YouTube उपयोगकर्ता नाम की मदद से साइन इन करना

अगर YouTube उपयोगकर्ता नाम की मदद से साइन इन नहीं हो पा रहा है, तो अपने Google खाते की मदद से YouTube में साइन इन करने की कोशिश करें. इसके बाद, वही पासवर्ड डालें जिसे YouTube में लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

हमेशा की तरह, आपका साइन इन अब भी उसी खाते में होगा—हालांकि, अपने YouTube उपयोगकर्ता नाम की जगह, आपको खाते से जुड़ा ईमेल पता डालना होगा.

मुझे YouTube पर Google खाते में साइन इन करने की ज़रूरत क्यों है?

YouTube इस्तेमाल करने के लिए Google खाते से साइन इन करना होता है. साइन इन करने के लिए, आपने जिस पासवर्ड का इस्तेमाल किया है वह आपके Google खाते का पासवर्ड होता है.

हम Google की सभी सेवाओं को एक साथ जोड़ रहे हैं. इसलिए, अब हम YouTube उपयोगकर्ता नाम का इस्तेमाल करके, Google खातों में साइन इन करने की सुविधा नहीं दे रहे हैं. इसके बजाय, आप अपने Google खाते के ईमेल पते से YouTube में साइन इन करें. आम तौर पर, ऐसा Gmail डोमेन के ईमेल पते से किया जाता है. हालांकि, Yahoo या Hotmail जैसे किसी अन्य डोमेन वाले ईमेल पते से भी ऐसा किया जा सकता है. YouTube के लिए अपने Google खाते का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मुझे अपने Google खाते का ईमेल पता इस्तेमाल नहीं करना है!

  • अगर आपने Gmail पते का इस्तेमाल किया है, तो साइन इन करने के लिए एक और ईमेल पता जोड़ा जा सकता है.
  • अगर आपने जिस ईमेल पते का इस्तेमाल किया है वह Gmail पता नहीं है, तो ईमेल पते को बदला जा सकता है. इसके अलावा, खाते में Gmail पता जोड़कर, उसे मौजूदा ईमेल पते की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.
मई 2009 से पहले बनाए गए कुछ पुराने YouTube चैनल, Google खाते से नहीं जुड़े हैं. जानें कि उस YouTube चैनल को कैसे ऐक्सेस करें जो किसी Google खाते से नहीं जुड़ा है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू