YouTube पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं से जुड़ी नीतियां और दिशा-निर्देश

YouTube पर आयोजित की जाने वाली सभी प्रतियोगिताओं या YouTube का इस्तेमाल करने वाली प्रतियोगिताओं पर ये नियम लागू होते हैं. आपकी प्रतियोगिता से हमारी निजता नीति का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. साथ ही, प्रतियोगिता में ऐसा कॉन्टेंट भी नहीं दिखाया जाना चाहिए जिससे YouTube की सेवा की शर्तों या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता हो.

YouTube, विज्ञापन यूनिट के ज़रिए प्रतियोगिताएं आयोजित करने की अनुमति नहीं देता. अगर आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में नीचे दिए गए नियमों का पालन किया जाता है, तो आप हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर अपने कॉन्टेंट के ज़रिए प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं.

I. सामान्य पाबंदियां और ज़रूरी शर्तें:

  1. अपनी प्रतियोगिता के लिए आप खुद ज़िम्मेदार हैं.
  2. YouTube पर आपकी प्रतियोगिता में संघीय, राष्ट्रीय, और स्थानीय कानूनों, नियमों, और शर्तों का पालन होना ज़रूरी है. साथ ही, इसमें अमेरिका में लगाई गई पाबंदियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.
  3. आपकी ओर से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता से किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. साथ ही, इससे अधिकारों का उल्लंघन करने वाली या गैर-कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए.
  4. दर्शकों से उनके कॉन्टेंट के सभी अधिकार या मालिकाना हक आपको ट्रांसफ़र करने के लिए नहीं कहा जा सकता.
  5. आपकी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए (लॉटरी के लिए बने स्थानीय कानूनों को ज़रूर देखें!).
  6. आपको और किसी तीसरे पक्ष को YouTube पर मौजूद मेट्रिक में इस तरह छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है कि YouTube में दर्शकों की दिलचस्पी के बारे में गलत जानकारी पेश की जा सके. इन मेट्रिक में वीडियो के देखे जाने, पसंद किए जाने, नापसंद किए जाने या सदस्यों की संख्या शामिल हैं.
  7. YouTube से लिखित सहमति के बिना, किसी प्रतियोगिता में YouTube को अपना सहयोगी या पार्टनर नहीं बनाया जा सकता. कई और चीज़ों पर पाबंदी लगाने के साथ ही यह नियम साफ़ तौर पर, ऐसा कुछ करने या कहने पर भी पाबंदी लगाता है जिससे लगे कि YouTube आपकी प्रतियोगिता से जुड़ा है या किसी भी तरह से इसका प्रचार करता है.

II. आपकी प्रतियोगिता के आधिकारिक नियम:

  1. आपकी प्रतियोगिता के कुछ "आधिकारिक नियम" होने ज़रूरी हैं, जिनमें:
    अ. प्रतियोगिता में YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का लिंक शामिल करें. साथ ही, बताएं कि इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाली एंट्री को मंज़ूर नहीं किया जाएगा.
    ब. आपकी प्रतियोगिता में संघ, राज्य, और स्थानीय स्तर के सभी ज़रूरी कानूनों, नियमों और शर्तों का पालन करने के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाना चाहिए. साथ ही, इसमें अमेरिकी प्रतिबंधों के बारे में भी बताना ज़रूरी है.
    स. प्रतियोगिता के नियम YouTube की सेवा की शर्तों का पूरी तरह पालन करते हों.
  2. यह ज़रूरी है कि आपकी प्रतियोगिता आयोजित हो और सभी इनाम आधिकारिक नियमों के तहत दिए जाएं.
  3. प्रतियोगिता के नियमों और एडमिन से जुड़े सभी पहलुओं के लिए आप खुद ज़िम्मेदार हैं.
  4. आपके नियमों में साफ़ तौर पर इस बात का ज़िक्र होना चाहिए कि YouTube आपकी प्रतियोगिता का प्रायोजक नहीं है. साथ ही, दर्शक आपकी प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी चीज़ के लिए YouTube को ज़िम्मेदार नहीं मान सकते.
  5. आपको अपने आधिकारिक नियमों में कानून का पालन करने वाला निजता नोटिस शामिल करना चाहिए. यह नोटिस बताता है कि प्रतियोगिता के लिए इकट्ठा किए गए किसी भी निजी डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. साथ ही, उसके इस्तेमाल के लिए बने नियमों का पालन किया जाएगा.

खंंडन: यहां दी गई जानकारी एक वकील के तौर पर दी गई कानूनी सलाह नहीं है. इसका मकसद सिर्फ़ जानकारी देना है. हमारा सुझाव है कि कानूनी तौर पर कोई प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए, अपने इलाके के कानूनी सलाहकार से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18142538231673527464
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false