वीडियो अपलोड करने के लिए, YouTube की सुझाई गई एन्कोडिंग सेटिंग

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सुझाई गई एन्कोडिंग सेटिंग यहां दी गई हैं. 

कंटेनर: MP4
  • बदलाव की सूचियां नहीं हैं (या हो सकता है कि वीडियो सही तरीके से प्रोसेस न किया गया हो)
  • फ़ाइल की शुरुआत में moov atom है (फ़ास्ट स्टार्ट)
ऑडियो कोडेक: AAC-LC
  • चैनल: स्टीरियो या स्टीरियो + 5.1
  • सैंपल रेट 96khz या 48khz
वीडियो कोडेक: H.264
  • प्रोग्रेसिव स्कैन (कोई इंटरलेसिंग नहीं)
  • हाई प्रोफ़ाइल
  • लगातार दो बी फ़्रेम
  • बंद जीओपी. आधे फ़्रेम रेट का जीओपी.
  • सीएबीएसी
  • वैरिएबल बिटरेट. बिटरेट की सीमा की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि यहां बताए गए बिटरेट इस्तेमाल करें
  • क्रोमा सबसैंपलिंग: 4:2:0
फ़्रेम रेट

वीडियो को उसी फ़्रेम रेट में एन्कोड और अपलोड किया जाना चाहिए जिस फ़्रेम रेट में उसे रिकॉर्ड किया गया था.

सामान्य फ़्रेम रेट में शामिल हैं: 24, 25, 30, 48, 50, 60 फ़्रेम प्रति सेकंड (इनके अलावा और फ़्रेम रेट भी मंज़ूर किए जाते हैं).

इंटरलेस किए गए वीडियो अपलोड करने से पहले उन्हें डिइंटरलेस किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, 1080i60 के वीडियो को 1080p30 में डिइंटरलेस करना चाहिए. एक सेकंड में 60 इंटरलेस फ़ील्ड को कम करके, 30 प्रोग्रेसिव फ़्रेम प्रति सेकंड में बदलना चाहिए.

बिटरेट

वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए बिटरेट सुझाए गए हैं. ऑडियो प्लेबैक बिटरेट का वीडियो रिज़ॉल्यूशन पर कोई असर नहीं पड़ता है.

एसडीआर वीडियो अपलोड करने के लिए सुझाया गया बिटरेट

4K रिज़ॉल्यूशन में अपलोड किए गए नए वीडियो को 4K में ही देखने के लिए, ऐसे ब्राउज़र या डिवाइस का इस्तेमाल करें जिस पर VP9 काम करता हो.

टाइप वीडियो बिटरेट, स्टैंडर्ड फ़्रेम रेट
(24, 25, 30)
वीडियो बिटरेट, हाई फ़्रेम रेट
(48, 50, 60)
8K 80 - 160 एमबीपीएस 120 से 240 एमबीपीएस
2160 पिक्सल (4K) 35 से 45 एमबीपीएस 53 से 68 एमबीपीएस
1440 पिक्सल (2K) 16 एमबीपीएस 24 एमबीपीएस
1080 पिक्सल 8 एमबीपीएस 12 एमबीपीएस
720 पिक्सल 5 एमबीपीएस 7.5 एमबीपीएस
480 पिक्सल 2.5 एमबीपीएस 4 एमबीपीएस
360 पिक्सल 1 एमबीपीएस 1.5 एमबीपीएस

एचडीआर वीडियो अपलोड करने के लिए सुझाया गया बिटरेट

टाइप वीडियो बिटरेट, स्टैंडर्ड फ़्रेम रेट
(24, 25, 30)
वीडियो बिटरेट, हाई फ़्रेम रेट
(48, 50, 60)
8K 100 - 200 एमबीपीएस 150 से 300 एमबीपीएस
2160 पिक्सल (4K) 44 से 56 एमबीपीएस 66 से 85 एमबीपीएस
1440 पिक्सल (2K) 20 एमबीपीएस 30 एमबीपीएस
1080 पिक्सल 10 एमबीपीएस 15 एमबीपीएस
720 पिक्सल 6.5 एमबीपीएस 9.5 एमबीपीएस
480 पिक्सल

मौजूद नहीं है

मौजूद नहीं है
360 पिक्सल मौजूद नहीं है मौजूद नहीं है

वीडियो अपलोड करने के लिए सुझाया गया ऑडियो बिटरेट

टाइप ऑडियो बिटरेट
मोनो 128 केबीपीएस
स्टीरियो 384 केबीपीएस
5.1 512 केबीपीएस
वीडियो का रिज़ॉल्यूशन और आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)

कंप्यूटर पर YouTube वीडियो के लिए, स्टैंडर्ड आसपेक्ट रेशियो 16:9 है. जब वर्टिकल या स्क्वेयर जैसे दूसरे आसपेक्ट रेशियो वाला वीडियो अपलोड किया जाता है, तो वीडियो प्लेयर, वीडियो के साइज़ के हिसाब से अपना साइज़ अपने-आप छोटा-बड़ा कर लेता है. आसपेक्ट रेशियो और डिवाइस के आधार पर, यह सेटिंग वीडियो देखने का सबसे अच्छा अनुभव देती है.

वीडियो के रिज़ॉल्यूशन और आसपेक्ट रेशियो का इस्तेमाल सही तरीके से करने के बारे में जानें.

कलर स्पेस

एसडीआर वीडियो अपलोड करने के लिए सुझाया गया कलर स्पेस

YouTube, एसडीआर वीडियो अपलोड करने के लिए BT.709 को स्टैंडर्ड कलर स्पेस के तौर पर सुझाता है:
कलर स्पेस कलर ट्रांसफ़र की विशेषताएं (टीआरसी) बुनियादी रंग कलर मैट्रिक्स गुणांक
BT.709 BT.709 (H.273 value: 1) BT.709 (H.273 value 1) BT.709 (H.273 value 1)


YouTube, वीडियो को प्रोसेस करने से पहले, एक जैसे फ़ंक्शन वाले कलर मैट्रिक्स और बुनियादी रंगों को तय मानक के हिसाब से सेट करता है. उदाहरण के लिए, BT.601 और BT.709 TRC बिलकुल एक जैसे हैं और YouTube उन्हें BT.709 के तौर पर एक ही मान लेता है. इसका दूसरा उदाहरण BT.601 NTSC और PAL हैं, जिनके पास एक जैसे फ़ंक्शन वाले कलर मैट्रिक्स हैं और YouTube उन्हें BT.601 NTSC के तौर पर एक ही मान लेता है. साथ ही, YouTube कलर स्पेस की वैल्यू को समझने के लिए ये काम कर सकता है:

जब ऐसा होता है YouTube यह करता है
अपलोड किए गए कलर स्पेस में साफ़ तौर पर टीआरसी नहीं बताया गया हो. BT.709 के टीआरसी को मान लेता है.
अपलोड किए गए कलर स्पेस में ऐसे कलर मैट्रिक्स या बुनियादी रंग हों जिनके बारे में जानकारी न हो या साफ़ तौर पर न बताया गया हो. BT.709 के कलर मैट्रिक्स और बुनियादी रंग को मान लेता है.
अपलोड किया गया कलर स्पेस, BT.601 और BT.709 वाले बुनियादी रंगों और मैट्रिक्स को दी गई वैल्यू से मिला दे. बुनियादी रंगों को बदलने और उन्हें एक जैसा बनाने के लिए, कलर मैट्रिक्स का इस्तेमाल करता है.
अपलोड किए गए कलर स्पेस ने BT.601 और BT.709 वाले बुनियादी रंगों और कलर मैट्रिक्स को मिला दिया हो. साथ ही, मैट्रिक्स या बुनियादी रंगों की वैल्यू न बताई गई हो. बुनियादी रंगों या कलर मैट्रिक्स की दी गई वैल्यू का इस्तेमाल करता है, ताकि जिस बुनियादी रंग या कलर मैट्रिक्स की वैल्यू न बताई गई हो उसे सेट कर सके और बदल सके.


अपलोड किए गए वीडियो का स्टैंडर्ड कलर स्पेस तय किए जाने के बाद, YouTube देखेगा कि क्या BT.709 या BT.601, कलर स्पेस से मेल खाता है या नहीं और अपलोड के बाद वीडियो कैसा दिखेगा. मेल न खाने पर YouTube, काम न करने वाले कलर स्पेस को BT.709 में बदल देता है. इसके लिए, पिक्सल वैल्यू को मैप किया जाता है.

ध्यान दें: बैंडिंग से बचने के लिए, YouTube उन बुनियादी रंगों को कन्वर्ट कर देता है जिन्हें काम करने वाले एचडीआर ट्रांसफ़र फ़ंक्शन के बिना, ज़्यादा बिट डेप्थ की ज़रूरत होती है. उदाहरण के लिए, BT.2020 को BT.709 (8-बिट) में कन्वर्ट करना. YouTube, पूरी कलर रेंज को सीमित कलर रेंज में कन्वर्ट करता है.
चेतावनी: YouTube, वीडियो अपलोड करने के लिए RGB कलर मैट्रिक्स का सुझाव नहीं देता. इस मामले में, YouTube मानक तय होने से पहले, कलर मैट्रिक्स को 'जानकारी नहीं है' के तौर पर सेट करता है. फिर मानक तय होने के दौरान, यह बुनियादी रंगों का इस्तेमाल करके सही वैल्यू वाले कलर मैट्रिक्स का पता लगाता है. ध्यान दें कि sRGB वाला टीआरसी, BT.709 वाले टीआरसी में बदल जाएगा. YouTube, बुनियादी रंगों/मैट्रिक्स/टीआरसी को BT.709 पर सेट करता है. ऐसा तब होता है, जब यह FFmpeg कलर स्पेस कन्वर्ज़न फ़िल्टर में काम नहीं करता.

एचडीआर वीडियो अपलोड करने के लिए सुझाया गया कलर स्पेस

एचडीआर वीडियो अपलोड करना लेख देखें.

स्थान-संबंधी ऑडियो, 360 डिग्री वाले वीडियो और आभासी वास्तविकता वाले वीडियो इस्तेमाल करने का तरीका जानें. इन सुविधाओं के ज़रिए आपके दर्शकों को वीडियो की आवाज़ सभी दिशाओं से सुनाई देगी. ठीक वैसी ही, जैसी कि असल ज़िंदगी में सुनाई देती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14349603753895467253
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false