है. 
  3. पब्लिश करें को चुनें.

अपना काम तेज़ी से करने के लिए, इन कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • Windows/command + लेफ़्ट ऐरो: एक सेकंड पीछे जाएं. 
  • Windows/command + राइट ऐरो: एक सेकंड आगे जाएं. 
  • Windows/command + space: वीडियो को रोकें या चलाएं.
  • Windows/command + enter: नई लाइन जोड़ें.
  • Windows/command + डाउन ऐरो: अगले सबटाइटल में बदलाव करें.
  • Windows/command + अप ऐरो: पिछले सबटाइटल में बदलाव करें.
  • Enter: सबटाइटल जोड़ें.

अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा

YouTube आपके वीडियो के अपने-आप बनने वाले सबटाइटल के लिए, बोली की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. अगर वीडियो के लिए, सबटाइटल अपने-आप बनने की सुविधा उपलब्ध होगी, तो उस पर सबटाइटल अपने-आप दिखने लगेंगे. अपने-आप बनने वाले सबटाइटल को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
ध्यान दें: अपने-आप बनने वाले सबटाइटल, वीडियो की डिफ़ॉल्ट भाषा में ही उपलब्ध होंगे.

वीडियो में सबटाइटल और कैप्शन जोड़ने का तरीका जानें

वीडियो में सबटाइटल और कैप्शन कैसे जोड़े जाते हैं, इसके बारे में जानने के लिए, YouTube Creators चैनल पर मौजूद यह वीडियो देखें.

How to Add Captions While Uploading & Editing Your Videos

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13565913871630829373
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false