बैकग्राउंड संबंधी ज़रूरतें

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

एसएफ़टीपी (SFTP) या Aspera के ज़रिए YouTube पर अपने वीडियो अपलोड करने के लिए, आपको नीचे दी गई 4 जानकारियां इस्तेमाल करके अपना ड्रॉपबॉक्स खाता सेट अप करना होगा:

  1. एक Google खाता नाम, जिस पर आपके वीडियो अपलोड किए जाएंगे. यह एक ऐसा Google खाता होना चाहिए, जिसे आप पहले ही रजिस्टर करा चुके हैं.
  2. ड्रॉपबॉक्स खाते का नाम. यह नाम आपको अपने YouTube तकनीकी खाता प्रबंधक से मिलेगा.
  3. एसएसएच (SSH) कुंजी की जोड़ी का सार्वजनिक हिस्सा. अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर इस कुंजी को जेनरेट करने और सीएमएस (CMS) में इसे अपने YT ड्रॉपबॉक्स खाते के कॉन्फ़िगरेशन में जोड़ने के निर्देश देखें.
  4. ड्रॉपबॉक्स पर डिलीवर किए जाने के बाद साइट पर वीडियो लाइव होने के बारे में बताने के लिए एक ई-मेल पता. यह एक टीम ईमेल उपनाम होना चाहिए या फिर कोलन से अलग किए गए पतों की सूची का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. गड़बड़ी होने पर आपको बताने के लिए हम इन ईमेल पतों का इस्तेमाल करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6729016434933981775
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false