YouTube पर जेन एआई की सुविधाओं का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट तैयार करना

YouTube पर जनरेटिव एआई की सुविधाएं, एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध हैं. इनकी मदद से, अपने क्रिएटिव आइडिया को हकीकत में बदला जा सकता है.

बताएं कि आपको किस तरह का कॉन्टेंट बनाना है

अंग्रेज़ी में प्रॉम्प्ट डालने पर ही कॉन्टेंट जनरेट किया जा सकता है. नतीजे, आपकी दी गई जानकारी के हिसाब से दिखाए जाते हैं.

अपनी निजी जानकारी शेयर न करें

कोई ऐसी गोपनीय या निजी जानकारी न दें जिसका इस्तेमाल करने की अनुमति आपको Google को नहीं देनी है. इस जानकारी का इस्तेमाल, Google अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए करता है.

समझदारी से काम लें

एआई से बनाया गया कॉन्टेंट गलत, आपत्तिजनक या खराब क्वालिटी का हो सकता है. इसलिए स्वास्थ्य, कानूनी, वित्तीय या अन्य पेशेवर मामलों में सलाह पाने के लिए, इस सुविधा पर भरोसा न करें.

पब्लिश किए जाने वाले कॉन्टेंट की ज़िम्मेदारी खुद लें

YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक, आपके बनाए गए, इस्तेमाल किए गए, और पब्लिश किए गए कॉन्टेंट की जवाबदेही आपकी होगी. एआई से बनाए गए कॉन्टेंट में YouTube के विचार शामिल नहीं होते.

सुझाव/राय दें या शिकायत करें

यह सुविधा, एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि कभी-कभी यह सही से काम न करे. अगर आपको कोई भी कॉन्टेंट आपत्तिजनक, असुरक्षित या गुमराह करने वाला लगे, तो उसकी शिकायत करें.

निजता नोटिस

इस निजता नोटिस और हमारी निजता नीति में बताया गया है कि YouTube, ड्रीम स्क्रीन और ड्रीम ट्रैक के डेटा को कैसे मैनेज करता है. कृपया इन दोनों को ध्यान से पढ़ें. [ईईए/स्विट्ज़रलैंड के लिए: यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और स्विट्ज़रलैंड में, YouTube की सेवा Google Ireland Limited उपलब्ध कराता है. बाकी सभी देशों में, इसे Google LLC उपलब्ध कराता है. इन दोनों को ही Google कहा जाता है, जहां लागू हो.

YouTube यह जानकारी इकट्ठा करता है

YouTube, ड्रीम स्क्रीन और ड्रीम ट्रैक के प्रॉम्प्ट, उनसे जुड़ा कॉन्टेंट, और आपके सुझाव/राय या शिकायत का डेटा इकट्ठा करता है. इस डेटा से हमें YouTube के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ-साथ, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करने, उन्हें लोगों तक पहुंचाने, और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलती है. आपके Google खाते से जुड़ा यह डेटा, 30 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाएगा. जिन प्रॉम्प्ट का डेटा आपके Google खाते से नहीं जुड़ा होता उन्हें तीन साल तक सेव रखा जाता है. जिन आउटपुट का डेटा आपके Google खाते से नहीं जुड़ा होता उन्हें एक साल तक सेव रखा जाता है. हम प्रॉम्प्ट और उनके आउटपुट से, ईमेल पते और फ़ोन नंबर जैसी निजी जानकारी हटाने के लिए, ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके डेटा की समीक्षा और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

समीक्षा करने वाले लोग, आपके प्रॉम्प्ट, उनके आउटपुट, और उनसे जुड़े कॉन्टेंट को पढ़ते हैं. साथ ही, उनकी व्याख्या करते हैं और उन्हें प्रोसेस करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि हमारे प्रॉडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके. जैसे, ड्रीम स्क्रीन और ड्रीम ट्रैक में कॉन्टेंट जनरेट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल को बेहतर बनाना. इस प्रोसेस के तहत, हम आपकी निजता बनाए रखने के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाते हैं. जैसे: हम आपके प्रॉम्प्ट और उनके आउटपुट को, समीक्षा करने वाले लोगों के पास भेजने से पहले ही आपके Google खाते से अलग कर देते हैं. इसके बावजूद, कृपया अपने प्रॉम्प्ट में गोपनीय जानकारी शामिल न करें. इसके अलावा, ऐसा डेटा भी शामिल न करें जिसे आपको समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर नहीं करना है या जिसका इस्तेमाल करने की अनुमति आपको Google को नहीं देनी है. Google इस डेटा का इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए करता है.

सेवा की शर्तें

ये टूल इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप YouTube की सेवा की शर्तों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों से सहमत हैं. इसका यह भी मतलब है कि आपने ऊपर बताई गई शर्तों और YouTube की ड्रीम स्क्रीन के निजता नोटिस के मुताबिक, Google को अपना डेटा प्रोसेस करने की अनुमति दी है. इस सुविधा की उपलब्धता, देश और भाषा के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. कृपया किसी अन्य व्यक्ति के कॉपीराइट या निजता के अधिकारों का उल्लंघन न करें. ज़्यादा जानें.

जेन एआई की सुविधाओं, ड्रीम स्क्रीन और ड्रीम ट्रैक का इस्तेमाल करने का तरीका जानें. 


इन शर्तों में 13/8/24 को बदलाव किया गया

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू