माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने के लिए, माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग

अगर माता-पिता को लगता है कि 13 साल से कम उम्र (या उनके देश/इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र) का उनका बच्चा YouTube का इस्तेमाल कर सकता है, तो वे उसके लिए निगरानी में रखा गया खाता सेट अप कर सकते हैं. माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने के लिए, कई तरह के कंट्रोल और सेटिंग उपलब्ध हैं. इनकी मदद से, माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि बच्चे को YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट दिखेगा.

ध्यान दें: YouTube Kids में माता-पिता के लिए उपलब्ध कंट्रोल और सेटिंग के बारे में, हमारे सहायता केंद्र पर जाकर ज़्यादा जानें

माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग मैनेज करना

बच्चे का Google खाता सेट अप करते समय, माता-पिता के कंट्रोल सेट अप किए जा सकते हैं, ताकि बच्चा माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल कर सके. इसके लिए:

  • YouTube: YouTube Kids से लिंक किए गए माता-पिता/अभिभावक के खाते की YouTube सेटिंग में, 'माता-पिता के लिए सेटिंग' पर जाएं
  • Family Link: Family Link ऐप्लिकेशन में, “YouTube की सेटिंग” पर जाएं

माता-पिता के लिंक किए गए खाते की YouTube सेटिंग इस्तेमाल करना

YouTube की सेटिंग में, माता-पिता की निगरानी वाले मोड के कंट्रोल और सेटिंग देखने के लिए:

  1. माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
    1. अगर आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना है, तो “माता-पिता के लिए सेटिंग” के बगल में मौजूद, अपने बच्चों के लिए सेटिंग मैनेज करें को चुनें.

Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

Family Link में जाकर, YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइलों या माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने के लिए, माता-पिता के लिए कंट्रोल और सेटिंग देखी जा सकती हैं. इसके लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. कंट्रोल उसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां उसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. "YouTube की सेटिंग" में जाकर, माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने के लिए, अपने बच्चे के खाते की सेटिंग बदलें.

माता-पिता के किसी कंट्रोल और सेटिंग में बदलाव करना

आपके पास माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग में कुछ बदलाव करने का विकल्प होता है, ताकि माता-पिता की निगरानी वाले मोड में आपका बच्चा YouTube का बेहतर इस्तेमाल कर सके. इन कंट्रोल और सेटिंग से ये काम किए जा सकते हैं:

कॉन्टेंट ब्लॉक करना

अगर आपको अपने बच्चे को कोई चैनल नहीं दिखाना है, तो इन चैनलों को ब्लॉक करें. इसके लिए, माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.

अपने बच्चे के लिए कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव करना 
माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि YouTube पर माता-पिता की निगरानी वाले मोड में बच्चे को किस तरह का कॉन्टेंट दिखाया जाएगा.

YouTube पर अपने बच्चे के लिए कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव करना:

  1. माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. माता-पिता की निगरानी वाले मोड में, बच्चे को दिखने वाले कॉन्टेंट की सेटिंग बदलने के लिए:
    • YouTube की सेटिंग में जाकर, “कॉन्टेंट सेटिंग” के बगल में मौजूद, बदलाव करें को चुनें.

अगर बच्चे के Google खाते को Family Link ऐप्लिकेशन से मैनेज किया जा रहा है, तो इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी, कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं:

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. कंट्रोल उसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां उसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. "YouTube की सेटिंग" में जाकर, बच्चे के लिए कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव करें, ताकि बच्चा YouTube पर माता-पिता की निगरानी वाले मोड में वीडियो देख सके.
ध्यान दें: किसी कॉन्टेंट सेटिंग के नाम पर क्लिक या टैप करने के बाद, आपको उस सेटिंग के तहत उपलब्ध कॉन्टेंट की एक झलक दिखेगी. इन सेटिंग में कभी भी बदलाव किया जा सकता है.
अपने बच्चे के 'वीडियो देखने के इतिहास' की समीक्षा करना

बच्चे के डिवाइस से यह देखा जा सकता है कि उसने निगरानी में रखे गए अपने खाते से कौनसे वीडियो देखे हैं. इसके लिए:

  1. 'मेरी गतिविधि' पेज पर जाएं.
  2. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास को चुनें.
  3. इतिहास मैनेज करें को चुनें.
  4. वीडियो देखने का इतिहास जानने के लिए स्क्रोल करें.
इतिहास मिटाना

अपने बच्चे के खाते से जुड़े सभी डिवाइसों पर, YouTube के वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटाया जा सकता है. इसके लिए:

  1. माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. इतिहास मिटाएं को चुनें.
  7. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, मिटाएं को चुनें.
वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करना

बच्चे के लिए, वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा बंद की जा सकती है. इसके लिए, 'वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करें' को चुनें. इस सेटिंग के चालू होने पर, आपका बच्चा वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू नहीं कर सकता.

YouTube पर अपने बच्चे के लिए, वीडियो के अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करने के लिए:

  1. माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करें को चालू है पर स्विच करें.
वीडियो देखने का इतिहास रोकना
आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि बच्चे ने जो नए वीडियो देखे हैं उनके हिसाब से, उसे वीडियो के सुझाव न दिखाए जाएं.

YouTube पर अपने बच्चे का 'वीडियो देखने का इतिहास' रोकने के लिए:

  1. माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. वीडियो देखने का इतिहास रोकें को चालू है पर स्विच करें.
खोज इतिहास रोकना
आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि बच्चे ने वीडियो खोजने के लिए जो नए शब्द इस्तेमाल किए हैं उनके हिसाब से, उसे वीडियो के सुझाव न दिखाए जाएं. 

YouTube Kids पर अपने बच्चे का 'वीडियो खोजने का इतिहास' रोकने के लिए:

  1. माता-पिता के लिंक किए गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. वीडियो देखने का इतिहास रोकें को चालू है पर स्विच करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17309933702933293079
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false