YouTube पर मल्टीव्यू मोड में एक स्क्रीन पर एक से ज़्यादा इवेंट देखना

मल्टीव्यू की सुविधा इस्तेमाल करके, एक ही स्क्रीन पर चार लाइव स्ट्रीम साथ में देखी जा सकती हैं.

Explore the benefits of multiview on YouTube

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान रखें:

  • प्रोग्राम के शुरू और खत्म होने के समय के आधार पर, आपको दो से चार स्ट्रीम एक साथ दिख सकती हैं.
  • फ़िलहाल, YouTube Primetime चैनलों के लिए मल्टीव्यू की सुविधा इन डिवाइसों पर उपलब्ध है:
    • स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर
    • फ़ोन या टैबलेट, जैसे कि iPhone, iPad, और Android फ़ोन और टैबलेट
    • फ़ोन या टैबलेट से टीवी पर कास्ट भी किया जा सकता है
    • यह सुविधा AirPlay के लिए उपलब्ध नहीं है

एक साथ कई स्ट्रीम देखने के लिए मल्टीव्यू की सुविधा चालू करना

पहले से सेट मल्टीव्यू में, ज़्यादा से ज़्यादा चार लाइव गेम का एक ग्रुप होता है. ये गेम एक स्ट्रीम के रूप में एक साथ दिखाए जाते हैं. YouTube पर इन्हें ढूंढने के ये विकल्प हैं:

  • होम टैब में सबसे ऊपर, “आपके लिए चुनिंदा सुझाव” लाइन में जाएं.
  • होम टैब में नीचे जाकर “मल्टीव्यू मोड में देखें” लाइन में जाएं.
  • इन्हें Primetime चैनल के होम पेज पर भी देखा जा सकता है, जहां मल्टीव्यू उपलब्ध होते हैं. जैसे, NFL, NBA या WNBA चैनल.

किसी स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर मल्टीव्यू की सुविधा सेट अप करने के लिए:

  1. कोई गेम चुनें और मल्टीव्यू मोड में देखें को चुनें.
  2. इसके बाद, कोई उपलब्ध गेम जोड़ें और फिर एक ही स्क्रीन पर चार गेम साथ में देखने के लिए, इस तरीके को दोहराएं.

फ़ोन या टैबलेट पर मल्टीव्यू की सुविधा सेट अप करने के लिए:

  1. कोई गेम चुनें और प्लेयर में जाकर, मल्टीव्यू आइकॉन Multiview पर टैप करें.
  2. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली चार स्ट्रीम जोड़ने के लिए, "मल्टीव्यू में जोड़ें" बटन पर टैप करें.

ध्यान रखें कि गेम के सभी कॉम्बिनेशन उपलब्ध नहीं हैं.

मल्टीव्यू मोड में कॉन्टेंट देखते समय ऑडियो ट्रैक बदलना

एक से ज़्यादा लाइव प्रोग्राम देखते समय, ऑडियो सोर्स और कैप्शन के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है:

  • स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर: अपने रिमोट पर मौजूद डी-पैड का इस्तेमाल करें और उस व्यू को चुनें जिसका ऑडियो आपको सुनना है.
  • मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर: प्लेयर ओवरले को खोलने के लिए एक बार टैप करें. इसके बाद, उस व्यू पर टैप करें जिसका ऑडियो आपको सुनना है.

आपको उस व्यू के चारों तरफ़ एक सफ़ेद बॉर्डर और ऑडियो आइकॉन दिखेगा जिसका ऑडियो मौजूदा समय में सुनाई दे रहा होगा.

फ़ुल स्क्रीन पर स्विच करना

मल्टीव्यू मोड में एक से ज़्यादा स्ट्रीम देखने के दौरान, कभी भी किसी एक चैनल को फ़ुल स्क्रीन मोड में देखा जा सकता है.

किसी स्मार्ट टीवी में फ़ुल स्क्रीन मोड पर स्विच करने के लिए:

  1. जिस व्यू को आपको फ़ुल स्क्रीन मोड में देखना है उसे चुनने के लिए, अपने रिमोट पर मौजूद डी-पैड का इस्तेमाल करें.
  2. फ़ुल स्क्रीन मोड में देखने के लिए, अपने रिमोट पर चुनें बटन को दबाएं.
  3. मल्टीव्यू मोड में वापस जाने के लिए, अपने रिमोट पर वापस जाएं बटन को दबाएं.

मोबाइल डिवाइस पर, मल्टीव्यू से किसी एक गेम को देखने के लिए:

  1. गेम के लिए, अपनी पसंद का ऑडियो चुनें.
  2. जिस व्यू का ऑडियो सुनाई दे रहा है उसे फ़ुल स्क्रीन में देखने के लिए, उस पर दो बार टैप करें.
  3. मल्टीव्यू मोड में वापस जाने के लिए, रोकें/चलाएं बटन के बगल में मौजूद वापस जाएं पैडल पर टैप करें.

क्या मेरे पास मल्टीव्यू मोड में देखने के लिए कॉन्टेंट चुनने का विकल्प है?

अगर मल्टीव्यू मोड में देखने के लिए कई स्ट्रीम उपलब्ध हैं, तो गेम जोड़कर आसानी से अपना पसंदीदा कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता है. हालांकि, गेम के सभी कॉम्बिनेशन उपलब्ध नहीं हैं.

हमारा मकसद, टेलीविज़न देखने वाले सभी लोगों के लिए मल्टीव्यू की सुविधा उपलब्ध कराना है. ज़्यादातर डिवाइसों में, मल्टीव्यू की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी हार्डवेयर नहीं होता. इसलिए, हम वीडियो फ़ीड की पूरी प्रोसेसिंग अपने सर्वर पर करते हैं, ताकि सभी लोग मल्टीव्यू की सुविधा का इस्तेमाल कर सकें.

इसका मतलब है कि मल्टीव्यू में देखे जाने वाला हर तरह का खास कॉम्बिनेशन, सीमित डेटा सेंटर और कंप्यूटेशनल रिसोर्स का इस्तेमाल करता है. हम कॉन्टेंट की लोकप्रियता का अनुमान लगाकर सबसे अच्छे कॉम्बिनेशन चुनने की कोशिश करते हैं. साथ ही, हम अपनी सभी प्रोसेस को लगातार बेहतर बना रहे हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5263805414113574595
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false