यह लेख उन क्रिएटर्स के लिए है जो YouTube Partner Program (इसमें एमसीएन से जुड़े सहयोगी भी शामिल हैं) में शामिल हैं और अपने वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों में बदलाव करना चाहते हैं.
अगर आप एक दर्शक हैं, तो वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.ऐसा हो सकता है कि आप अपने YouTube चैनल या वीडियो के साइड बार में विज्ञापन न दिखाना चाहें. ऐसा निजी विचारों, कारोबार से जुड़ी वजहों या कॉन्टेंट से जुड़ी वजहों से किया जा सकता है. क्रिएटर के तौर पर आपके पास अपने YouTube वीडियो पर या उसके साइड बार में दिखने वाले कुछ विज्ञापनों को ब्लॉक करने का विकल्प होता है. इसके लिए, YouTube Studio में विज्ञापन ब्लॉक करने की सेटिंग का इस्तेमाल करें.
विज्ञापनों को ब्लॉक करने से आपकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए, ऐसी सेटिंग चुनना ज़रूरी है जिसके इस्तेमाल से आपकी कमाई भी कम न हो और विज्ञापन भी ब्लॉक हो जाएं. हमारा सुझाव है कि आप पहले उस सेटिंग का इस्तेमाल करें जो सबसे कम विज्ञापनों को ब्लॉक करती है. जैसे, चुनिंदा यूआरएल ब्लॉक करना.
ब्लॉक करने के लिए उपलब्ध सेटिंग
खास URL
किसी खास यूआरएल पर रीडायरेक्ट करने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है. यह तब मददगार होता है, जब आपको कुछ वेबसाइटों पर रीडायरेक्ट करने वाले विज्ञापन नहीं दिखाने हैं.
ज़्यादा से ज़्यादा 500 यूआरएल ब्लॉक किए जा सकते हैं. अगर आपने ब्लॉक करने की यह सीमा पूरी कर ली है और आपको कोई नया यूआरएल ब्लॉक करना है, तो आपको पहले ब्लॉक किए गए किसी यूआरएल को अनब्लॉक करना होगा.
सामान्य कैटगरी
कपड़े, बंदूकें या वाहन जैसी सामान्य कैटगरी के विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है. अगर आपको किसी खास कैटगरी के विज्ञापन ब्लॉक करने हैं, तो यह तरीका मददगार साबित हो सकता है.
सामान्य कैटगरी के 200 विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है. अगर आपने किसी कैटगरी के लिए, विज्ञापन ब्लॉक करने की तय सीमा पूरी कर ली है और आपको नई कैटगरी के विज्ञापन ब्लॉक करने हैं, तो आपको पहले किसी अन्य कैटगरी के विज्ञापन अनब्लॉक करने होंगे.
संवेदनशील कैटगरी
डेटिंग, धर्म या राजनीति जैसे संवेदनशील विषयों से जुड़ी कैटगरी के विज्ञापन ब्लॉक किए जा सकते हैं. अगर आपको संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो यह सुविधा आपके लिए मददगार हो सकती है.
ध्यान रखें कि जुआ और शराब की कैटगरी के विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से ब्लॉक होते हैं. आपके पास संवेदनशील विज्ञापन कैटगरी को अनुमति देने का विकल्प भी होता है.
विज्ञापनों को ब्लॉक करना
'वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन' टैब से विज्ञापनों को ब्लॉक करना
- अपने कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में मौजूद, कमाई करें पर क्लिक करें.
- वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन रोकना पर क्लिक करें.
- विज्ञापन देने वाले के खास यूआरएल ब्लॉक करने के लिए: पेज के सबसे ऊपर मौजूद हॉरिज़ॉन्टल बार में, यूआरएल टैब पर क्लिक करें. बॉक्स में एक या एक से ज़्यादा यूआरएल डालें और उन्हें कॉमा लगाकर अलग करें. इसके बाद, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापनों को सामान्य या संवेदनशील कैटगरी के हिसाब से ब्लॉक करने के लिए: पेज पर सबसे ऊपर मौजूद हॉरिज़ॉन्टल बार में, उस टैब पर क्लिक करें जो आपकी ज़रूरत के हिसाब से सही हो. बॉक्स में वह कैटगरी खोजें जिसे ब्लॉक करना है. इसके बाद, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें. ये बदलाव, 24 घंटों के अंदर आपके चैनल पर दिखने लगेंगे.
सेटिंग टैब से विज्ञापन ब्लॉक करना
- अपने कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
- विज्ञापन रोकना पर क्लिक करें.
- विज्ञापन देने वाले के खास यूआरएल ब्लॉक करने के लिए: पेज के सबसे ऊपर मौजूद हॉरिज़ॉन्टल बार में, यूआरएल टैब पर क्लिक करें. बॉक्स में एक या एक से ज़्यादा यूआरएल डालें और उन्हें कॉमा लगाकर अलग करें. इसके बाद, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापनों को सामान्य या संवेदनशील कैटगरी के हिसाब से ब्लॉक करने के लिए: पेज पर सबसे ऊपर मौजूद हॉरिज़ॉन्टल बार में, उस टैब पर क्लिक करें जो आपकी ज़रूरत के हिसाब से सही हो. बॉक्स में वह कैटगरी खोजें जिसे ब्लॉक करना है. इसके बाद, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें. ये बदलाव, 24 घंटों के अंदर आपके चैनल पर दिखने लगेंगे.
ध्यान रखें कि विज्ञापन ब्लॉक करने की सेटिंग, सिर्फ़ वॉच पेज पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर लागू होती है. इनसे फ़ीड या Shorts पर दिखने वाले विज्ञापनों पर कोई असर नहीं पड़ता. Shorts फ़ीड में विज्ञापनों के लिए हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि आपके वीडियो पर या उसके साइड बार में कुछ खास कैटगरी के विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Shorts फ़ीड में विज्ञापन दिखाने की सुविधा कैसे काम करती है.