YouTube पर मल्टीव्यू सुविधा की मदद से एक ही समय में कई स्ट्रीम देखना

मल्टीव्यू सुविधा की मदद से, स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस, जैसे कि Chromecast या Fire TV Stick पर, पहले से चुनी गई चार लाइव गेम स्ट्रीम एक साथ देखी जा सकती हैं.

YouTube पर NFL Sunday Ticket के गेम देखना - सिर्फ़ अमेरिका के लिए

इस लेख में मल्टीव्यू को ढूंढने, उन पर जाने के तरीके वगैरह के बारे में बताया गया है.

स्मार्ट टीवी पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन पर, दुनिया भर के दर्शक 12 अप्रैल, 2024 से मल्टीव्यू मोड में Coachella का आनंद ले सकते हैं.

चुनिंदा कलाकारों के मल्टीव्यू स्ट्रीम, लाइव परफ़ॉर्मेंस, और रीप्ले देखने के लिए, टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें. इन्हें Coachella चैनल पेज पर और खोज बार का इस्तेमाल करके देखा जा सकता है. इस लिंक yt.be/coachella पर जाकर भी अपनी जगह के मुताबिक स्ट्रीमिंग का लिंक खोजा जा सकता है.

मल्टीव्यू को ढूंढना

पहले से सेट मल्टीव्यू में, ज़्यादा से ज़्यादा चार लाइव गेम का एक ग्रुप होता है. ये गेम एक स्ट्रीम के रूप में एक साथ दिखाए जाते हैं.

गेम के चुनिंदा कॉम्बिनेशन के लिए, मल्टीव्यू फ़ॉर्मैट ढूंढने का सबसे तेज़ तरीका यह है:

  1. वह गेम देखना शुरू करें जो आपको पसंद है.
  2. मल्टीव्यू फ़ॉर्मैट के कॉम्बिनेशन देखने के लिए, नीचे की ओर ले जाने वाला बटन दबाएं.
  3. पहले से चुने गए विकल्पों में से, गेम का अपना पसंदीदा कॉम्बिनेशन चुनें.
ध्यान दें: कुछ मामलों में, खास गेम चुनकर अपनी पसंद का कॉम्बिनेशन ढूंढा जा सकता है.

मल्टीव्यू, आपके स्ट्रीमिंग डिवाइस या स्मार्ट टीवी के YouTube ऐप्लिकेशन पर दिख सकते हैं. ये “मल्टीव्यू मोड में देखने के लिए सुझाए गए वीडियो” के होम टैब पर और लाइव गेम देखते समय अगले वीडियो के सुझाव के तौर पर दिख सकते हैं. इन्हें Primetime चैनल के होम पेज पर भी देखा जा सकता है, जहां मल्टीव्यू उपलब्ध होते हैं. जैसे, NFL, NBA या WNBA चैनल.

मल्टीव्यू देखना और उन पर जाना

देखने के लिए कोई मल्टीव्यू चुनें. ऐसा करने पर, उसमें शामिल किए गए गेम आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेंगे. बाईं या सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद स्ट्रीम को डिफ़ॉल्ट रूप से हाइलाइट किया जाएगा. साथ ही, उस स्ट्रीम के ऑडियो को चलाया जाएगा.

मल्टीव्यू पर जाने के लिए यहां कुछ सलाह दी गई हैं:

  • ऑडियो बदलने के लिए, अपने रिमोट पर दिए गए डी-पैड का इस्तेमाल करके किसी दूसरी स्ट्रीम को हाइलाइट करें.
  • मल्टीव्यू में कैप्शन और ऑडियो ट्रैक ऐक्सेस करने के लिए, नीचे की ओर ले जाने वाले बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक ऑडियो ट्रैक या कैप्शन टॉगल करने के लिए प्लेयर कंट्रोल नहीं खुल जाता.
  • चुनी गई स्ट्रीम को फ़ुल स्क्रीन में देखने के लिए, अपने रिमोट पर Select बटन को दबाएं.
  • मल्टीव्यू पर लौटने के लिए, अपने रिमोट पर Back बटन को दबाएं.

मल्टीव्यू के बारे में ज़्यादा जानना

क्या मेरे पास मल्टीव्यू में देखने के लिए अपनी पसंद के गेम चुनने का विकल्प है?

नहीं. फ़िलहाल, मल्टीव्यू में अपनी पसंद के मुताबिक स्ट्रीम नहीं देखी जा सकतीं. हालांकि, आपके पास कई तरह की स्ट्रीम में से चुनने का विकल्प होता है. कुछ मामलों में, पहले से चुने गए विकल्पों को बेहतर बनाने के लिए, खास गेम चुने जा सकते हैं.
हमारा मकसद, टेलीविज़न देखने वाले सभी लोगों के लिए मल्टीव्यू की सुविधा उपलब्ध कराना है. ज़्यादातर डिवाइसों में पहले से मल्टीव्यू में वीडियो देखने की सुविधा नहीं होती. इसलिए, हम वीडियो फ़ीड की पूरी प्रोसेसिंग अपने सर्वर पर करते हैं. इसका मतलब है कि मल्टीव्यू में देखा जाने वाला हर खास कॉम्बिनेशन, सीमित डेटा सेंटर और कंप्यूटेशनल रिसॉर्स का इस्तेमाल करता है. हर इलाके का अपना एक खास और स्थानीय कॉन्टेंट होता है. इसलिए, हमारे पास स्थानीय फ़ीड वाले कॉम्बिनेशन की संख्या सीमित है. हम कॉन्टेंट की लोकप्रियता का अनुमान लगाकर सबसे अच्छे कॉम्बिनेशन चुनने की कोशिश करते हैं. साथ ही, हम अपनी सभी प्रोसेस को लगातार बेहतर बना रहे हैं.

मल्टीव्यू की सुविधा किन डिवाइसों पर उपलब्ध है?

मल्टीव्यू सुविधा उन स्ट्रीमिंग डिवाइसों और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है जिन पर Primetime चैनल काम करते हैं. फ़िलहाल, मल्टीव्यू की सुविधा YouTube के मोबाइल और वेब वर्शन पर उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12292347338263587555
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false