माता-पिता की निगरानी वाले खाते से चैनलों को ब्लॉक करना

अगर आपने बच्चे के लिए, माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव पाने की सुविधा सेट अप की है, तो बच्चे के लिए YouTube पर कुछ चैनलों को ब्लॉक किया जा सकता है. अगर आपको कोई चैनल अनब्लॉक करना है, तो YouTube Kids से लिंक किए गए माता-पिता/अभिभावक वाले खाते का इस्तेमाल करके उसे YouTube पर अनब्लॉक किया जा सकता है.

चैनलों को ब्लॉक और अनब्लॉक करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

निगरानी में रखे गए खातों पर YouTube चैनलों को ब्लॉक करना

ध्यान दें:
  • माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने पर, आपके बच्चे को उसके खाते की कॉन्टेंट सेटिंग के मुताबिक, सीमित वीडियो दिखेंगे. 
  • अगर आपका बच्चा YouTube और YouTube Kids के लिए एक ही Google खाते का इस्तेमाल करता है, तो YouTube पर किसी चैनल को ब्लॉक करने से, वह YouTube Kids पर भी ब्लॉक हो जाएगा.
  • किसी चैनल को ब्लॉक करने से, सिर्फ़ उस चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो ब्लॉक होंगे. इससे, दूसरे चैनलों पर दोबारा अपलोड किए गए वीडियो या इसी तरह के चैनलों पर ऐसे ही मिलते-जुलते वीडियो ब्लॉक नहीं होंगे.

YouTube Kids से जुड़े माता-पिता/अभिभावक के खाते का इस्तेमाल करके, YouTube पर कुछ खास चैनलों को ब्लॉक करना

कंप्यूटर से, YouTube पर किसी चैनल को ब्लॉक करने के लिए:

  1. किसी YouTube चैनल को ब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. चैनल पेज पर इसके बारे में जानकारी टैब पर जाएं.
  3. उपयोगकर्ता की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े माता-पिता/अभिभावक के खाता का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  5. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. आपको जिस बच्चे के लिए यह चैनल ब्लॉक करना है उसके नाम के आगे मौजूद, ब्लॉक करें को चुनें.
  7. इससे ब्लॉक करें बटन अनब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को कभी भी अनब्लॉक किया जा सके.
  8. हो गया पर क्लिक करें.

YouTube ऐप्लिकेशन से किसी चैनल को ब्लॉक करने के लिए:

  1. किसी YouTube चैनल को ब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें पर टैप करें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े माता-पिता/अभिभावक के खाता का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  4. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर टैप करें.
  5. आपको जिस बच्चे के लिए यह चैनल ब्लॉक करना है उसके नाम के आगे मौजूद, ब्लॉक करें पर टैप करें.
  6. इससे ब्लॉक करें बटन अनब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को कभी भी अनब्लॉक किया जा सके.
  7. हो गया पर टैप करें.

आपके पास, बच्चे के डिवाइस से सीधे YouTube Kids पर कॉन्टेंट को ब्लॉक करने का विकल्प भी है.

YouTube Kids से लिंक किया गया माता-पिता/अभिभावक का खाता इस्तेमाल करके, YouTube पर अलग-अलग चैनलों को अनब्लॉक करना

YouTube Kids से लिंक किया गया, माता-पिता/अभिभावक का खाता इस्तेमाल करके YouTube पर अलग-अलग चैनल अनब्लॉक करने के लिए:

​कंप्यूटर पर:

  1. किसी YouTube चैनल को अनब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. चैनल पेज पर इसके बारे में जानकारी टैब पर जाएं.
  3. उपयोगकर्ता की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े माता-पिता/अभिभावक के खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  5. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. आपको जिस बच्चे के लिए यह चैनल अनब्लॉक करना है उसके नाम के बगल में मौजूद, अनब्लॉक करें को चुनें.
  7. इससे अनब्लॉक करें बटन ब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को दोबारा ब्लॉक किया जा सके.
  8. हो गया पर क्लिक करें.

YouTube ऐप्लिकेशन में:

  1. किसी YouTube चैनल को अनब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें पर टैप करें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े माता-पिता/अभिभावक के खाता का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  4. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर टैप करें.
  5. आपको जिस बच्चे के लिए इस चैनल को अनब्लॉक करना है उसके नाम के आगे मौजूद, अनब्लॉक करें पर टैप करें.
  6. इससे अनब्लॉक करें बटन ब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को दोबारा ब्लॉक किया जा सके.
  7. हो गया पर टैप करें.

YouTube Kids से लिंक किया गया माता-पिता/अभिभावक का खाता इस्तेमाल करके, YouTube पर सभी चैनलों को अनब्लॉक करना

YouTube Kids से लिंक किया गया माता-पिता/अभिभावक का खाता इस्तेमाल करके, YouTube पर सभी चैनलों को अनब्लॉक करने के लिए:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए माता-पिता/अभिभावक के खाता से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
    1. अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो “माता-पिता के लिए सेटिंग” के बगल में मौजूद, बच्चों के लिए सेटिंग मैनेज करें को चुनें.
  5. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  6. सामान्य सेटिंग में जाकर, वीडियो अनब्लॉक करें पर क्लिक करें.
  7. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है. इसमें आपको सूचना मिलेगी कि YouTube और YouTube Kids पर ब्लॉक किया गया सारा कॉन्टेंट, अनब्लॉक कर दिया जाएगा. अनब्लॉक करें को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2000432948995384938
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false