YouTube वीडियो अपलोड करना

YouTube पर नई ऐडवांस सुविधा: 17 अगस्त, 2023 से अपने शॉर्ट वीडियो में बदलाव करके, उसमें अपने चैनल के किसी अन्य वीडियो का लिंक जोड़ें. दर्शकों को यह लिंक, Shorts प्लेयर में दिखेगा. इस पर क्लिक करके दर्शक, शॉर्ट वीडियो से YouTube पर मौजूद आपके दूसरे कॉन्टेंट पर जा सकेंगे. ऐडवांस सुविधाओं की मदद से अपने वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव कॉन्टेंट को लिंक किया जा सकता है. यह भी ज़रूरी है कि आपका चुना गया वीडियो, 'सार्वजनिक' या 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट हो और उससे हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न होता हो. यह बदलाव धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा. ऐसा हो सकता है कि पूरी तरह रोल आउट होने तक यह सुविधा, सभी चैनलों या दर्शकों के लिए उपलब्ध न हो.

YouTube पर, कुछ आसान चरणों की मदद से वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से वीडियो अपलोड करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें. ऐसा हो सकता है कि इस सुविधा के साथ 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' पाने का विकल्प मौजूद न हो. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

वीडियो अपलोड करना

नया वीडियो रिकॉर्ड करके या पहले से मौजूद कोई वीडियो चुनकर, YouTube के Android ऐप्लिकेशन से वीडियो अपलोड करें.

अपने Android फ़ोन या टैबलेट से YouTube पर वीडियो अपलोड करना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बनाएं  उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसे अपलोड करना है. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.

​अगर वीडियो पब्लिश करने की सेटिंग चुने बिना, अपलोड करने की प्रोसेस बंद की जाती है, तो आपका वीडियो कॉन्टेंट पेज पर ड्राफ़्ट के तौर पर सेव हो जाएगा.

YouTube Studio ऐप्लिकेशन

ध्यान दें: YouTube Studio ऐप्लिकेशन में अपने वीडियो की रेटिंग खुद प्रमाणित नहीं की जा सकती हैं.
  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, बनाएं  उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर टैप करें. 
  3. वह फ़ाइल चुनें जिसे आपको अपलोड करना है
  4. अपने वीडियो की जानकारी जोड़ें. जैसे, टाइटल (ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण), निजता सेटिंग, और कमाई करने की सेटिंग. 
  5. आगे बढ़ें पर टैप करें. 
  6. दर्शकों की कैटगरी चुनने के लिए, “हां, यह बच्चों के लिए बना है" या "नहीं, यह बच्चों के लिए नहीं बना है" विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनें. बच्चों के लिए बने वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.
  7. अपना वीडियो पब्लिश करने के लिए, वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.  

जानकारी

अपने वीडियो में अहम जानकारी जोड़ें.
थंबनेल वह इमेज जो दर्शकों को आपके वीडियो पर क्लिक करने से पहले दिखती है.
टाइटल

आपके वीडियो का टाइटल.

ध्यान दें: वीडियो के टाइटल में 100 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए. साथ ही, इसमें अमान्य वर्ण नहीं होने चाहिए.

ब्यौरा

आपके वीडियो के नीचे दिखने वाला ब्यौरा. ब्यौरे में वीडियो के एट्रिब्यूशन जोड़ने के लिए, इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें:

[चैनल का नाम]|[वीडियो का टाइटल]|[वीडियो का आईडी].

टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने के लिए, उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, एडिटिंग बार से कोई विकल्प चुनें. ब्यौरे में बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट इस्तेमाल किया जा सकता है.

वीडियो के ब्यौरे में 5,000 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए. साथ ही, इसमें अमान्य वर्ण नहीं होने चाहिए.

वीडियो किसको दिखे

वीडियो की निजता सेटिंग में बदलाव करके, यह तय करें कि आपका वीडियो किन जगहों पर और किन लोगों को दिखे.

YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स, अपने वीडियो की जांच पूरी होने तक उसे 'सबके लिए मौजूद नहीं' या 'निजी' के तौर पर सेट कर सकते हैं. जांच पूरी होने की सूचना पाने के लिए, YouTube Studio ऐप्लिकेशन में ऑप्ट-इन किया जा सकता है. ध्यान दें: हम धीरे-धीरे यह सुविधा सभी के लिए लॉन्च करने वाले हैं. ​​

जगह की जानकारी वीडियो में उस जगह की जानकारी डालें जहां आपका वीडियो शूट किया गया है.
प्लेलिस्ट अपने वीडियो को किसी मौजूदा प्लेलिस्ट में जोड़ें या एक नई प्लेलिस्ट बनाएं.

दर्शकों की कैटगरी चुनने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें. 

दर्शक चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) का पालन करने के लिए, आपको हमें बताना होगा कि आपके वीडियो बच्चों के लिए बने हैं या नहीं.
उम्र से जुड़ी पाबंदी उन वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाएं जो हर उम्र के दर्शकों के लिए सही न हों. 

वीडियो से जुड़ी अलग-अलग जांच

YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स, वीडियो की जांच करके यह पता लगा सकते हैं कि उनके वीडियो में कॉपीराइट से जुड़ी समस्याएं तो नहीं हैं. इसके अलावा, वे यह भी पता लगा सकते हैं कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं. 
इन जांचों की मदद से यह पता चलता है कि गड़बड़ियां मिलने पर आपके वीडियो पर कौन-कौनसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, ताकि वीडियो को पब्लिश करने से पहले ही गड़बड़ियां ठीक की जा सकें. 
ध्यान दें: आपका वीडियो, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से ठीक है या नहीं, इससे जुड़ी जांच और कॉपीराइट की जांच से यह तय नहीं होता कि आपके वीडियो पर क्या कार्रवाई होगी. उदाहरण के लिए, बाद में मैन्युअल तौर पर किए जाने वाले Content ID दावों, कॉपीराइट की शिकायतों, और वीडियो से जुड़ी सेटिंग में होने वाले बदलावों से आपके वीडियो पर असर पड़ सकता है.

वीडियो अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानकारी

हर दिन कितने वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं

किसी चैनल पर डेस्कटॉप, मोबाइल, और YouTube API से हर दिन एक तय संख्या में ही वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. वीडियो अपलोड करने की तय सीमा बढ़ाने के लिए, यह लेख पढ़ें.

Android डिवाइस पर “इस वीडियो में इन्हें देखिए” सेक्शन

अगर आपके वीडियो में, सबसे ज़्यादा खोजे गए किसी क्रिएटर को दिखाया जाता है, तो हो सकता है कि दर्शकों को Android डिवाइस के वाॅच पेज पर एक लिंक दिखे. इसकी मदद से दर्शक, वीडियो में दिखाए गए क्रिएटर के चैनल पर जा सकते हैं. दर्शकों के पास, वीडियो में दिखाए गए क्रिएटर्स के चैनलों की सदस्यता लेने का विकल्प भी होगा. इस सुविधा की मदद से, दर्शक आसानी से नए क्रिएटर्स को खोज सकते हैं और उनके चैनलों की सदस्यता ले सकते हैं.

YouTube पर सबसे ज़्यादा खोजे गए अलग-अलग तरह के क्रिएटर्स, वीडियो में अपने-आप टैग हो जाते हैं. क्रिएटर्स को मैन्युअल रूप से टैग नहीं किया जा सकता.

वीडियो से टैग हटाने का तरीका

अगर आपने वीडियो बनाया है, तो उसमें दिखाए गए क्रिएटर के नाम पर टैप करके, उसे वीडियो से हटाने का विकल्प चुना जा सकता है.

अगर आपको किसी वीडियो में टैग किया गया है, तो उस वीडियो के वॉच पेज पर अपने नाम पर टैप करके, टैग हटाया जा सकता है. इस चैनल पर टैग किए गए वीडियो से खुद को हटाने का विकल्प भी चुना जा सकता है.

मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके वीडियो अपलोड करना

यह तय किया जा सकता है कि वीडियो को वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके अपलोड किया जाए या मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके.

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग उसके बाद सामान्य पर टैप करें.
  3. अपलोड पर टैप करें.
  4. चुनें कि वीडियो, वाई-फ़ाई से अपलोड करना है या अपने मोबाइल नेटवर्क से.

“अपलोड करें” और “पब्लिश करें” के बीच का अंतर जानें

जब कोई वीडियो अपलोड किया जाता है, तो वीडियो की फ़ाइल YouTube पर इंपोर्ट हो जाती है.
जब कोई वीडियो पब्लिश किया जाता है, तो उसे हर वह व्यक्ति देख सकता है जिसके पास उसका ऐक्सेस है.
वर्टिकल वीडियो अपलोड करना
जब कोई वीडियो अपलोड किया जाता है, तो YouTube उसे सबसे अच्छे तरीके से दिखाता है. दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, अपने वर्टिकल वीडियो के ऊपर और नीचे काले रंग की पट्टी न लगाएं. वीडियो चाहे वर्टिकल हो, स्क्वेयर हो या हॉरिज़ॉन्टल हो, वह पूरी स्क्रीन पर दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4140857592178500395
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false