किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर, YouTube वीडियो या प्लेलिस्ट को एम्बेड करके दिखाया जा सकता है.
अगर आप एजुकेटर हैं, तो अपनी क्लास में YouTube का कॉन्टेंट एम्बेड करने का तरीका जानने के लिए, अपने एजुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें.
कोई वीडियो या प्लेलिस्ट एम्बेड करना
- कंप्यूटर पर, उस YouTube वीडियो या प्लेलिस्ट पर जाएं जिसे आपको एम्बेड करना है.
- शेयर करें पर क्लिक करें.
- शेयर करने के विकल्पों की सूची में जाकर, एम्बेड करें पर क्लिक करें.
- अब वहां दिख रहे बॉक्स से एचटीएमएल कोड कॉपी करें.
- कोड को अपनी वेबसाइट के एचटीएमएल में चिपकाएं.
- नेटवर्क एडमिन के लिए: आपको youtube.com को फ़ायरवॉल की अनुमति वाली सूची में जोड़ना होगा.
- अहम जानकारी: अगर आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन बच्चों के लिए है और उसमें YouTube का कॉन्टेंट एम्बेड किया जाता है, तो इन टूल का इस्तेमाल करके, आपको अपने ऐप्लिकेशन या वेबसाइट की कैटगरी खुद बतानी होगी. ऐसा करने से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि Google इन साइटों या ऐप्लिकेशन पर, वे विज्ञापन नहीं दिखाएगा जो इनके उपयोगकर्ताओं के लिए सही नहीं हैं. साथ ही, एम्बेड किए गए प्लेयर पर कुछ सुविधाएं काम नहीं करेंगी.
वीडियो एम्बेड करने के विकल्पों को मैनेज करना
बेहतर निजता मोड चालू करनाYouTube के एम्बेड किए गए प्लेयर के 'बेहतर निजता मोड' में, YouTube वीडियो देखने पर, लोगों के YouTube ब्राउज़िंग अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ता. इसका मतलब है कि एम्बेड किए गए प्लेयर के 'बेहतर निजता मोड' में दिखाए गए वीडियो का, लोगों के YouTube ब्राउज़िंग अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भले ही, वह एम्बेड किए गए प्लेयर के 'बेहतर निजता मोड' में चल रहा वीडियो हो या YouTube पर उसके बाद देखा जाने वाला कोई और वीडियो.
अगर एम्बेड किए गए प्लेयर के 'बेहतर निजता मोड' में दिखाए गए किसी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो वे विज्ञापन दर्शकों के हिसाब से नहीं होंगे. साथ ही, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से बाहर के दर्शकों को, एम्बेड किए गए प्लेयर के 'बेहतर निजता मोड' में दिखाए गए वीडियो में, उनके हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.
याद दिला दें कि YouTube पर एम्बेड किए गए प्लेयर के इस्तेमाल और ऐक्सेस पर, YouTube API की सेवा की शर्तें और डेवलपर के लिए नीतियां लागू होती हैं.
बेहतर निजता मोड का इस्तेमाल करने के लिए:
- अपने एचटीएमएल में जोड़े गए यूआरएल के डोमेन को https://www.youtube.com से बदलकर https://www.youtube-nocookie.com करें.
- नेटवर्क एडमिन के लिए: आपको फ़ायरवॉल की अनुमति वाली सूची में youtube-nocookie.com को जोड़ना होगा.
- ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल करने के लिए, एम्बेड किए गए प्लेयर के वेबव्यू इंस्टेंस का इस्तेमाल करें. बेहतर निजता मोड, सिर्फ़ वेबसाइट पर एम्बेड किए गए प्लेयर के लिए उपलब्ध है.
- अहम जानकारी: अगर आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन बच्चों के लिए है, तो इन टूल का इस्तेमाल करके, आपको यह बताना होगा कि ऐप्लिकेशन और वेबसाइट की कैटगरी क्या है. ऐसा करना YouTube API की सेवा की शर्तों और डेवलपर के लिए नीतियों के तहत ज़रूरी है. ऐसा करना तब भी ज़रूरी है, जब YouTube वीडियो को बेहतर निजता मोड वाले प्लेयर से एम्बेड किया जा रहा हो.
उदाहरण:
पहले
<iframe width="1440" height="762"
src="https://www.youtube.com/embed/7cjVj1ZyzyE"
frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>
बाद में
<iframe width="1440" height="762" src="https://www.youtube-nocookie.com/embed/7cjVj1ZyzyE"
frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>
ध्यान दें: अगर दर्शक एम्बेड किए गए वीडियो के बाहर क्लिक या टैप करते हैं, तो वे किसी दूसरी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहुंच सकते हैं. ऐसे में, वह वेबसाइट या ऐप्लिकेशन अपनी नीतियों और शर्तों के मुताबिक, यह ट्रैक कर सकता है कि दर्शक किस तरह के वीडियो देख रहे हैं.
एम्बेड किया गया वीडियो अपने-आप चले, यह सेट करने के लिए वीडियो आईडी ("embed/" के बाद आने वाले अक्षर) के ठीक बाद वीडियो के एम्बेड कोड में "&autoplay=1" जोड़ें.
अपने-आप चलने वाले एम्बेड किए गए वीडियो से, वीडियो के व्यू नहीं बढ़ते.
उदाहरण:
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/D6Ac5JpCHmI?&autoplay=1"frameborder="0" allowfullscreen></iframe>
अगर आपको एम्बेड किए गए वीडियो को किसी तय समय से चलाना है, तो एम्बेड कोड में “?start=” जोड़ें. इसके बाद, सेकंड के हिसाब से वह समय जोड़ें जहां से आपको वीडियो शुरू करना है.
उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी वीडियो को 1 मिनट 30 सेकंड (वीडियो में दिया गया समय) से शुरू करना है, तो आपके वीडियो का एम्बेड कोड कुछ ऐसा दिखेगा:
<iframe allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="http://www.youtube.com/embed/UkWd0azv3fQ?start=90" width="420"></iframe>
एम्बेड किए गए वीडियो के कैप्शन अपने-आप दिखाने के लिए, वीडियो के एम्बेड कोड में "&cc_load_policy=1" जोड़ें.
एम्बेड किए गए वीडियो के लिए कैप्शन की भाषा भी चुनी जा सकती है. ऐसा करने के लिए, वीडियो के एम्बेड कोड में "&cc_lang_pref=fr&cc_load_policy=1" जोड़ें.
- "cc_lang_pref" वीडियो में दिखाए गए कैप्शन की भाषा सेट करता है.
- "cc_load_policy=1" का इस्तेमाल करने से वीडियो में कैप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से दिखने लगता है.
- "fr" फ़्रेंच का भाषा कोड है. आईएसओ 639-1 स्टैंडर्ड में अलग-अलग भाषाओं के दो अक्षर वाले कोड देखे जा सकते हैं.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
- जो वीडियो मैनेज करना है उसके बगल में मौजूद, जानकारी को चुनें.
- सबसे नीचे मौजूद, ज़्यादा दिखाएं को चुनें.
- “एम्बेड करने की सुविधा चालू करें” के बगल में बने बॉक्स से सही का निशान हटाएं. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.