YouTube Studio के एडिटर का इस्तेमाल करते समय, यह ज़रूरी है कि आप सभी बदलावों को सेव करने से पहले उनकी झलक देख लें. इसके बाद, वॉच पेज पर जाकर पब्लिश किए गए वीडियो की समीक्षा करें. इस टूल में, आपको बदलाव सेव करने के बाद वीडियो को पहले जैसा करने का विकल्प नहीं मिलता है.
बदलाव वाले वीडियो की झलक देखना
वीडियो में किए गए बदलावों को सेव करने से पहले उनकी झलक देखने के लिए:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट
चुनें.
- जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, एडिटर
पर क्लिक करें.
- इसके बाद, वीडियो में अपने हिसाब से बदलाव करें.
- बदलावों की समीक्षा करने के लिए:
- काट-छांट के लिए, झलक देखें पर क्लिक करके, बदलाव वाले वीडियो की समीक्षा करें.
- ऑडियो के लिए, नया ट्रैक चुनने के बाद, झलक के रीफ़्रेश होने का इंतज़ार करें. इसके बाद, 'चलाएं' बटन को दबाएं.
- धुंधला करने के लिए, धुंधला फ़िल्टर जोड़ने के बाद, झलक के रीफ़्रेश होने का इंतज़ार करें. इसके बाद, 'चलाएं' बटन को दबाएं.
- अगर आपको बदलाव पसंद आएं, तो सेव करें पर क्लिक करें.
- अगर आपको बदलाव रद्द करने हैं या फिर से करने हैं, तो बदलावों को खारिज करें पर क्लिक करें.
- बदलावों को खारिज करने की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और “मुझे पता चल गया है कि बदलावों को लागू करने पर, वीडियो को पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा” को चुनें.
- बदलावों की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
अगर आपने YouTube Studio के एडिटर का इस्तेमाल करके अपने वीडियो से दावा किया गया कॉन्टेंट हटा दिया है, तो वीडियो को पब्लिश करने से पहले बदलावों की समीक्षा करने के लिए यह तरीका अपनाएं:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट
चुनें.
- फ़िल्टर बार
कॉपीराइट पर क्लिक करें.
- उस वीडियो को ढूंढें जिसकी समीक्षा करनी है.
- पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
- इसके बाद, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- फिर, इस्तेमाल किया गया कॉन्टेंट सेक्शन में जाकर, वह दावा ढूंढें और कार्रवाई करें
सेगमेंट की काट-छांट करें, गाना बदलें या गाना मिटाएं पर क्लिक करें.
- इसके बाद, वीडियो में अपने हिसाब से बदलाव करें.
- बदलावों की समीक्षा करने के लिए:
- अगर आपने गाना मिटाएं विकल्प चुना है, तो बदलाव चुनने के बाद झलक देखें को टॉगल करें. इसके बाद, नई झलक जनरेट होने का इंतज़ार करें और फिर उसकी समीक्षा करें.
- अगर आपने गाना बदलें विकल्प चुना है, तो बदलाव करने के बाद झलक जनरेट होने का इंतज़ार करें. इसके बाद, वीडियो के नीचे मौजूद 'चलाएं' बटन को दबाएं.
- अगर आपने सेगमेंट की काट-छांट करें विकल्प चुना है, तो बदलाव चुनने के बाद झलक देखें को टॉगल करें. इसके बाद, नई झलक जनरेट होने का इंतज़ार करें और फिर उसकी समीक्षा करें.
- अगर आपको बदलाव पसंद आएं, तो सेव करें पर क्लिक करें.
- अगर आपको बदलाव रद्द करने हैं या फिर से करने हैं, तो बदलावों को खारिज करें पर क्लिक करें.
- बदलावों को खारिज करने की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और “मुझे पता चल गया है कि बदलावों को लागू करने पर, वीडियो को पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा” को चुनें.
- बदलावों की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
जिन वीडियो के ऑडियो ट्रैक कई भाषाओं में उपलब्ध हैं उनमें बदलाव करके उनकी समीक्षा करना
जिन वीडियो के ऑडियो ट्रैक कई भाषाओं में उपलब्ध हैं उनके लिए, फ़िलहाल YouTube Studio के एडिटर में दूसरी भाषा के ट्रैक के लिए झलक दिखाने का विकल्प उपलब्ध नहीं है. सिर्फ़ मुख्य ऑडियो ट्रैक वाले वीडियो की झलक देखी जा सकती है. अगर आपने मैन्युअल तरीके से उस वीडियो में बदलाव किया है जिसका ऑडियो ट्रैक कई भाषाओं में उपलब्ध है, तो हम मैन्युअल तरीके से अपलोड किए गए दूसरी भाषा वाले सभी ऑडियो ट्रैक में वही बदलाव लागू करेंगे. हमारा सुझाव है कि आप बदलावों को सेव और पब्लिश करने के बाद, वॉच पेज पर जाकर दूसरे ऑडियो ट्रैक की समीक्षा करें. यह भी देखें कि दूसरे ऑडियो ट्रैक प्रोसेस हो गए हों.
अगर कई भाषाओं वाले नए ऑडियो ट्रैक आपकी ज़रूरत के मुताबिक नहीं हैं, तो उन्हें बदला जा सकता है. उनकी जगह, ऐसे ट्रैक इस्तेमाल करें जिनमें मैन्युअल तरीके से बदलाव किए गए हैं. इससे, वे नए वीडियो से बेहतर तरीके से मैच हो पाएंगे.