कैप्शन की मदद से वीडियो को बेहतर बनाना

वीडियो एडिट करने के बाद, कैप्शन जोड़कर उसे और बेहतर बनाएं. कैप्शन टूल की मदद से अपने वीडियो को ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचाएं. अपने वीडियो के ऑडियो को अपने-आप ट्रांसक्राइब करने या उसके कैप्शन में बदलाव करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: YouTube Create, 60 सेकंड से लंबी क्लिप के लिए कैप्शन जनरेट नहीं कर सकता.
 
YouTube Create ऐप्लिकेशन, उन Android फ़ोन पर उपलब्ध है जिनमें कम से कम 4 जीबी रैम मौजूद हो. आने वाले समय में यह ऐप्लिकेशन, दूसरे डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

अपने वीडियो में कैप्शन जोड़ना

बस एक बटन पर टैप करके, YouTube Create आपके वीडियो के लिए कैप्शन जनरेट कर सकता है. किसी वीडियो में कैप्शन जोड़ने के लिए,

  1. कोई प्रोजेक्ट खोलें और टूलबार में मौजूद, कैप्शन  पर टैप करें.
  2. वीडियो के ऑडियो को ट्रांसक्राइब करने के लिए, टूलबार में जाकर इनमें से कोई विकल्प चुनें:
  • सभी वीडियो विकल्प चुनने से, ओरिजनल वीडियो रिकॉर्डिंग में बोली गई हर बात के लिए कैप्शन जुड़ते हैं
  • वॉइसओवर विकल्प चुनने से, ऐप्लिकेशन में रिकॉर्ड किए गए सिर्फ़ वॉइसओवर के लिए कैप्शन जुड़ते हैं
  1. “भाषा” मेन्यू में जाकर, वॉइसओवर में इस्तेमाल की गई भाषा चुनें.
  2. जनरेट करें पर टैप करें.

कैप्शन में बदलाव करना

अगर कैप्शन के लिए गलत ट्रांसक्रिप्ट जनरेट हुई हैं, तो दर्शकों को दिखाए जाने वाले कैप्शन अपडेट करने के लिए, एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करें. एडिटिंग टूल में किसी मौजूदा प्रोजेक्ट को खोलकर,

  1. अपने वीडियो के लिए कैप्शन लेयर चुनें.
  2. बदलाव करें  पर टैप करें.
  3. जनरेट हुई ट्रांसक्रिप्ट में मौजूद गलत शब्दों पर टैप करें.
  4. टेक्स्ट अपडेट करने के लिए टाइप करें.

कैप्शन फ़ॉर्मैट करना

कैप्शन को अपने वीडियो की थीम के मुताबिक बनाने के लिए, कैप्शन टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करें. एडिटिंग टूल में किसी मौजूदा प्रोजेक्ट को खोलकर,

  1. अपने वीडियो में मौजूद कैप्शन लेयर चुनें.
  2. स्टाइल  पर टैप करें.
  3. साइज़, फ़ॉन्ट, रंग, बैकग्राउंड, फ़ॉर्मैट, आउटलाइन या शैडो बदलने के लिए टैब ब्राउज़ करें.
  4. बदलावों को सेव करने के लिए, हो गया पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2787712130438542775
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false