साल के आखिर में मिलने वाले रीकैप के बारे में जानकारी

पूरे साल की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए, कलाकार की परफ़ॉर्मेंस का रीकैप इस्तेमाल करें. यह भी जानें कि प्रशंसक, YouTube पर आपके संगीत से किस तरह जुड़ते हैं. इसके बाद, कस्टम डेटा कार्ड का इस्तेमाल करके, सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धियां शेयर करें.

कलाकार के तौर पर अपनी परफ़ॉर्मेंस के रीकैप के बारे में जानकारी

आपके रीकैप में, साल भर में आपके संगीत की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी शामिल हो सकती है. जैसे:

  • वीडियो देखने का कुल समय
  • कुल व्यू
  • यूनीक दर्शकों की संख्या के हिसाब से, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाला महीना
  • इस साल आज की तारीख तक मिले व्यू के हिसाब से, आपका सबसे ज़्यादा लोकप्रिय गाना
  • कॉन्टेंट बनाने और व्यू के हिसाब से, दर्शकों के ऐसे शॉर्ट वीडियो की संख्या जो आपके संगीत का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं
  • ऐसे देश/इलाकों की जानकारी जहां आपका संगीत सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हुआ

आपके रीकैप में 1 जनवरी से 15 नवंबर तक का डेटा दिखेगा. आपके रीकैप में, 15 नवंबर के बाद मिले व्यू और डेटा को शामिल नहीं किया जाएगा. कलाकार की इमेज, YouTube Music पर मौजूद आपकी प्रोफ़ाइल से ली जाती हैं. रीकैप से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

कलाकार के तौर पर अपनी परफ़ॉर्मेंस का रीकैप देखना

अपना रीकैप देखने के लिए,

  1. YouTube Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Analytics टैब पर टैप करें.
  3. Analytics की खास जानकारी के नीचे मौजूद, रीकैप कार्ड पर टैप करें.

अपने प्रशंसकों के साथ कलाकार के तौर पर अपनी परफ़ॉर्मेंस का रीकैप शेयर करना

अपने रीकैप का डेटा कार्ड शेयर करने के लिए,

  1. रीकैप कार्ड खोलें और कार्ड के नीचे, शेयर करें पर टैप करें.
  2. अपने डिवाइस पर इमेज सेव करने के लिए, सेव करें को चुनें. सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने के लिए, शेयर करें को चुनें.
ध्यान दें: Instagram Stories पर अपना रीकैप शेयर करने पर, हम आपके उपयोगकर्ता नाम के नीचे, YouTube Music पर मौजूद आपके कलाकार पेज का लिंक शेयर करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4336319382334942626
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false