YouTube पर आरएसएस फ़ीड की मदद से पॉडकास्ट के एपिसोड पब्लिश करना या आरएसएस फ़ीड को पॉडकास्ट से डिसकनेक्ट करना

अगर आप पॉडकास्ट क्रिएटर हैं, तो YouTube Studio का इस्तेमाल करके, आरएसएस फ़ीड की मदद से YouTube पर पॉडकास्ट अपलोड किए जा सकते हैं. आरएसएस फ़ीड की मदद से पॉडकास्ट पब्लिश करने या आरएसएस फ़ीड को पॉडकास्ट से डिसकनेक्ट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. YouTube पर आरएसएस फ़ीड की मदद से, पॉडकास्ट अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: आरएसएस फ़ीड से डेटा अपलोड करने की सुविधा, चुनिंदा देशों/इलाकों में ही उपलब्ध है.

ऑडियो पर फ़ोकस करके बनाए गए पॉडकास्ट, आरएसएस फ़ीड के ज़रिए YouTube पर कैसे अपलोड करें

YouTube पर पॉडकास्ट अपलोड करने के लिए, आरएसएस फ़ीड कनेक्ट करना

अपलोड करने से पहले, YouTube Studio में लॉग इन करें. इसके बाद, YouTube पर आरएसएस फ़ीड की मदद से पॉडकास्ट अपलोड करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

YouTube पर आरएसएस फ़ीड सबमिट करना

1. YouTube Studio में जाकर, बनाएं  इसके बाद नया पॉडकास्ट इसके बाद आरएसएस फ़ीड सबमिट करें  पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपके पास ऐडवांस सुविधा का ऐक्सेस नहीं है, तो आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी.

2. आरएसएस फ़ीड से डेटा डालने के टूल से जुड़ी सेवा की शर्तें पढ़ें और उन्हें स्वीकार करें. 

3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

4. आरएसएस फ़ीड का यूआरएल डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

5. अपने खाते की पुष्टि करने के लिए, कोड भेजें पर क्लिक करें. 

6. पुष्टि करने के लिए आरएसएस फ़ीड से जुड़े ईमेल पते पर भेजा गया कोड डालें और पुष्टि करें पर क्लिक करें. अगर आपको आरएसएस फ़ीड से जुड़े ईमेल के बारे में पता नहीं है, तो सर्वर देने वाली संस्था से संपर्क करें.

7. वे एपिसोड चुनें जिन्हें आपको YouTube पर पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट में अपलोड करना है. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें. अपलोड करने के लिए, इनमें से कोई भी विकल्प चुना जा सकता है:

  • सभी मौजूदा एपिसोड
  • किसी तय तारीख के बाद से पब्लिश हुए सभी एपिसोड
  • सिर्फ़ आने वाले समय के नए एपिसोड
अगर आपके एपिसोड में पैसे लेकर किए गए प्रमोशन शामिल हैं, तो आपको “आरएसएस फ़ीड की मदद से अपलोड किए गए ज़्यादातर एपिसोड में, पैसे लेकर किया गया प्रमोशन शामिल है” वाला विकल्प भी चुनना चाहिए. YouTube पर आरएसएस फ़ीड इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

8. पॉडकास्ट किसको दिखे, इससे जुड़ी सेटिंग देखें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

आरएसएस फ़ीड की मदद से पॉडकास्ट पब्लिश करना

फ़ीड कनेक्ट करने के बाद, आपके एपिसोड अपलोड होने में कुछ दिन लग सकते हैं. जब आपका पॉडकास्ट पब्लिश होने के लिए तैयार हो जाएगा, तब आपको एक ईमेल मिलेगा. हालांकि, आपको अपना पॉडकास्ट पब्लिश करने के लिए, ये काम ज़रूर करने होंगे. 

फ़ीड पब्लिश करने के लिए,

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट इसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. “वीडियो की संख्या” में जाकर, पॉडकास्ट फ़ीड के बगल में मौजूद पब्लिश करें पर क्लिक करें. यह बटन सिर्फ़ तब दिखेगा, जब पॉडकास्ट के एपिसोड अपलोड हो जाएंगे. 

पब्लिश होने के बाद, आपका पॉडकास्ट और नए एपिसोड YouTube पर 'सार्वजनिक' के तौर पर सेट कर दिए जाते हैं. इन सेटिंग को पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर जाकर बदला जा सकता है. पॉडकास्ट वीडियो किसको दिखे, इससे जुड़ी डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदलने का तरीका अगले सेक्शन में जानें.

पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करना

अगर आरएसएस फ़ीड में पॉडकास्ट की पूरी जानकारी मौजूद नहीं है या गलत है, तो पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर जाकर, इसमें बदलाव किया जा सकता है.

1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट इसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
2. आपको जिस पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करना है उस पर कर्सर घुमाएं और जानकारी सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन को चुनें.
3. पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर, इनमें से किसी में भी बदलाव किया जा सकता है:

  • टाइटल
  • ब्यौरे
  • वीडियो किसको दिखे
  • वीडियो का डिफ़ॉल्ट क्रम
  • आरएसएस की सेटिंग

4. बदलाव पूरा होने पर, सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: आरएसएस फ़ीड से, एपिसोड की जानकारी अपने-आप अपडेट हो जाती है. अगर आपके एपिसोड की जानकारी बदल जाती है, तो आरएसएस फ़ीड में जाकर उसमें बदलाव किया जा सकता है. YouTube Studio में एपिसोड की जानकारी बदलने पर, आगे उस एपिसोड में आरएसएस फ़ीड से किए गए बदलावों को लागू नहीं किया जा सकेगा.

किसी आरएसएस फ़ीड को YouTube पॉडकास्ट से डिसकनेक्ट करना

आरएसएस फ़ीड को YouTube पर पॉडकास्ट से डिसकनेक्ट करने पर, पॉडकास्ट के नए एपिसोड अपलोड होने बंद हो जाएंगे. 

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट इसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. आपको जिस पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करना है उस पर कर्सर घुमाएं और जानकारी सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन को चुनें.
  3. पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर, आरएसएस फ़ीड का लिंक ढूंढें. इसके बाद, डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करें कि आपको आरएसएस फ़ीड को अपने चैनल से डिसकनेक्ट करना है.

किसी एपिसोड को फिर से अपलोड करना

अगर आपको आरएसएस फ़ीड की मदद से किसी ऑडियो फ़ाइल को अपडेट करना है, तो अपने वीडियो को फिर से अपलोड करने के लिए, ये काम करें.

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट इसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. आपको जिस पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करना है उस पर कर्सर घुमाएं और वीडियो को चुनें.
  3. जिस वीडियो को फिर से अपलोड करना है उस पर कर्सर घुमाएं और मेन्यू पर क्लिक करें.
  4. आरएसएस फ़ीड की मदद से फिर से अपलोड करें को चुनें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
264998049712330094
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false