YouTube Premium की सदस्यता लेना

हम YouTube पर पैसे चुकाकर ली जाने वाली कई सदस्यताएं उपलब्ध कराते हैं. इनकी मदद से, आपको YouTube का और बेहतर अनुभव मिलता है. इन सदस्यताओं के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, यहां दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करें.

सदस्यता प्लान के बारे में जानकारी

हर महीने के लिए व्यक्तिगत प्लान

व्यक्तिगत प्लान सिर्फ़ एक व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है. एक ही खाते को कई लोग इस्तेमाल नहीं सकते. इस प्लान के तहत, सदस्यता हर महीने रिन्यू हो जाती है.

YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता लेना

YouTube Premium Lite की सदस्यता लेना

प्रीपेड सदस्यता प्लान

प्रीपेड प्लान एक तय अवधि के लिए खरीदे जाते हैं. इनके लिए, ऐडवांस में पैसे देने पड़ते हैं. ये प्लान अपने-आप रिन्यू नहीं होते. ये व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ही उपलब्ध हैं. आपको ज़्यादा से ज़्यादा 24 महीनों के लिए प्रीपेड प्लान मिल सकता है. किसी भी प्रीपेड प्लान को रोका नहीं जा सकता.

YouTube Premium या YouTube Music Premium के सालाना प्लान के लिए साइन अप करना

एक से ज़्यादा लोगों के लिए उपलब्ध प्लान

ये प्लान, YouTube Premium और YouTube Music Premium के लिए उपलब्ध हैं. हम एक से ज़्यादा लोगों के लिए प्लान, फ़ैमिली प्लान या दो लोगों वाले प्लान के तौर पर उपलब्ध कराते हैं. ये प्लान, फ़ैमिली ग्रुप के उन सदस्यों के लिए उपलब्ध होते हैं जो फ़ैमिली मैनेजर के साथ एक ही घर में रहते हैं. फ़ैमिली प्लान के फ़ायदे छह लोगों और दो लोगों वाले प्लान के फ़ायदे दो लोगों को मिल सकते हैं.

YouTube Premium या YouTube Music Premium का फ़ैमिली प्लान सेट अप करना

YouTube Premium या YouTube Music Premium का दो लोगों वाला प्लान सेट अप करना

छात्र-छात्राओं के लिए प्लान

छात्र-छात्राओं के लिए सदस्यता प्लान, मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों (कॉलेज, यूनिवर्सिटी) के फ़ुल-टाइम छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है. यह चार साल तक मान्य होता है. इसके लिए, उपयोगकर्ता को हर साल छात्र/छात्रा होने की पुष्टि करनी होती है. पुष्टि के लिए, तीसरे-पक्ष की सेवा की मदद ली जाती है.

छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध YouTube Premium की सदस्यता लेना

ज़्यादा जानकारी

Premium की सदस्यताएं किन देशों/इलाकों में उपलब्ध हैं

YouTube Premium को मुफ़्त में आज़माने की सुविधा और प्रमोशन के बारे में जानकारी

YouTube Premium के लिए पेमेंट के मान्य तरीके

YouTube Premium और YouTube Music Premium के लिए साइन-अप करते समय होने वाली गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1757890877541862609
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false