YouTube कॉन्टेंट रेटिंग

YouTube पर, सिर्फ़ पैसे लेकर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट को कॉन्टेंट रेटिंग दी जा सकती है. जिन वीडियो में मैच्योर कॉन्टेंट शामिल है उन पर पाबंदी लगाने के लिए, उम्र से जुड़ी पाबंदी वाली सुविधा का इस्तेमाल करें.

YouTube की कॉन्टेंट रेटिंग, वीडियो के मैच्योर कॉन्टेंट को कई कैटगरी में लेबल करती है. हर कैटगरी में तीन विकल्प होते हैं, जो मैच्योर कॉन्टेंट के लेवल के बारे में बताते हैं:

  • पहला विकल्प (जो डिफ़ॉल्ट भी है) बताता है कि इस कैटगरी में ऐसा कोई भी वीडियो नहीं है जो बच्चों के लिहाज़ से ठीक नहीं है
  • दूसरा विकल्प बताता है कि वीडियो में कुछ कॉन्टेंट ऐसा है जो बच्चों के देखने के लिए ठीक नहीं है
  • तीसरा विकल्प बताता है कि वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट है जो बच्चों के लिए ठीक नहीं है. इसलिए, इसे 18 साल और इससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों को ही दिखाया जाना चाहिए
आपत्तिजनक भाषा (L)
  • नहीं है: वीडियो में किसी तरह की आपत्तिजनक, असभ्य या ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे किसी का अपमान हो सकता हो. "भाड़ में जाओ" और "लानत है" जैसे शब्दों को भी आपत्तिजनक भाषा के तौर पर रेट किया जाना चाहिए. साथ ही, बीप की आवाज़ से दबाए गए शब्दों को भी यही रेटिंग दी जानी चाहिए.
  • आपत्तिजनक भाषा: वीडियो में अपशब्द और गाली-गलौज शामिल है. हालांकि, इन शब्दों का इस्तेमाल बहुत कम किया गया है और किसी को यौन रूप से निशाना बनाने के लिए नहीं किया गया है. यह रेटिंग, ऐसे वीडियो को भी दी जा सकती है जिसमें बीप की आवाज़ से अपशब्द और गाली-गलौज दबा दी जाती है. यह रेटिंग ऐसे अश्लील संवाद, यौन चीज़ों को लेकर किए गए व्यंग्य, अडल्ट थीम पर की गई चर्चा, और व्यक्त किए गए आपत्तिजनक विचारों के लिए भी दी जा सकती है जो दर्शकों को आपत्तिजनक, किसी का अपमान करने वाले या विवादास्पद लग सकते हैं.
  • अश्लील भाषा: वीडियो में लगातार अपशब्दों और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया है. हो सकता है कि वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट के बारे में साफ़ तौर किए गए असभ्य और अश्लील संवाद हों .
नग्नता (N)
  • बिलकुल नहीं: यानी, वीडियो में किसी भी तरह की नग्नता नहीं दिखाई गई है.
  • कम कपड़े: यानी, वीडियो में लोगों को बहुत कम कपड़ों में दिखाया गया है. जैसे, गहरे गले वाला टॉप, अंडरवियर या ऐसा स्विम सूट जिसमें ज़्यादा शरीर दिखता है. हालांकि, कम या लंबे समय के लिए नग्नता नहीं दिखाई जाती. जैसे, बिना ढके हुए नितंब, जननांग या स्तन का हिस्सा.
  • कुछ हद तक नग्नता: यानी, वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट दिखाया गया है जिसमें बिना ढके हुए नितंब या स्तन का कुछ हिस्सा दिख रहा है. हालांकि, पूरी तरह से शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, या कला की जानकारी देने के मकसद से बनाए गए वीडियो में, पूरी नग्नता भी दिखाई जा सकती है.
सेक्शुअल स्थितियां (S)
  • बिलकुल नहीं: यानी, वीडियो में किसी भी तरह के सेक्शुअल कंडक्ट या सेक्शुअल थीम का इस्तेमाल नहीं किया गया है. थोड़ा बहुत प्यार दिखाने की छूट है, जैसे चुंबन या गले लगना.
  • कुछ हद तक सेक्शुअल ऐक्ट: यानी, वीडियो में कुछ हद तक सेक्शुअल ऐक्ट या सेक्शुअल थीम का इस्तेमाल किया गया है. जैसे, छिपे तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट, सेक्शुअल ऐक्ट को हल्के-फुल्के या हंसी-मज़ाक़ के अंदाज़ में दिखाना या कुछ हद तक सेक्शुअल ऐक्ट का संकेत देने वाला माहौल दिखाना या उसके बारे में चर्चा करना.
  • पूरी तरह सेक्शुअल: यानी, वीडियो में साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाया गया है. जैसे, सेक्शुअल ऐक्ट को नाटकीय रूप में दिखाना, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना या उनके बारे में चर्चा करना.
हिंसा/परेशान करने वाला कॉन्टेंट (V)
  • नहीं है: वीडियो में हिंसा, चोट या ऐसी किसी तस्वीर को नहीं दिखाया जा रहा है जो संवेदनशील दर्शकों के लिए डरावनी, परेशान करने वाली या घिनौनी हो सकती है.
  • कुछ हद तक हिंसा दिखाने वाला परेशान करने वाला: यानी, वीडियो में हल्की-फुल्की हिंसा, मज़ाक़िया और काल्पनिक हिंसा या हिंसा की एकाध घटनाएं दिखाई गई हों. हालांकि, हिंसा को वीभत्स, भड़काऊ या सेक्शुअल अंदाज़ में न दिखाया गया हो. इसी तरह, हो सकता है कि वीडियो में कुछ हद तक हिंसक या विचलित करने वाली तस्वीरें या घटनाएं दिखाई गई हों, जो परेशान करने वाली हों या संवेदनशील दर्शकों के लिहाज़ ठीक नहीं हों. उदाहरण के लिए, वीडियो में इलाज करने से जुड़ी सच्ची घटना का या उसका नाटकीय फ़ुटेज दिखाया गया हो. इसके अलावा, डराने या काल्पनिक चीज़ें दिखाने के मकसद से घिनौना या डरावना कॉन्टेंट शामिल किया गया हो.
  • काफ़ी हिंसक या परेशान करने वाला कॉन्टेंट: वीडियो में लगातार दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई है. हो सकता है कि वीडियो में ऐसी भड़काऊ तस्वीरें या घटनाएं दिखाई गई हों जो आम दर्शक को विचलित कर दें या घिनौनी लगें. उदाहरण के लिए, ऐनिमेशन वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बहुत ज़्यादा हिंसा को इस तरह से दिखाया गया हो कि वह असली लगे या उसमें दूसरी बहुत ज़्यादा विचलित करने वाली या घिनौनी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया हो.
नशीली चीज़ों का इस्तेमाल (D)
  • बिलकुल नहीं: यानी, वीडियो में नशे का इस्तेमाल नहीं दिखाया गया है. वयस्कों को थोड़ी देर के लिए और थोड़ी मात्रा में शराब या तंबाकू का सेवन करते हुए और नशीली दवाओं का ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल दिखाया जा सकता है.
  • नशीली दवाओं का थोड़ा-बहुत इस्तेमाल: वीडियो में नशीली दवाओं का थोड़ा-बहुत इस्तेमाल दिखाया गया है. इसमें शराब या तंबाकू का बहुत ज़्यादा या लगातार इस्तेमाल भी शामिल है. इसमें गांजा, सतीवा (एक तरह का गांजा), भ्रमित करने वाली नशीली चीज़ों का इस्तेमाल कभी-कभार या मज़ाक़िया तौर पर दिखाया जाना, डॉक्टर के पर्चे से मिलनी वाली दवाओं और हेरोइन जैसी नशीली चीज़ों का थोड़ा-बहुत गैर-ग्राफ़िक इस्तेमाल दिखाया जाना शामिल हो सकता है.
  • नशीली दवाओं का इस्तेमाल: वीडियो में फ़िक्शन के तौर पर नशे की आदत और नशा लेने में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें दिखाई गई हैं. इस तरह के कॉन्टेंट में नशे की लत असलियत में भी दिखाई जा सकती है. हालांकि, वहां वीडियो का पूरी तरह से शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, या कला की जानकारी देने वाला होना ज़रूरी है.
बहुत तेज़ रोशनी (F)
  • बिलकुल नहीं: यानी, वीडियो में किसी तरह की बहुत तेज़ और झिलमिलाने वाली रोशनी का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो रोशनी की वजह से शुरू होने वाली मिर्गी (फ़ोटोसेंसिटिव एपिलेप्सी) से पीड़ित व्यक्तियों पर असर डाल सकती है.
  • बहुत तेज़ या झिलमिलाने वाली रोशनी: यानी, वीडियो में तेज़ या झिलमिलाने वाली दूसरी तरह की रोशनी दिखाई गई है, जो रोशनी की वजह से शुरू होने वाली मिर्गी (फ़ोटोसेंसिटिव एपिलेप्सी) से पीड़ित व्यक्तियों पर असर डाल सकती है.

जब कोई उपयोगकर्ता, YouTube पर कॉन्टेंट रेटिंग वाला वीडियो देखता है, तो उसे पेज पर हर रेटिंग कैटगरी के लिए अक्षर वाला एक कोड दिखता है. हालांकि, वीडियो में कॉन्टेंट की जिस कैटगरी के लिए रेटिंग का लेवल बिलकुल नहीं होता है उसके लिए कोई अक्षर कोड नहीं दिखता. कॉन्टेंट की जिस कैटगरी के लिए रेटिंग का तीसरा लेवल चुना गया हो उसके लिए अक्षर वाले कोड के आगे प्लस का निशान दिखेगा. उदाहरण के लिए, अगर वीडियो में अश्लील भाषा, थोड़ी-बहुत हिंसा, और कुछ हद तक नशीली चीज़ों का इस्तेमाल दिखाया गया है, लेकिन नग्नता या यौन कॉन्टेंट नहीं है, तो उसके लिए YouTube पर कॉन्टेंट रेटिंग L+ V D होगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15034317954141694879
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false