YouTube पर शॉपिंग कलेक्शन बनाना और उन्हें मैनेज करना

किसी थीम के हिसाब से, पसंदीदा प्रॉडक्ट का कलेक्शन बनाकर अपने दर्शकों को प्रॉडक्ट के सुझाव दें और खरीदारी में उनकी मदद करें. अपने स्टोर के सबसे बेहतरीन प्रॉडक्ट का कलेक्शन शेयर करें और दर्शकों को शॉपिंग का शानदार अनुभव दें. अगर आप अफ़िलिएट प्रोग्राम में शामिल हैं, तो दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट भी दर्शकों के साथ शेयर किए जा सकते हैं.

✨NEW✨Create Custom Shopping Collections

प्रॉडक्ट के कलेक्शन, दर्शकों को आपके चैनल के स्टोर, प्रॉडक्ट की सूचियों, और वीडियो के ब्यौरों में दिख सकते हैं. हम आपके स्टोर का सबसे हाल का कलेक्शन आपके स्टोर टैब पर दिखाएंगे. साथ ही, दर्शकों के सबसे काम के प्रॉडक्ट को वीडियो के ब्यौरे और प्रॉडक्ट की सूचियों में दिखाया जाएगा.

पक्का करें कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही कलेक्शन बनाएं.

कलेक्शन बनाना

कलेक्शन बनाने के लिए, YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन  का इस्तेमाल करें:

  1. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में, कमाई करें पर टैप करें.
  2. शॉपिंग पर टैप करें.
  3. “कलेक्शन” में, कलेक्शन बनाएं पर टैप करें.
  4. अपने कलेक्शन के लिए एक कवर इमेज चुनें और उसे अपलोड करें.
  5. अपने कलेक्शन के लिए “टाइटल” और ब्यौरा जोड़ें.
  6. ऐसे प्रॉडक्ट जिन्हें आपको अपने कलेक्शन में रखना है उन्हें खोजने के लिए,  जोड़ें पर टैप करें.
    1. कलेक्शन बनाने के लिए, कम से कम तीन प्रॉडक्ट चुनें.
    2. कलेक्शन में 30 प्रॉडक्ट जोड़े जा सकते हैं.
    3. अपने कलेक्शन में किसी प्रॉडक्ट को शामिल करने के लिए, उसके बगल में मौजूद  जोड़ें पर टैप करें.
    4. प्रॉडक्ट को सूची में ऊपर या नीचे ले जाने के लिए, उसके बगल में मौजूद  जगह बदलें पर टैप करके रखें. प्रॉडक्ट चुनने वाले टूल में आपके प्रॉडक्ट जिस क्रम में दिख रहे हैं, दर्शकों को भी वे उस ही क्रम में दिखेंगे.
    5. किसी प्रॉडक्ट को हटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद  मिटाएं पर टैप करें.
  7. प्रॉडक्ट जोड़ने, हटाने, और उनका क्रम बदलने के बाद, हो गया पर टैप करें.
  8. अपने कलेक्शन की जानकारी की समीक्षा करें. जैसे, कवर इमेज, टाइटल, ब्यौरा, और प्रॉडक्ट.
  9. पब्लिश करें पर टैप करें.

कलेक्शन मैनेज करना

YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन से, कभी भी अपने कलेक्शन में बदलाव किया जा सकता है. अपने कलेक्शन में बदलाव करने के लिए:

  1. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में, कमाई करें पर टैप करें.
  2. शॉपिंग पर टैप करें.
  3. “कलेक्शन” के बगल में मौजूद उसके बाद पर टैप करें.
  4. उस कलेक्शन की कवर इमेज पर टैप करें जिसे बदलना है.
  5. अपने कलेक्शन में बदलाव करें.
    1. जो प्रॉडक्ट अपने कलेक्शन में रखने हैं उन्हें खोजने के लिए,  जोड़ें पर टैप करें.
    2. प्रॉडक्ट को सूची में ऊपर या नीचे ले जाने के लिए, उसके बगल में मौजूद  जगह बदलें पर टैप करके रखें. प्रॉडक्ट चुनने वाले टूल में आपके प्रॉडक्ट जिस क्रम में दिख रहे हैं, दर्शकों को भी वे उस ही क्रम में दिखेंगे.
    3. किसी प्रॉडक्ट को हटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद  मिटाएं पर टैप करें.
    4. अपने कलेक्शन की इमेज बदलने के लिए, कवर इमेज पर टैप करें.
    5. अपने कलेक्शन का नाम या उसकी जानकारी बदलने के लिए, “टाइटल” या “ब्यौरा” बॉक्स पर टैप करें.
  6. पब्लिश करें पर टैप करें.

आपका शॉपिंग कलेक्शन, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए. इसमें कलेक्शन का थंबनेल, टाइटल, लिंक, ब्यौरा, और उसमें जोड़े गए प्रॉडक्ट शामिल हैं.

अगर आपके कलेक्शन में ऐसा कुछ भी है जो YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो आपका पूरा कलेक्शन हटा दिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8544445856443505714
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false