अपने YouTube चैनल और वीडियो पर विज्ञापन दिखाने से रोकना

यह लेख उन क्रिएटर्स के लिए है जो YouTube Partner Program (जिसमें एमसीएन से जुड़े सहयोगी भी शामिल हैं) का हिस्सा हैं और अपने कॉन्टेंट पर चलने वाले विज्ञापनों में बदलाव करना चाहते हैं.
 
अगर आप एक दर्शक हैं, तो वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.

एक YouTube पार्टनर के तौर पर, आपके पास अपने YouTube वीडियो और चैनल पर दिखने वाले विज्ञापनों को फ़िल्टर करने का विकल्प है.

सामान्य या चुनिंदा कैटगरी या फिर किसी खास डोमेन से जुड़े, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के विज्ञापनों को फ़िल्टर करने का तरीका यहां दिया गया है:

  1. अपने AdSense for YouTube खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू  पर क्लिक करें.
  3. ब्लॉक करने से जुड़े कंट्रोल उसके बाद YouTube होस्ट पर क्लिक करें.
    • ​​विज्ञापन देने वाले के खास यूआरएल ब्लॉक करने के लिए: पेज के सबसे ऊपर मौजूद हॉरिज़ॉन्टल बार में, विज्ञापन देने वाले के यूआरएल टैब पर क्लिक करें. वहां दिए गए बॉक्स में यूआरएल डालें. इसके बाद, यूआरएल ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
    • विज्ञापनों को सामान्य या संवेदनशील कैटगरी के हिसाब से ब्लॉक करने के लिए: पेज पर सबसे ऊपर मौजूद हॉरिज़ॉन्टल बार में, उस टैब पर क्लिक करें जो आपकी ज़रूरत के हिसाब से सही हो. किसी भी कैटगरी के विज्ञापन दिखाने या उन्हें ब्लॉक करने के लिए, पेज पर उपलब्ध कंट्रोल का इस्तेमाल करें.

सेटिंग में किए गए बदलाव अपने-आप सेव हो जाते हैं. ये बदलाव, 24 घंटे के अंदर आपके चैनल पर दिखने लगेंगे.

ब्लॉक करने से जुड़े कंट्रोल, सिर्फ़ वॉच पेज पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर लागू होते हैं. इनसे फ़ीड या शॉर्ट वीडियो में दिखने वाले विज्ञापनों पर कोई असर नहीं पड़ता.

फ़िल्टर की सूची की मदद से, सिर्फ़ AdSense for YouTube के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है. कुछ खास डोमेन को फ़िल्टर करने से, Google Ad Manager के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर रोक नहीं लगाई जा सकेगी.

विज्ञापनों को दिखाने और ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11422700156926080929
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false