वीडियो की निजता सेटिंग बदलना

वीडियो की निजता सेटिंग में बदलाव करके, यह तय करें कि आपका वीडियो किन जगहों पर और किन लोगों को दिखे.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. कर्सर को उस वीडियो पर ले जाएं जिसे अपडेट करना है. चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो देखने के लिए, लाइव टैब चुनें.
  4. "किसे दिखे" के नीचे बने, डाउन ऐरो पर क्लिक करें. इसके बाद, सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं में से कोई एक चुनें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

ध्यान दें: 13 से 17 साल की उम्र वाले क्रिएटर्स के लिए, वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी के तौर पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है, तो आपके वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर 'सार्वजनिक' पर सेट होती है. इस सेटिंग को बदलकर, सभी लोग अपने वीडियो को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर सेट कर सकते हैं.

Content Tab in Analytics (Sort by Videos, Shorts, Live or Posts)

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

निजता सेटिंग के बारे में जानकारी

सार्वजनिक वीडियो
YouTube पर सार्वजनिक वीडियो कोई भी देख सकता है. ये वीडियो, YouTube इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर भी किए जा सकते हैं. ये वीडियो, अपलोड किए जाने के बाद आपके चैनल पर पोस्ट हो जाते हैं. साथ ही, ये खोज नतीजों और मिलते-जुलते वीडियो की सूचियों में दिख सकते हैं.
निजी वीडियो

निजी वीडियो और निजी प्लेलिस्ट सिर्फ़ आपको या उन लोगों को दिखेंगी जिन्हें आपने चुना है. अपलोड किए गए निजी वीडियो, आपके चैनल के होम पेज के वीडियो टैब में नहीं दिखेंगे. ये वीडियो, YouTube के खोज नतीजों में भी नहीं दिखेंगे. YouTube के सिस्टम और समीक्षा करने वाले लोग निजी वीडियो की समीक्षा कर सकते हैं. ऐसा यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि आपके वीडियो, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से ठीक हैं या नहीं. साथ ही, यह देखा जाता है कि क्या वे वीडियो, कॉपीराइट और बुरे बर्ताव की रोकथाम के लिए बनी नीतियों के मुताबिक हैं या नहीं.

कोई निजी वीडियो शेयर करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. किसको दिखे बॉक्स पर क्लिक करके, निजी तौर पर शेयर करें को चुनें.
  5. जिन लोगों के साथ वीडियो शेयर करना है उनके ईमेल पते डालें. इसके बाद, सेव करें को चुनें.

निजी वीडियो पर टिप्पणियां नहीं की जा सकतीं. अगर आपको किसी ऐसे वीडियो पर टिप्पणी करने की अनुमति देनी है जो निजी है, तो निजता सेटिंग में उसकी स्थिति बदलकर 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट करें.

'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो

'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो और प्लेलिस्ट सिर्फ़ वे लोग देख सकते हैं जिनके पास इनका लिंक होता है. साथ ही, वे इन्हें शेयर भी कर सकते हैं. ये वीडियो, आपके चैनल के होम पेज के वीडियो टैब में नहीं दिखेंगे. इसके अलावा, ये YouTube के खोज नतीजों में तब तक नहीं दिखेंगे, जब तक कोई इन्हें किसी सार्वजनिक प्लेलिस्ट में न जोड़ दे.

हालांकि, 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए किसी वीडियो का यूआरएल शेयर किया जा सकता है. जिन लोगों के साथ ऐसा कोई वीडियो शेयर किया जाता है वे Google खाता न होने के बावजूद उसे देख सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति के पास ऐसे किसी वीडियो का लिंक है, तो वह उसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकता है.

सुविधा निजी सबके लिए मौजूद नहीं सार्वजनिक
यूआरएल शेयर किया जा सकता है नहीं हां हां
चैनल के सेक्शन में जोड़ा जा सकता है नहीं हां हां
खोज के नतीजों, मिलते-जुलते वीडियो, और सुझावों में दिख सकता है नहीं नहीं हां
आपके चैनल पर पोस्ट हो जाता है नहीं नहीं हां
सदस्य के फ़ीड में दिखता है नहीं नहीं हां
इस पर टिप्पणी की जा सकती है नहीं हां हां
किसी सार्वजनिक प्लेलिस्ट में दिख सकता है नहीं हां हां
YouTube इन बातों का पता लगाने के लिए वीडियो की समीक्षा कर सकता है: विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं, क्या वह कॉपीराइट और बुरे बर्ताव की रोकथाम के लिए बनी नीतियों के मुताबिक है हां हां हां

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6950085448750824609
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false