अपने डिवाइस पर Cobalt वर्शन ढूंढना

Cobalt एक प्लैटफ़ॉर्म है. इसका इस्तेमाल स्मार्ट टीवी या दूसरे स्ट्रीमिंग डिवाइस पर मौजूद, YouTube और YouTube TV जैसे सभी ऐप्लिकेशन पर बेहतर अनुभव देने के लिए किया जाता है.

आपके डिवाइस पर Cobalt वर्शन चल रहा है या नहीं और आपका डिवाइस किस वर्शन का इस्तेमाल कर रहा है, यह जानने से आपको सामान्य समस्याओं को हल करने में मदद मिल सकती है.

अपने टीवी का Cobalt वर्शन देखने के लिए:

 

  1. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube या YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  इसके बाद इसके बारे में जानकारी इसके बाद ऐप्लिकेशन का वर्शन देखें चुनें.
  3. “Cobalt” के बाद मौजूद ब्रैकेट में वर्शन नंबर देखें.

Cobalt और उससे जुड़ी आम समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें

Cobalt के पुराने वर्शन वाले या बिना Cobalt वाले पुराने डिवाइसों में, इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने में समस्या आ सकती है.

5.1 सराउंड साउंड

5.1 ऑडियो में प्रोग्राम देखने के लिए, आपको किसी ऐसे टीवी डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जो Cobalt वर्शन 20 या इसके बाद वाले वर्शन पर चल रहा हो.

गेम की हाइलाइट और मल्टीव्यू

बिना Cobalt वाले पुराने डिवाइसों में गेम की हाइलाइट देखने या मल्टीव्यू मोड में देखने पर, स्ट्रीमिंग में समस्या आ सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15194655970056222948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false