अपने चैनल के लिए, सर्वनाम जोड़ें या उनमें बदलाव करें

अपने चैनल में सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं, ताकि वे आपके चैनल पेज पर दिखें. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि सर्वनाम सभी लोगों को दिखाने हैं या सिर्फ़ अपने सदस्यों को.

सर्वनाम यह बताने का ज़रूरी ज़रिया हैं कि कोई खुद को किस जेंडर का मानता है और खुद को कैसे व्यक्त करना चाहता है. कोई व्यक्ति खुद को किस जेंडर का मानता है और खुद को कैसे व्यक्त करना चाहता है, इस पर कुछ अधिकार क्षेत्रों में कानून लागू होते हैं. YouTube पर इस सार्वजनिक सुविधा का इस्तेमाल करते समय, अपने स्थानीय कानूनों का ध्यान रखें.

अगर आपके चैनल पेज पर सर्वनाम की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, तो हम इस सुविधा को ज़्यादा देशों/इलाकों और भाषाओं में उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं.

ध्यान दें: सर्वनाम की सुविधा, निगरानी में रखे गए खाते या Workspace का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.

सर्वनाम को जोड़ने या उनमें बदलाव करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें  उसके बाद सामान्य जानकारी उसके बाद सर्वनाम जोड़ें को चुनें.
  3. सर्वनामों को डालना शुरू करें और उन्हें चुनें जो आपके लिए काम के हों. ज़्यादा से ज़्यादा चार सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं.
    1. चुने गए विकल्पों में बदलाव करने के लिए, किसी सर्वनाम के बगल में मौजूद  पर क्लिक करें. इससे वह सर्वनाम हट जाएगा.
  4. चुनें कि आपके सर्वनाम कौन देख सकता है:
    1. ये सभी लोगों को दिखेंगे या
    2. सिर्फ़ मेरे चैनल के सदस्यों को दिखेंगे
  5. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10898176623394542398
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false