स्क्रीन रीडर की मदद से YouTube का इस्तेमाल करना

कंप्यूटर पर स्क्रीन रीडर की मदद से, YouTube का बेहतरीन अनुभव पाने के लिए इस पेज पर दी गई सलाह अपनाएं. ध्यान दें कि YouTube का इस्तेमाल करने पर, कीबोर्ड शॉर्टकट अपने-आप चालू हो जाते हैं.

YouTube पर वीडियो खोजना और खोज के नतीजे देखना

YouTube पर वीडियो खोजना

  1. YouTube पर जाएं.
  2. कीबोर्ड पर / बटन को दबाकर, पेज के सबसे ऊपर मौजूद 'खोज बॉक्स' में जाएं. 
  3. खोजने के लिए शब्द लिखें और Enter दबाएं.

खोज के नतीजे

खोज के नतीजे के पेज पर "क्या आपका यह मतलब है" सेक्शन होता है. यह किसी शब्द को गलत तरीके से लिखने पर सही शब्द का सुझाव देता है. हर खोज के नतीजे में नीचे दी गई जानकारी होती है:

  • वीडियो का टाइटल -- इसे क्लिक करने पर वीडियो चलने लगेगा. 
  • वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल का नाम.
  • वीडियो कितने समय पहले अपलोड किया गया था और उसे कितनी बार देखा गया है.
  • वीडियो की जानकारी का स्निपेट.

YouTube प्लेयर

किसी भी वीडियो पर क्लिक करने पर, YouTube वीडियो प्लेयर वाला पेज खुलेगा. यहां प्लेयर में इस्तेमाल होने वाले कुछ सेक्शन के बारे में बताया गया है:

सेक्शन हेडर

वीडियो के टाइटल के लिए H1 हेडर

प्लेयर पर

  • आगे-पीछे करने का स्लाइडर: आगे-पीछे करने के स्लाइडर का इस्तेमाल करके, वीडियो को तेज़ी से आगे या पीछे किया जा सकता है. आगे-पीछे करने के स्लाइडर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वर्चुअल कर्सर को बंद करें और फिर स्लाइडर पर टैप करें. वीडियो को तेज़ी से आगे/पीछे ले जाने के लिए बाएं/दाएं या ऊपर/नीचे के ऐरो वाले बटन का इस्तेमाल करें.
  • चलाएं/ठहरें: वीडियो की स्थिति के आधार पर बटन का टेक्स्ट बदलता है. वीडियो चलना बंद हो जाने पर उसे फिर से चलाने के लिए, चलाएं चुनें या K बटन दबाएं.
  • अगला: यह बटन आपको अगले वीडियो पर ले जाता है. अगर आपके डिवाइस पर मीडिया बटन मौजूद न हों, तो Shift के साथ N दबाकर भी अगला वीडियो चलाया जा सकता है. 
  • म्यूट करें/अनम्यूट करें: यह बटन इस आधार पर बदलता है कि वीडियो को म्यूट किया गया है या नहीं.
  • आवाज़ बढ़ाने या घटाने का स्लाइडर: आवाज़ को कम/ज़्यादा करने के लिए, बाएं/दाएं या ऊपर/नीचे के ऐरो वाले बटन का इस्तेमाल करें.
  • बीता समय/कुल समय: इस सेक्शन में वीडियो का बीता हुआ समय और कुल समय दिखता है. यहां यह देखा जा सकता है कि वीडियो का कितना हिस्सा चलाया जा चुका है और कितना हिस्सा बाकी है. 
  • सबटाइटल: अगर किसी वीडियो में सबटाइटल मौजूद हैं, तो कीबोर्ड पर C बटन दबाकर इन्हें चालू किया जा सकता है. वीडियो पर सबसे नीचे आपको सबटाइटल दिखेंगे. इन्हें बंद करने के लिए फिर से C बटन दबाएं.

सेटिंग 

इस 'सेटिंग' बटन पर क्लिक करने से एक मेन्यू खुलता है, जिससे नीचे दिए गए बदलाव किए जा सकते हैं:

  • टेक्स्ट, लिंक वगैरह लगाना: वीडियो के ऊपर टेक्स्ट, लिंक वगैरह लगाने की सुविधा को चालू या बंद करें.
  • वीडियो चलाने की स्पीड: वीडियो की स्पीड को सामान्य, तेज़ या धीमा करने का विकल्प चुनें.
  • सबटाइटल: सबटाइटल चालू या बंद करें. यहां सबटाइटल की भाषा या अपने-आप अनुवाद होने का विकल्प भी चुना जा सकता है.
  • क्वालिटी: देखे जा रहे वीडियो की पिक्सल क्वालिटी चुनी जा सकती है. रिज़ॉल्यूशन इस बात पर निर्भर करता है कि वीडियो किस क्वालिटी के साथ अपलोड हुआ है और आपके इंटरनेट की रफ़्तार कैसी है. हमारा सुझाव है कि इस विकल्प को 'अपने-आप' सेटिंग पर ही रहने दें, ताकि वीडियो की क्वालिटी आपके इंटरनेट की रफ़्तार के हिसाब से अपने-आप सेट हो जाए.

थिएटर मोड

प्लेयर का साइज़ बड़ा करने के लिए थिएटर मोड  पर क्लिक करें. प्लेयर के मूल साइज़ पर वापस जाने के लिए इस आइकॉन पर फिर से क्लिक करें.

फ़ुल स्क्रीन

फ़ुल-स्क्रीन  को चुनने पर प्लेयर का साइज़ आपकी स्क्रीन जितना बड़ा हो जाता है. साथ ही, प्लेयर से बाहर मौजूद सारी चीज़ें हटा दी जाती हैं. फ़ुल-स्क्रीन मोड से बाहर निकलने के लिए Escape बटन दबाएं.

फ़ुल-स्क्रीन का इस्तेमाल करके, एचटीएमएल पेज पर मौजूद दूसरी चीज़ों को छिपाया जा सकता है. इससे आपको स्क्रीन पर सिर्फ़ प्लेयर दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1154020552488255099
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false