इस लेख में आपको उन नीतियों के बारे में जानकारी मिलेगी जिनका पालन करना, विज्ञापन देने लोगों या कंपनियों के लिए ज़रूरी है. साथ ही, आप यह भी जान पाएंगे कि हम विज्ञापनों की किस तरह समीक्षा करते हैं.
हमारी नीतियां
YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको इन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है:
- Google पर विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीतियां
- YouTube पर विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीतियां
- विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएं
- टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) और सेवा देना
- YouTube Kids पर विज्ञापन दिखाने के खास दिशा-निर्देशों के लिए YouTube Kids की विज्ञापन नीतियां देखें.
- YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश
- तकनीकी दिशा-निर्देश
नीति के दिशा-निर्देश
नीचे आपको हमारी नीति के दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी:
पाबंदी वाला कॉन्टेंटऐसा कॉन्टेंट जिसका विज्ञापन 'Google नेटवर्क' पर नहीं दिखाया जा सकता |
वे काम जिन पर रोक लगाई गई हैहमारे साथ विज्ञापन दिखाते समय, ये काम नहीं किए जा सकते |
पाबंदी वाला कॉन्टेंटऐसा कॉन्टेंट जिसका शर्तों के साथ विज्ञापन दिखाया जा सकता है |
संपादकीय और तकनीकीआपके विज्ञापनों, वेबसाइटों, और ऐप्लिकेशन के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड |
दूसरी अहम नीतियांYouTube पर दिखने वाले विज्ञापन आसानी से नज़र में आ जाते हैं. नीचे दिए गए लिंक में ऐसी दूसरी नीतियों के बारे में बताया गया है जो हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर चलने वाले हर विज्ञापन पर लागू होती हैं: |
नीतियां कहां लागू होती हैं
हमारी नीतियां आपके कॉन्टेंट के हर हिस्से पर लागू होती हैं. इनमें ये शामिल हैं:
- विज्ञापन का टेक्स्ट
- विज्ञापन के क्रिएटिव एलिमेंट
- आपकी साइट का कॉन्टेंट या आपके चैनल या वीडियो का कॉन्टेंट
आपका विज्ञापन बन जाने पर, उसकी अपने-आप समीक्षा हो जाएगी. नीचे विज्ञापन की समीक्षा करने की हमारी प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
हम विज्ञापनों की किस तरह समीक्षा करते हैं
जब कोई विज्ञापन या एक्सटेंशन बनाया जाता है या उसमें बदलाव किया जाता है, तब समीक्षा की प्रक्रिया अपने-आप शुरू हो जाती है.
विज्ञापन की समीक्षा के बारे में जानकारीहम किसकी समीक्षा करते हैं
- हेडलाइन
- ब्यौरा
- कीवर्ड
- डेस्टिनेशन
- इमेज
- वीडियो.
हमारे समीक्षक किन बातों पर ध्यान देते हैं
वीडियो एक यूनीक फ़ॉर्मैट है, इसलिए आपके विज्ञापन की समीक्षा करते समय हम कुछ खास बातों पर ध्यान देते हैं, जैसे:
- वीडियो का मुख्य विषय
- कैमरे का ऐंगल और छोटे सीन
- हमारे उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाने वाली इमेज कितनी साफ़ है
ऐसा किया जा सकता है
कॉन्टेंट का विषय सबसे अहम होता है. इससे जुड़ी जानकारी जोड़ने से हमें सही फ़ैसला लेने में मदद मिलती है. हमारे सिस्टम हमेशा सही फ़ैसले लेने की कोशिश करते हैं, हालांकि कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता. अगर हमारे सिस्टम आपके विज्ञापनों को “अस्वीकार किया गया” के तौर पर दिखाते हैं, तो आप यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके, इस स्थिति को ठीक करने के लिए ज़रूरी कदम उठा सकते हैं. समीक्षा करने वाले हमारे विशेषज्ञ आखिरी फ़ैसला लेने के लिए, आपके कॉन्टेंट और उसकी जानकारी का आकलन करते हैं.
विज्ञापन को मंज़ूरी देने की हमारी प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
हमारी नीतियों के बारे में जानकारी
YouTube अपने उपयोगकर्ताओं, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों, और पार्टनर को फ़ायदा देने के लिए, निष्पक्ष और सभी के लिए समान नीतियों वाली विज्ञापन सेवा देने की पूरी कोशिश करता है. इस लक्ष्य को पाने के लिए, हम अपनी साइट पर विज्ञापनों के लिए ज़रूरी मानक तय करते हैं. इनमें वे विज्ञापन भी शामिल होते हैं, जो हमारे तकनीकी, कम्यूनिटी, और विज्ञापन दिखाने के दिशा निर्देशों और नीतियों का पालन करते हैं.
विज्ञापनों से जुड़ी नीतियों के बारे में जानकारी