'नए वीडियो का आइडिया' टैब पर, एआई टूल की मदद से कई काम किए जा सकते हैं. जैसे, नए आइडिया, टाइटल या थंबनेल पर मिलकर सोच-विचार करके उन्हें जनरेट करना. इसके अलावा, यहां अपनी स्टाइल के हिसाब से वीडियो की आउटलाइन भी जनरेट की जा सकती हैं. इस टूल से मिलने वाले सुझावों में अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. इससे आपको अगला वीडियो बनाने में मदद मिलेगी.
ध्यान दें:
- ऐसा हो सकता है कि एआई से बनाया गया कॉन्टेंट सटीक/सही न हो या उसकी क्वालिटी में अंतर हो. इसके अलावा, इसमें ऐसी जानकारी हो सकती है जो YouTube के विचारों से मेल न खाती हो. इस सुविधा का इस्तेमाल करते समय, अपनी या किसी दूसरे व्यक्ति की निजी जानकारी न दें. पेशेवर सलाह के लिए, इस सुविधा से मिले आइडिया, आउटलाइन या अन्य जानकारी पर भरोसा न करें. ऐसे कॉन्टेंट को सोच-समझकर अपलोड या इस्तेमाल करें जिसे YouTube ने एआई से बनाकर उपलब्ध कराया हो.
- फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ डेस्कटॉप पर YouTube Studio में उपलब्ध है. इसे यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम, और स्विट्ज़रलैंड को छोड़कर अन्य सभी देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस टैब का इस्तेमाल शुरू करने में आपकी मदद के लिए सबसे सही तरीके
- सुझावों में बदलाव करने के लिए प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना: “आइए, मिलकर सोच-विचार करें” सेक्शन का इस्तेमाल करें. इसमें अपना कोई प्रॉम्प्ट डालें या दिए गए सुझावों में बदलाव करें. किसी भी कार्ड के लिए, एक नया प्रॉम्प्ट डालकर और सेक्शन को रीफ़्रेश करके सुझावों को फिर से जनरेट किया जा सकता है.
प्रॉम्प्ट के उदाहरण:
- आउटलाइन के लिए: “हंसी-मज़ाक़ करें,” “चुनौतियों के बारे में बताएं” या “प्रशंसकों की गतिविधियां शामिल करें.”
- टाइटल के लिए: “इसे कम शब्दों में लिखें,” “कोई सवाल पूछें” या “संख्याएं शामिल करें.”
- दर्शकों की दिलचस्पी को समझना: वीडियो के नए आइडिया खोजते समय, आपको अपने दर्शकों की दिलचस्पी के लेवल का पता चल सकता है. दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़ा यह डेटा पिछले 28 दिनों का होता है. इसमें वे वीडियो शामिल होते हैं जिन्हें हर हफ़्ते 1,000 से ज़्यादा बार देखा गया हो. यह लेवल बहुत कम से बहुत ज़्यादा तक हो सकता है.
- आइडिया में किए गए बदलावों को पहले जैसा और फिर से करना: पहले जैसा करें और फिर से करें का इस्तेमाल करके, नए और पुराने आइडिया के बीच स्विच किया जा सकता है.
- अपने आइडिया सेव करना: अपने आइडिया को सेव करना न भूलें. सेव किए गए आइडिया का इस्तेमाल करके, किसी भी आइडिया को आसानी से सेव किया जा सकता है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.
- सुझाव, राय देना या शिकायत करना: अगर आपका कोई सुझाव, राय या शिकायत है, तो हमें बताएं. इसके लिए, तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, मददगार या कोई गड़बड़ी हुई को चुनें. इससे हमें आपके अनुभव के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है.
'नए वीडियो का आइडिया' टैब का इस्तेमाल शुरू करना
ध्यान दें: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में सुझाव देती है.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
- सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू में जाकर, नए वीडियो का आइडिया टैब पर क्लिक करें.
- अपने अगले वीडियो के लिए विषयों के बारे में मिलकर सोच-विचार करें.
- ध्यान दें: आपको सुझाए गए आइडिया चुनने का विकल्प मिलता है. इसके अलावा, आइडिया पर सोच-विचार करें का इस्तेमाल करके, अपना आइडिया डाला जा सकता है. यही नहीं, आइडिया अपडेट करें का इस्तेमाल करके, आइडिया को बेहतर बनाया जा सकता है.
- आउटलाइन, टाइटल, और थंबनेल का सुझाव देखने के लिए, कोई आइडिया चुनें.
- ध्यान दें: ज़्यादा जानकारी पाने या किसी कार्ड में बदलाव करने के लिए, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
नए वीडियो के आइडिया वाले कार्ड
आउटलाइन
आइडिया के सुझाव देकर और वीडियो बनाने की पूरी प्रोसेस को आसान बनाकर, वीडियो के लिए दिलचस्प आउटलाइन तैयार की जा सकती हैं. इनका इस्तेमाल अगले वीडियो की स्क्रिप्ट लिखने के लिए किया जा सकता है.
टाइटल
इस कार्ड की मदद से, क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए शानदार टाइटल बना सकते हैं. इसके लिए, मिलते-जुलते वीडियो और ट्रेंड के आधार पर बहुत से सुझाव दिखाए जाते हैं. इन सुझावों को, अपने कॉन्टेंट के हिसाब कस्टमाइज़ किया जा सकता है.
थंबनेल
एआई की मदद से, शानदार और कस्टम थंबनेल के सुझाव पाएं. इससे आपका कॉन्टेंट दूसरों से अलग दिखेगा.
मिलते-जुलते वीडियो
इस कार्ड से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों में, आपके दर्शकों ने अपनी दिलचस्पी वाले विषयों से जुड़े कौन-कौनसे वीडियो देखे हैं. इनमें, खोज के लिए इस्तेमाल हुए उन शब्दों से मिलते-जुलते वीडियो भी शामिल होते हैं जिन्हें आपने सेव किया है.