विज्ञापन नीति के बारे में खास जानकारी

इस लेख में आपको उन नीतियों के बारे में जानकारी मिलेगी जिनका पालन करना, विज्ञापन देने लोगों या कंपनियों के लिए ज़रूरी है. साथ ही, आप यह भी जान पाएंगे कि हम विज्ञापनों की किस तरह समीक्षा करते हैं.

हमारी नीतियां

YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको इन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है:

नीति के दिशा-निर्देश

नीचे आपको हमारी नीति के दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी:

पाबंदी वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट जिसका विज्ञापन 'Google नेटवर्क' पर नहीं दिखाया जा सकता

वे काम जिन पर रोक लगाई गई है

हमारे साथ विज्ञापन दिखाते समय, ये काम नहीं किए जा सकते

पाबंदी वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट जिसका शर्तों के साथ विज्ञापन दिखाया जा सकता है

संपादकीय और तकनीकी

आपके विज्ञापनों, वेबसाइटों, और ऐप्लिकेशन के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड

दूसरी अहम नीतियां

YouTube पर दिखने वाले विज्ञापन आसानी से नज़र में आ जाते हैं. नीचे दिए गए लिंक में ऐसी दूसरी नीतियों के बारे में बताया गया है जो हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर चलने वाले हर विज्ञापन पर लागू होती हैं:

नीतियां कहां लागू होती हैं

हमारी नीतियां आपके कॉन्टेंट के हर हिस्से पर लागू होती हैं. इनमें ये शामिल हैं:

  • विज्ञापन का टेक्स्ट
  • विज्ञापन के क्रिएटिव एलिमेंट
  • आपकी साइट का कॉन्टेंट या आपके चैनल या वीडियो का कॉन्टेंट

आपका विज्ञापन बन जाने पर, उसकी अपने-आप समीक्षा हो जाएगी. नीचे विज्ञापन की समीक्षा करने की हमारी प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.

हम विज्ञापनों की किस तरह समीक्षा करते हैं

जब कोई विज्ञापन या एक्सटेंशन बनाया जाता है या उसमें बदलाव किया जाता है, तब समीक्षा की प्रक्रिया अपने-आप शुरू हो जाती है.

विज्ञापन की समीक्षा के बारे में जानकारी

हम किसकी समीक्षा करते हैं

  • हेडलाइन
  • ब्यौरा
  • कीवर्ड
  • डेस्टिनेशन
  • इमेज
  • वीडियो.

हमारे समीक्षक किन बातों पर ध्यान देते हैं

वीडियो एक यूनीक फ़ॉर्मैट है, इसलिए आपके विज्ञापन की समीक्षा करते समय हम कुछ खास बातों पर ध्यान देते हैं, जैसे:

  • वीडियो का मुख्य विषय
  • कैमरे का ऐंगल और छोटे सीन
  • हमारे उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाने वाली इमेज कितनी साफ़ है

ऐसा किया जा सकता है

कॉन्टेंट का विषय सबसे अहम होता है. इससे जुड़ी जानकारी जोड़ने से हमें सही फ़ैसला लेने में मदद मिलती है. हमारे सिस्टम हमेशा सही फ़ैसले लेने की कोशिश करते हैं, हालांकि कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता. अगर हमारे सिस्टम आपके विज्ञापनों को “अस्वीकार किया गया” के तौर पर दिखाते हैं, तो आप यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके, इस स्थिति को ठीक करने के लिए ज़रूरी कदम उठा सकते हैं. समीक्षा करने वाले हमारे विशेषज्ञ आखिरी फ़ैसला लेने के लिए, आपके कॉन्टेंट और उसकी जानकारी का आकलन करते हैं.

विज्ञापन को मंज़ूरी देने की हमारी प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारी नीतियों के बारे में जानकारी

YouTube अपने उपयोगकर्ताओं, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों, और पार्टनर को फ़ायदा देने के लिए, निष्पक्ष और सभी के लिए समान नीतियों वाली विज्ञापन सेवा देने की पूरी कोशिश करता है. इस लक्ष्य को पाने के लिए, हम अपनी साइट पर विज्ञापनों के लिए ज़रूरी मानक तय करते हैं. इनमें वे विज्ञापन भी शामिल होते हैं, जो हमारे तकनीकी, कम्यूनिटी, और विज्ञापन दिखाने के दिशा निर्देशों और नीतियों का पालन करते हैं.

विज्ञापनों से जुड़ी नीतियों के बारे में जानकारी
हमारे पास किसी भी समय, बिना नोटिस दिए अपनी विज्ञापन नीतियों में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित है. हमारा सुझाव है कि इन नीतियों में हुए नए बदलावों के बारे में जानने के लिए, आप समय-समय पर इन्हें पढ़ते रहें. Partner Sold प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले पार्टनर को हमारी विज्ञापन नीतियों और बिलिंग की शर्तों का पालन करना होगा. कई बार, तकनीकी या नीतियों से जुड़ी पाबंदियों की वजह से, सिर्फ़ वे विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिन्हें YouTube ने दिया हो या पहले बेचा गया हो.
इन नीतियों को आपके विज्ञापन के टेक्स्ट या दूसरे क्रिएटिव एलिमेंट के आधार पर लागू किया जा सकता है. साथ ही, इन नीतियों को आपकी साइट के कॉन्टेंट और चैनल या वीडियो के कॉन्टेंट के आधार पर भी लागू किया जा सकता है. अपनी नीतियों को लागू करने के लिए हम विवेक से फ़ैसले लेते हैं और किसी भी विज्ञापन को अस्वीकार या स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. इन नीतियों का उल्लंघन होने पर, हम किसी भी प्रमोशन वाले कैंपेन को निलंबित या बंद कर सकते हैं. हमारे पास ऐसे विज्ञापन को साइट से हटाने का अधिकार सुरक्षित है जो हमें रुकावट डालने वाले या आपत्तिजनक लगते हैं. ध्यान दें कि यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपके विज्ञापन इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं. ऐसे प्रमोशन के लिए रिफ़ंड नहीं दिया जाएगा जिनसे जुड़े विज्ञापनों या वीडियो को नीति का उल्लंघन करने की वजह से बंद, निलंबित कर दिया गया हो या उन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा दी गई हो.
YouTube की विज्ञापन सेवा और प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीतियां, इस्तेमाल की हमारी शर्तों के मुताबिक होती हैं. ये नीतियां Doubleclick वाले प्रॉडक्ट और सेवाओं पर भी लागू होती हैं. इनमें होम पेज, डिसप्ले विज्ञापन, ग्राहक से जुड़ने के लिए पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रोग्राम, और मोबाइल विज्ञापन शामिल हैं.
YouTube और इसके विज्ञापन कार्यक्रमों का इस्तेमाल करने का मतलब, इस बात का गवाह बनना और समर्थन करना है कि आपकी वेबसाइट, वीडियो, और विज्ञापन सभी ज़रूरी नियमों और कानूनों का पालन करते हैं. इन नियमों और कानूनों में, खुद पर लागू किए गए ज़रूरी नियम या उद्योग से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8889946990371400747
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false