कस्टम यूआरएल अब लोगों को आपके नए यूआरएल पर रीडायरेक्ट करते हैं. यह यूआरएल आपके हैंडल पर आधारित होता है. अगर आपको अपना यूआरएल बदलना है, तो youtube.com/handle पर जाकर ऐसा किया जा सकता है.
अब नए कस्टम यूआरएल सेट अप नहीं किए जा सकते. साथ ही, मौजूदा कस्टम यूआरएल में बदलाव नहीं किया जा सकता. चैनल के मौजूदा कस्टम यूआरएल काम करते रहेंगे. अगर हमेशा के लिए कस्टम यूआरएल मिटाना है, तो आपको अपना चैनल मिटाना होगा. याद रखें कि चैनल को मिटाने के बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकता.
अगर आपको अपने चैनल के लिए नया यूआरएल बनाना है, तो अपना हैंडल बदलें. जब भी चैनल के मालिक के तौर पर हैंडल चुना जाता है या उसे बदला जाता है, तो हैंडल यूआरएल अपने-आप बन जाता है. उदाहरण के लिए, वे youtube.com/@youtubecreators के तौर पर दिखते हैं.