YouTube पर, पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता के फ़ायदे इस्तेमाल करना और उन्हें मैनेज करना

किसी चैनल का सदस्य बनने पर, आपको पैसे चुकाकर बने सदस्यों को मिलने वाले खास फ़ायदे मिलते हैं. अगर किसी क्रिएटर के चैनल पर सदस्यता के एक से ज़्यादा लेवल हैं, तो आपने जिस लेवल की सदस्यता ली होगी उसके हिसाब से आपको फ़ायदे मिलेंगे. हर लेवल की कीमत अलग-अलग होती है और लेवल बढ़ने के साथ, फ़ायदे भी बढ़ते जाते हैं. इसका मतलब है कि सबसे महंगी सदस्यता लेने पर, आपको उससे नीचे के लेवल वाले सभी फ़ायदे मिलते हैं.

हर लेवल पर मिलने वाले फ़ायदे, चैनल के हिसाब से बदलते रहते हैं. शामिल हों बटन पर क्लिक करके, किसी चैनल पर मिलने वाले अलग-अलग फ़ायदे देखे जा सकते हैं. अगर आपने पहले से ही सदस्यता ली है, तो चैनल के होम पेज पर जाएं. इसके बाद, फ़ायदे देखें को चुनें.

सदस्यों के लिए, पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता के फ़ायदे

पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के तहत, ऐसे कई फ़ायदे हैं जो क्रिएटर अपने सदस्यों को दे सकते हैं.

सदस्यों के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता के फ़ायदे

अगर किसी क्रिएटर ने अपने चैनल पर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा को चालू किया है, तो उस चैनल की सदस्यता लेने पर आपको ये फ़ायदे मिल सकते हैं:

  • चैनल बैज: आपने पैसे चुकाकर जिस चैनल की सदस्यता ली है उस पर कोई टिप्पणी करने या लाइव चैट में शामिल होने पर, आपके नाम के बगल में एक बैज दिखेगा. यह खास बैज, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए होता है और सबको दिखता है.
    • कुछ चैनलों पर, अलग-अलग रंगों के डिफ़ॉल्ट बैज या पसंद के मुताबिक बनाए गए बैज से यह पता चलता है कि आप कितने समय से चैनल के सदस्य हैं.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध पोस्ट: ये पोस्ट, चैनल के पोस्ट टैब पर दिखती हैं. पोस्ट टैब में, खास कॉन्टेंट को “पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध” के तौर पर टैग किया जाता है. इसमें टेक्स्ट पोस्ट, GIF, पोल, वीडियो वगैरह शामिल होते हैं.
  • कस्टम इमोजी: अगर चैनल का क्रिएटर इमोजी अपलोड करता है, तो पैसे चुकाकर बने सदस्य, उस इमोजी को चैनल के वीडियो और लाइव चैट पर, टिप्पणियों में इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइव चैट में इमोजी अपने-आप दिखने लगे, इसके लिए क्रिएटर का दिया हुआ नाम इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, एक तरह के इमोजी के समूह को एक नाम के तहत सेव किया जाता है.
  • नए वीडियो को रिलीज़ होने से पहले देखने की सुविधा: क्रिएटर्स ऐसे वीडियो अपलोड कर सकते हैं जो कुछ समय तक, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए ही उपलब्ध होते हैं. इसके बाद, इन नए वीडियो का ऐक्सेस सभी के लिए उपलब्ध हो जाता है. इससे, आपको कॉन्टेंट को सबसे पहले देखने और उससे इंटरैक्ट करने का मौका मिलता है.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध लाइव चैट की सुविधा: सार्वजनिक लाइव स्ट्रीम के दौरान क्रिएटर्स, चैट की सुविधा को सिर्फ़ उनके लिए चालू कर सकते हैं जो पैसे चुकाकर सदस्य बने हैं. हालांकि, सभी लोग लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं, लेकिन पैसे चुकाकर बने सदस्य ही चैट पोस्ट कर पाएंगे.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए की गई लाइव स्ट्रीम: खास लाइव स्ट्रीम, उन सदस्यों के लिए ही उपलब्ध हैं जिनकी सदस्यता किसी खास लेवल की है.
  • सदस्य के लॉयल्टी मैसेज को लाइव चैट में भेजने की सुविधा: पैसे चुकाकर चैनल के सदस्य बने रहने पर, आपको हर महीने एक लॉयल्टी मैसेज को लाइव चैट में भेजने की सुविधा मिलती है. यह सुविधा, सदस्य बने रहने के दूसरे महीने से मिलने लगती है. सदस्य के लॉयल्टी मैसेज को लाइव चैट में भेजने की सुविधा में, हाइलाइट किए गए ऐसे खास मैसेज होते हैं जिनका इस्तेमाल लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान लाइव चैट में किया जा सकता है. इन खास मैसेज से यह पता चलता है कि आप कितने समय से चैनल के सदस्य हैं. ये मैसेज सभी दर्शकों को दिखते हैं.
  • सदस्य को पहचान दिलाने के लिए शेल्फ़: अगर क्रिएटर ने इस शेल्फ़ को चालू किया है, तो चैनल के पेज पर, दूसरे सक्रिय सदस्यों के साथ-साथ आपके अवतार को दिखाया जाता है. इस शेल्फ़ की मदद से, क्रिएटर आपको इस बात के लिए सार्वजनिक रूप से धन्यवाद देते हैं कि आपने उनके चैनल की सदस्यता ली है. अगर आपने पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता रद्द कर दी है, तो आपके अवतार को शेल्फ़ पर नहीं दिखाया जाता.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए बनाए गए शॉर्ट वीडियो: ऐसे खास शॉर्ट वीडियो जिन्हें पैसे चुकाकर बने सदस्य ही देख सकते हैं. अपने Shorts और होम फ़ीड के साथ-साथ 'अगला वीडियो' सेक्शन में, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध शॉर्ट वीडियो देखे जा सकते हैं.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध वीडियो: ये वीडियो, किसी खास लेवल वाले सदस्य ही देख सकते हैं. पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध वीडियो को कोई भी खोज सकता है, लेकिन सिर्फ़ किसी खास लेवल वाले सदस्य ही इसे देख सकते हैं. ये वीडियो, 'पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताएं', कॉन्टेंट, और पोस्ट टैब पर दिखते हैं. इन्हें आपके होम पेज और सदस्यता फ़ीड में भी देखा जा सकता है.
  • नया सदस्य दिखाने वाला मैसेज: अगर आपने किसी लाइव स्ट्रीम के दौरान, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता ली, तो आपको लाइव चैट में चमकीले हरे रंग में “नया सदस्य” लिखा हुआ दिखेगा. साथ ही, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को पांच मिनट के लिए चैट में सबसे ऊपर पिन कर दिया जाएगा.
  • क्रिएटर से मिलने वाले अन्य फ़ायदे: अगर चैनल पर क्रिएटर से मिलने वाले खास फ़ायदे उपलब्ध हैं, तो आपको इनका ऐक्सेस मिल सकता है.
ध्यान दें: "धीमा मोड" - इससे यह तय होता है कि लाइव चैट में कितने समय के अंतर पर टिप्पणी की जा सकती है. इस मोड का असर उन सदस्यों पर नहीं होता जो पैसे चुकाकर चैनल के सदस्य बने हैं.

ऐसे फ़ायदों की रिपोर्ट करना जो नियमों का उल्लंघन करते हैं या ठीक से काम न करते हों

अगर आपको कोई ऐसा फ़ायदा दिखता है जो YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है. नियमों का उल्लंघन करने वाले फ़ायदों में सेक्शुअल, हिंसक या नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट, गुमराह करने वाले ऑफ़र या स्पैम शामिल हैं.

अगर आप चैनल के सदस्य नहीं हैं, तो:

  1. चैनल के होम पेज पर जाएं और शामिल हों पर क्लिक करें.
  2. सदस्यता स्क्रीन में, फ़ायदों के बारे में शिकायत करें पर क्लिक करें.

अगर आप पहले से ही चैनल के सदस्य हैं, तो:

  1. चैनल के होम पेज पर जाएं.
  2. फ़ायदे देखें पर क्लिक करें.

ऐसे फ़ायदों के लिए रिफ़ंड का अनुरोध करना जो नियमों का उल्लंघन करते हैं या ठीक से काम नहीं करते हों

अगर पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता के साथ मिलने वाले फ़ायदे या दूसरी सुविधाएं, ठीक से काम नहीं कर रहीं, आपके लिए उपलब्ध नहीं हैं या दी गई जानकारी के मुताबिक काम नहीं कर रही हैं, तो रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. बिलिंग अवधि के बीतने के कुछ समय बाद, हम न तो क्रेडिट देते हैं और न ही रिफ़ंड करते हैं.
अगर आपने Apple से साइन अप करके सदस्यता ली है, तो सदस्यता रद्द करने पर रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, आपको Apple की सहायता टीम से संपर्क करना होगा. ऐसे मामलों में Apple की रिफ़ंड नीति लागू होगी.

पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता के फ़ायदों से जुड़ी सूचनाएं मैनेज करना

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने पर, आपको पोस्ट टैब, सदस्यता टैब या चैनल के कॉन्टेंट टैब में, सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट दिखेगा. आपके होम पेज और सदस्यता पेज पर भी, सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट दिख सकता है.

हम आपको सूचनाएं या ईमेल तब भेजेंगे, जब चैनल इनमें से कोई भी काम करेगा:

  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए नई पोस्ट बनाएगा
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए नया वीडियो अपलोड करेगा
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए लाइव स्ट्रीम शुरू करेगा
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए, 30 मिनट में शुरू होने जा रही कोई लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करेगा

सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

अगर आपको पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध नए कॉन्टेंट के बारे में सूचना नहीं चाहिए, तो किसी चुनिंदा चैनल से जुड़ी सूचनाएं और ईमेल पाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करें या सभी सूचनाएं बंद करें.

पैसे चुकाकर जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनकी सूचनाएं और ईमेल पाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करना

आपने पैसे चुकाकर जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनकी, सूचनाएं और ईमेल पाने की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा सकता है.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट की सूचनाएं पाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए: सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद पर जाएं. इसके बाद, 'पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए' विकल्प के बगल में दिए गए स्विच को बंद करें.
  • पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट से जुड़े ईमेल पाने से ऑप्ट आउट करने के लिए: सदस्यों को मिलने वाले ईमेल में जाकर, 'सदस्यता छोड़ें' लिंक का इस्तेमाल करें. अगर आपको ईमेल से सूचनाएं पाने की सुविधा की सदस्यता फिर से लेनी है, तो सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद पर जाएं. इसके बाद, “ईमेल सूचनाएं” में जाकर, “जिन ईमेल की सदस्यता छोड़ी जा चुकी है” को चुनें. साथ ही, यह भी चुनें कि आपको कौनसे ईमेल चाहिए.
  • किसी चैनल से जुड़ी सभी सूचनाएं पाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए: आपने जिस चैनल की सदस्यता ली है उसकी इसके बाद सूचनाएं इसके बाद कोई नहीं पर जाएं. इससे आपको चैनल से जुड़ी सभी सूचनाएं मिलनी बंद हो जाएंगी. इनमें, 'पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट' से जुड़ी सूचनाएं भी शामिल हैं.

अपने खाते पर सभी सूचनाएं बंद करने का विकल्प चुनें.

अगर आपको कोई सूचना नहीं चाहिए, तो अपने खाते पर सभी सूचनाएं बंद करें का विकल्प चुनें.

पेमेंट और बिलिंग के तरीके की जानकारी

इस बारे में ज़्यादा जानें कि पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं के लिए, पेमेंट और बिलिंग के तरीके कैसे काम करते हैं.

निजता से जुड़ी जानकारी

पैसे चुकाकर किसी चैनल की सदस्यता लेने के बाद, यहां दी गई जानकारी YouTube पर सार्वजनिक तौर पर दिखेगी. साथ ही, चैनल इस जानकारी को तीसरे पक्ष की कंपनियों के साथ शेयर कर सकता है, ताकि सदस्यों को फ़ायदे दिए जा सकें:

  • आपके चैनल का यूआरएल
  • आपके YouTube चैनल का नाम
  • आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
  • आपने पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता कब ली थी
  • आपकी सदस्यता का लेवल क्या है

आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है

पैसे चुकाकर किसी चैनल की सदस्यता लेने के बाद, दूसरे लोगों को ऊपर दी गई जानकारी सार्वजनिक तौर पर दिख सकती है. दूसरों के साथ शेयर की गई जानकारी, इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस चैनल की सदस्यता ली है.
यहां कुछ ऐसे अन्य तरीके दिए गए हैं जिनके इस्तेमाल से, लोग आपकी जानकारी देख सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि इस सूची में पूरी जानकारी नहीं है:
  • पैसे चुकाकर बने हर सदस्य को एक बैज मिलेगा, जो टिप्पणियों और चैट में उनके चैनल के नाम के बगल में दिखेगा.
  • अगर आपने किसी चैनल की लाइव स्ट्रीम के दौरान, पैसे चुकाकर उसकी सदस्यता ली है, तो आपको लाइव चैट में चमकीले हरे रंग में “नया सदस्य” लिखा हुआ दिखेगा. साथ ही, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को पांच मिनट के लिए लाइव चैट में सबसे ऊपर पिन कर दिया जाएगा. इसमें आपके चैनल का नाम दिख सकता है.
  • कुछ चैनल अपने वीडियो में “शुक्रिया” अदा करने की सूची में, आपकी जानकारी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, चैनल के सदस्यों को पहचान दिलाने के लिए बनी शेल्फ़ में भी आपकी जानकारी जोड़ी जा सकती है.
  • कुछ चैनल कोई सेवा उपलब्ध कराने के लिए, आपकी जानकारी शेयर कर सकते हैं. जैसे, किसी ऐसे चैट रूम के ऐक्सेस की सुविधा जो पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध हो और जिसे तीसरे पक्ष की कोई कंपनी होस्ट कर रही हो.

तीसरे पक्ष की साइट या ऐप्लिकेशन को दिया गया ऐक्सेस देखना और हटाना

अगर आपने किसी ऐसी साइट या ऐप्लिकेशन को खाते का ऐक्सेस दिया है जिस पर अब आपको भरोसा नहीं है, तो अपने Google खाते से उसको दिया गया ऐक्सेस हटाया जा सकता है. ऐक्सेस हटाने के बाद, वह साइट या ऐप्लिकेशन आपके Google खाते से जुड़ी किसी भी जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. उनके पास पहले से मौजूद डेटा को मिटाने का अनुरोध भी किया जा सकता है.\
  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में, सुरक्षा का विकल्प चुनें.
  3. 'खाता का ऐक्सेस करने वाले तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन' नाम के पैनल में, तीसरे पक्ष का ऐक्सेस मैनेज करें को चुनें.
  4. वह साइट या ऐप्लिकेशन चुनें जिसको दिया गया ऐक्सेस हटाना है.
  5. ऐक्सेस हटाएं को चुनें.
तीसरे पक्ष की साइटों और ऐप्लिकेशन के लिए, खाते का ऐक्सेस मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी तीसरे पक्ष की साइट या ऐप्लिकेशन की शिकायत करना

अगर आपको लगता है कि कोई साइट या ऐप्लिकेशन आपके डेटा का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है. डेटा के गलत इस्तेमाल में, आपकी पहचान चुराना, स्पैम मैसेज भेजना या नुकसान पहुंचाने के लिए आपके डेटा का इस्तेमाल करना जैसी चीज़ें शामिल हैं. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन की शिकायत करने के लिए:
  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. अपने Google खाते में, ऐसे ऐप्लिकेशन जिनके पास आपके खाते का ऐक्सेस है सेक्शन पर जाएं.
  3. उस ऐप्लिकेशन को चुनें जिसकी शिकायत करनी है. इसके बाद, इसके बाद इस ऐप्लिकेशन की शिकायत करें को चुनें.
तीसरे पक्ष की साइटों और ऐप्लिकेशन के लिए, खाते का ऐक्सेस मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13917614330776561252
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false