अपने चैनल की पुष्टि करने के लिए, आपसे फ़ोन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. हम उस फ़ोन नंबर पर मैसेज (एसएमएस) या वॉइस कॉल करके, पुष्टि करने के लिए एक कोड भेजेंगे.
खाते की पुष्टि करने के बाद आपको ये सुविधाएं मिलेंगी:
- 15 मिनट से ज़्यादा के वीडियो अपलोड किए जा सकेंगे.
- कस्टम थंबनेल जोड़े जा सकेंगे.
- लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी.
- Content ID वाले दावों के ख़िलाफ़ अपील की जा सकेगी.
अगर आपने पहले ही ज़रूरत के मुताबिक चैनल का इतिहास बना लिया है, तो YouTube खाते की पुष्टि करने से ऐडवांस सुविधाएं भी अनलॉक हो जाएंगी.
साइन अप करते समय भी शायद आपसे खाते की पुष्टि करने के लिए कहा जाए.
YouTube मेरा फ़ोन नंबर क्यों पूछता है?
हम स्पैम और प्लैटफ़ॉर्म के गलत इस्तेमाल को गंभीरता से लेते हैं. हमारे पास अपने प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वालों की सुरक्षा करने और प्लैटफ़ॉर्म के गलत इस्तेमाल को रोकने के कई तरीके हैं. इनमें से एक तरीका है, फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके उनकी पहचान की पुष्टि करना.
पुष्टि करने वाला कोड भेजने के लिए, हम फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं. हम यह भी पक्का करते हैं कि इस फ़ोन नंबर को, एक साल में दो से ज़्यादा चैनलों से न जोड़ा गया हो.
मुझे पुष्टि करने के लिए कोई कोड नहीं मिला
आपको कोड तुरंत मिलना चाहिए. अगर आपको कोड नहीं मिला, तो फिर से कोड पाने का अनुरोध करें. हालांकि, पक्का करें कि इनमें से कोई समस्या न हो:
- कुछ देश/इलाके और मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां, Google को आपके फ़ोन पर मैसेज भेजने की सुविधा नहीं देती हैं: मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली ज़्यादातर कंपनियां, Google को आपके फ़ोन पर मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं. अगर आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी यह सुविधा नहीं देती, तो वॉइस कॉल से कोड पाने का विकल्प चुनें या फिर किसी दूसरे फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करें.
- एक ही फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके कई खाते बनाए गए हैं: अगर आपको "इस फ़ोन नंबर से इससे ज़्यादा खाते नहीं बनाए जा सकते" गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो आपको किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करना होगा. एक फ़ोन नंबर को, एक साल में सिर्फ़ दो खातों से जोड़ा जा सकता है, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न किया जा सके.
- मैसेज मिलने में देर हो सकती है: अगर आपका घर किसी घनी आबादी वाले इलाके में है या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का नेटवर्क अच्छा नहीं है, तो मैसेज मिलने में देरी हो सकती है. अगर कुछ मिनट इंतज़ार करने के बाद भी आपको हमारा मैसेज नहीं मिला है, तो वॉइस कॉल का विकल्प आज़माएं.