YouTube इस्तेमाल करने का तरीका

क्या आपने साइन इन किया हुआ है? YouTube इस्तेमाल करने के अनुभव पर इस बात का बहुत असर पड़ता है कि आपने Google खाते में साइन इन किया है या नहीं. YouTube के लिए अपने Google खाते का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  होम पेज

अगर आपने YouTube का इस्तेमाल पहली बार किया है या अब तक इसमें साइन इन नहीं किया है, तो होम पेज पर आपको वे वीडियो दिखेंगे जो YouTube पर ट्रेंडिंग हैं. साइन इन करके वीडियो देखने के बाद, आपको YouTube के होम पेज पर अलग-अलग वीडियो के सुझाव दिखेंगे. यह सुझाए गए वीडियो, YouTube पर आपकी गतिविधि और पसंद के मुताबिक होंगे. वीडियो के सुझाव मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्राउज़ करते समय, कभी भी होम पेज पर लौटा जा सकता है. ऐसा करने के लिए, सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद YouTube के लोगो पर क्लिक करें.

 खोजें

खोज बार की मदद से, अपनी पसंद के वीडियो YouTube पर खोजे जा सकते हैं. आपको जो खोजना है उसे यहां डालें, फिर नतीजों को वीडियो, चैनल या प्लेलिस्ट के मुताबिक फ़िल्टर करें. खोज के नतीजे, YouTube पर आपकी पसंद और गतिविधि के मुताबिक दिखाए जाते हैं. खोज के नतीजों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

 गाइड

गाइड खोलें और यहां दी गई सुविधाओं के बारे में जानें:

  • होम पेज
  • सदस्यता
  • लाइब्रेरी
  • खोजे और देखे गए वीडियो का इतिहास
  • आपके वीडियो
  • आपके चैनल पर मौजूद फ़िल्में
  • बाद में देखें
  • पसंद किए गए वीडियो
  • एक्सप्लोर करें 
  • YouTube के अन्य प्रॉडक्ट
  • सेटिंग
  • शिकायत करने का डेटा
  • सहायता
  • सुझाव/राय दें या शिकायत करें

 सदस्यता

सदस्यता पेज पर नए वीडियो के फ़ीड में, आपको सिर्फ़ उन चैनलों के वीडियो दिखते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है. चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करते ही, सीधे उस चैनल पर पहुंचा जा सकता है. चैनलों की सदस्यता लेने के बारे में ज़्यादा जानें.

 देखे गए वीडियो

'देखे गए वीडियो' टैब में, आपको उन वीडियो की सूची दिखती है जिन्हें आपने YouTube पर पहले देख लिया है. यहां से, वीडियो देखने और खोजने का अपना इतिहास, टिप्पणियों वगैरह को भी देखा और मैनेज किया जा सकता है. वीडियो देखने और खोजने के इतिहास को मैनेज करने का तरीका जानें.

 आपके वीडियो

'आपके वीडियो' टैब में, वे वीडियो देखे जा सकते हैं जो आपने अपलोड किए हैं. इनमें सार्वजनिक, निजी, और ऐसे वीडियो शामिल होते हैं जो सबके लिए मौजूद नहीं हैं. वीडियो अपलोड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

 आपकी फ़िल्में

आपने जो वीडियो खरीदे हैं उन्हें 'आपकी फ़िल्में' सेक्शन में देखा जा सकता है. वीडियो खरीदने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

 बाद में देखें

'बाद में देखें' टैब में उन वीडियो की प्लेलिस्ट दिखती है जिन्हें आपने “बाद में देखें” पर क्लिक करके सेव किया है. 'बाद में देखें' प्लेलिस्ट को मैनेज करने का तरीका जानें.

 पसंद किए गए वीडियो

आपको 'पसंद किए गए वीडियो' में वे सभी वीडियो दिखेंगे जिन्हें आपने वीडियो के पसंद करें  बटन पर क्लिक करके, “पसंद” किया है. वीडियो को पसंद और नापसंद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

एक्सप्लोर करें

'एक्सप्लोर करें' सेक्शन में, ट्रेंडिंग पेज और डेस्टिनेशन पेज दिखते हैं. इन कैटगरी में से एक विकल्प चुना जा सकता है: ट्रेंडिंग,गेमिंग ,खबरें ,संगीत ,फ़िल्में और टीवी शो ,लाइवफ़ैशन और ब्यूटीकोर्स या सीखना (दिखाई गई कैटगरी, जगह के हिसाब से अलग-अलग होंगी), खेल-कूदपॉडकास्ट, और शॉपिंग (यह सुविधा अमेरिका, भारत, और ब्राज़ील में उपलब्ध है). 

YouTube के अन्य प्रॉडक्ट

'YouTube के अन्य प्रॉडक्ट' सेक्शन में, YouTube के दूसरे प्रॉडक्ट और सुविधाओं के लिंक शामिल हैं. जैसे: YouTube Premium, फ़िल्में और टीवी शो, गेमिंग, लाइव, फ़ैशन और ब्यूटी, और सीखना.

 कास्ट करें

अगर आपके पास Chromecast, स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग की सुविधा वाला डिवाइस है, तो YouTube ऐप्लिकेशन को अपने डिवाइस से जोड़ें. इसके लिए, कास्ट करें  बटन का इस्तेमाल करें. टीवी पर YouTube देखने के लिए, डिवाइस कनेक्ट करने का तरीका जानें.

  बनाएं

अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करने या लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, बनाएं पर क्लिक करें. वीडियो अपलोड करने और लाइव स्ट्रीम शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  सूचनाएं

स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद सूचना बटन पर क्लिक करने पर, आपको सूचनाओं की सूची दिखेगी. आपके पास सूचना सेटिंग में बदलाव करने का विकल्प भी है. बदलाव करने के लिए,  आइकॉन पर क्लिक करें. YouTube की सूचनाओं को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

 प्रोफ़ाइल फ़ोटो और 'आप' टैब

खाते की जानकारी और सेटिंग ऐक्सेस करने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें. इस गाइड में, 'आप' टैब पर क्लिक करके भी ऐसा किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि 'आप' टैब पर क्या-क्या मौजूद है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16641079924239413580
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false