कैप्शन में बदलाव करना या उन्हें हटाना

कैप्शन में बदलाव करना

अपने वीडियो के कैप्शन के टेक्स्ट और टाइमस्टैंप बदले जा सकते हैं. इसके लिए, कैप्शन में बदलाव करने वाले सॉफ़्टवेयर या सेवाएं भी इस्तेमाल की जा सकती हैं.

कैप्शन के टेक्स्ट में बदलाव करना

ध्यान दें: अगर अपने-आप बने कैप्शन में बदलाव किए जा रहे हैं, तो इससे एक नया कैप्शन ट्रैक बन जाएगा. इसमें वे बदलाव शामिल होंगे जो आपने किए हैं.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. जिस भाषा के लिए कैप्शन में बदलाव करना है उसके “सबटाइटल” कॉलम में, बदलाव करें चुनें.
  5. खुद बनने वाले सबटाइटल के लिए, डुप्लीकेट और बदलाव करें चुनें उसके बाद फिर, मौजूदा ड्राफ़्ट को ओवरराइट करने के लिए जारी रखें चुनें. 
  6. कैप्शन ट्रैक पैनल में किसी भी लाइन में क्लिक करें और टेक्स्ट में बदलाव करें.
  7. सभी बदलाव करने के बाद, पब्लिश करें पर क्लिक करें.
कैप्शन के समय में बदलाव करना

सीधा YouTube कैप्शन एडिटर में जाकर या अपनी कैप्शन फ़ाइलें डाउनलोड करके, कैप्शन ट्रैक के समय में बदलाव किया जा सकता है.

YouTube कैप्शन एडिटर इस्तेमाल करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. जिस भाषा के लिए कैप्शन में बदलाव करना है उसके “सबटाइटल” कॉलम में, बदलाव करें को चुनें.
  5. कैप्शन ट्रैक पैनल में से कोई खास लाइन चुनें:
    1. कैप्शन ट्रैक के बगल में मौजूद, दो टाइमस्टैंप बॉक्स में दी गई जानकारी में बदलाव करके, समय में बदलाव किया जा सकता है.
  6. सभी बदलाव करने के बाद, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

कैप्शन फ़ाइलें डाउनलोड करना और उनमें बदलाव करना

कैप्शन फ़ाइल डाउनलोड करके टाइमस्टैंप में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए, आपको सादे टेक्स्ट (.txt) में बदलाव करने वाले TextEdit या Notepad जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल करना होगा. 

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. आप जिस भाषा के लिए कैप्शन में बदलाव करना चाहते हैं उसके "सबटाइटल" कॉलम में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. विकल्प '' पर क्लिक करें और फिर सबटाइटल डाउनलोड करें को चुनें. कैप्शन फ़ाइल फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें. 
  6. आपका ब्राउज़र कैप्शन ट्रैक वाली एक फ़ाइल डाउनलोड करेगा. फ़ाइल में बदलाव करें और उसे सेव करें.
  7. अपने वीडियो में दोबारा कैप्शन अपलोड करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

कैप्शन हटाना

वीडियो से कैप्शन हटाने के लिए, उन्हें अपने वीडियो और Google खाते से पूरी तरह मिटाने का विकल्प उपलब्ध है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. जिस भाषा के लिए कैप्शन मिटाना है  उसके “सबटाइटल” कॉलम में,   विकल्प'' उसके बाद मिटाएं चुनें.
  4. कैप्शन मिटाने से पहले, आपसे पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. कैप्शन मिटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर किसी वीडियो से, खुद बनने वाले सबटाइटल मिटा दिए गए हैं, तो उन्हें फिर से चालू नहीं किया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4027785855620045601
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false