YouTube Studio के डैशबोर्ड का इस्तेमाल करना

अपने चैनल के आंकड़े, टिप्पणियों वगैरह की खास जानकारी पाने के लिए, YouTube Studio के डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें.

अपना डैशबोर्ड देखना

अपना डैशबोर्ड खोलने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:

  • YouTube Studio पर जाएं.
  • किसी भी डिवाइस से YouTube पर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद YouTube Studio को चुनें.

डैशबोर्ड का इस्तेमाल करना

डैशबोर्ड पर आपको अलग-अलग तरह के कार्ड दिखेंगे.

  • चैनल के उल्लंघन: कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की चेतावनियां, स्ट्राइक की जानकारी या अपील पर हुए फ़ैसले.
  • नए वीडियो की परफ़ॉर्मेंस: आपके नए वीडियो या लाइव स्ट्रीम की परफ़ॉर्मेंस का स्नैपशॉट. अपना रैंकिंग डेटा छिपाने के लिए, इस कार्ड को छोटा किया जा सकता है. कार्ड को छोटा करने के बाद, यह तब तक ऐसा ही रहेगा, जब तक इसे बड़ा नहीं किया जाता.
  • पब्लिश किए गए वीडियो: हाल ही में पब्लिश किए गए वीडियो का स्नैपशॉट.
  • नई पोस्ट: दर्शक आपकी नई कम्यूनिटी पोस्ट में कितनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, इसकी जानकारी देने वाला स्नैपशॉट. आपको यह कार्ड, कम्यूनिटी टैब से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर ही दिखेगा.
  • ज़रूरी सूचनाएं: आपके चैनल और वीडियो के बारे में ज़रूरी मैसेज. ज़्यादा जानने के लिए यहां दी गई जानकारी पढ़ें.
  • नई उपलब्धि: वीडियो को देखने के कुल समय, सदस्यों की संख्या, और वीडियो पर मिले व्यू की संख्या का स्नैपशॉट.
  • चैनल के आंकड़े: पिछले 28 दिनों में, चैनल पर मौजूद वीडियो देखे जाने का कुल समय, उन पर मिले व्यू, और चैनल के सदस्यों से जुड़ी खास जानकारी. इस कार्ड में, अपने चैनल के मौजूदा सदस्यों और सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो की जानकारी भी देखी जा सकती है.
  • नई टिप्पणियां: आपने जिन नई टिप्पणियों का जवाब नहीं दिया है उनका स्नैपशॉट.
  • हाल की गतिविधि: हाल ही में चैनल से जुड़े सदस्यों और पैसे चुकाकर बने सदस्यों की सूची.
  • अपडेट: YouTube पर होने वाली गतिविधियों से जुड़े नए अपडेट.
  • Creator Insider: Creator Insider चैनल के नए वीडियो की जानकारी.
  • Studio में नया क्या है: क्रिएटर टूल और सुविधाओं से जुड़े नए अपडेट.
  • आपके लिए सुझाव: आपके चैनल के हिसाब से सुझाव और काम करने के सबसे सही तरीकों की जानकारी.
  • हाल ही के सदस्य: आपके चैनल की हाल ही में सदस्यता लेने वालों की सूची. इस सूची को देखने के लिए समयसीमा चुनकर, सदस्यों की संख्या के मुताबिक क्रम से लगाया जा सकता है.
  • ऐसी समस्याएं जिनके बारे में हमें पता है: YouTube की ऐसी घटनाएं जिनका असर कई चैनलों या लोगों पर पड़ा है.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि हाल ही में चैनल पर की गई गतिविधि के आधार पर कुछ कार्ड न दिखें.

ज़रूरी सूचनाओं को समझना

फ़िलहाल, इस तरह की सूचनाएं आपके डैशबोर्ड पर ज़रूरी सूचनाओं के कार्ड में दिखती हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं कि आने वाले समय में, इस कार्ड की मदद से दूसरी तरह की सूचनाएं भी दी जा सकें.

  • कमाई करना: यहां इस बात की जानकारी मिलती है कि आपके चैनल को कमाई करने की मंज़ूरी मिली है या नहीं. यह भी पता चलता है कि आपका चैनल कमाई करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं.
  • कॉपीराइट: यहां आपके चैनल पर की गई कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक या कॉपीराइट दावे की जानकारी मिलती है.

इस तरह की सूचनाएं, अब ज़रूरी सूचनाओं के कार्ड में नहीं दिखेंगी. आने वाले समय में, इस कार्ड की मदद से इस तरह की सूचनाएं भी दी जा सकेंगी. हम इस पर काम कर रहे हैं. इनके बारे में अपडेट पाने के लिए अपने ईमेल देखते रहें:

  • आपके AdSense for YouTube खाते के बारे में सूचनाएं.
  • विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से आपके वीडियो कितने ठीक हैं, इसकी मैन्युअल तौर पर की गई समीक्षा की जानकारी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
96883942554613925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false