YouTube पर NFL Sunday Ticket पाना

NFL Sunday Ticket के ज़रिए, रविवार को दोपहर में होने वाले वे National Football League (NFL) गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते. यह सुविधा, YouTube Primetime चैनल के तौर पर उपलब्ध है. इसके लिए, YouTube TV के बुनियादी प्लान की ज़रूरत नहीं होगी. अभी साइन अप करें और रविवार 10 सितंबर से सभी गेम लाइव देखना शुरू करें.

YouTube पर Primetime चैनल कैसे खरीदें [सिर्फ़ अमेरिका के लिए]

Primetime चैनल के तौर पर NFL Sunday Ticket लेकर, रविवार को दोपहर में होने वाले NFL के रेगुलर सीज़न के वे गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते: 

  • रविवार को दोपहर में होने वाले, NFL के रेगुलर सीज़न के वे गेम देखें जो आपके इलाके में CBS और FOX नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट नहीं होते: इसलिए, अगर आप सैन फ़्रांसिस्को में हैं और आपको पिट्सबर्ग स्टीलर्स टीम पसंद है, तो आपके पास रविवार को दोपहर में होने वाले इसके वे सभी गेम देखने का विकल्प है जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते.
  • NFL Sunday Ticket में ये शामिल नहीं हैं: लोकल और नैशनल लेवल पर ब्रॉडकास्ट होने वाले गेम, प्रीसीज़न गेम, और पोस्टसीज़न गेम.

इस लेख से आपको यह पता चल सकता है कि Primetime चैनल के तौर पर NFL Sunday Ticket कैसे खरीदा जा सकता है. साथ ही, आपको ऐसी ही अन्य जानकारी मिल सकती है.

Primetime चैनल के तौर पर NFL Sunday Ticket के लिए साइन अप करना

साइन अप करने के लिए, यहां दिया तरीका अपनाएं:

  1. अपने डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपने Google खाते से साइन इन करें.
  3. “NFL Sunday Ticket” खोजें उसके बाद NFL Sunday Ticket पाएं पर टैप करें.
  4. इसके बाद, NFL RedZone के साथ या इसके बिना, उपलब्ध सदस्यताओं की कीमतों और विकल्पों के बारे में जानें उसके बाद अपनी पसंदीदा सदस्यता की कीमत पर टैप करें.
  5. अपनी सदस्यताओं और पेमेंट के तरीके की जानकारी देखें. साथ ही, पेमेंट करने का अपना पसंदीदा तरीका देखें. अपने iPhone पर, Apple Pay सेट अप करने और डेबिट या क्रेडिट कार्ड जोड़ने का तरीका जानें.
  6. खरीदारी पूरी करने के लिए, साइड बटन पर दो बार क्लिक करें.

खरीदारी पूरी होने पर, हम आपको ईमेल पर एक रसीद भेजेंगे.

YouTube पर उपलब्ध NFL Sunday Ticket की सदस्यता की कीमत और बिलिंग के बारे में जानकारी

YouTube पर NFL Sunday Ticket की सदस्यता लेकर, रेगुलर सीज़न के दौरान रविवार को दोपहर में होने वाले NFL के ऐसे गेम देखें जो आपके देश या इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते.

YouTube Primetime चैनलों के तौर पर, NFL Sunday Ticket की सालाना सदस्यता ली जा सकती है या इसे NFL RedZone के साथ खरीदा जा सकता है. अपना प्लान चुनें और यहां साइन अप करें.

क्या YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए NFL Sunday Ticket का कोई प्लान उपलब्ध है

iPhone या iPad पर, YouTube ऐप्लिकेशन से छात्र-छात्राओं के लिए NFL Sunday Ticket का प्लान नहीं खरीदा जा सकता.

क्या YouTube पर ली गई NFL Sunday Ticket की मेरी सदस्यता, अगले सीज़न में रिन्यू होगी?

अगर आपने YouTube ऐप्लिकेशन से Primetime चैनलों के तौर पर NFL Sunday Ticket की सदस्यता खरीदी है, तो अगले सीज़न में आपकी सदस्यता अपने-आप रिन्यू नहीं होगी.

क्या मुझे YouTube पर NFL Sunday Ticket की सदस्यता रद्द करने का विकल्प या इसका रिफ़ंड मिलेगा?

नहीं. हम NFL Sunday Ticket की सदस्यता रद्द करने का विकल्प नहीं देते. इसका रिफ़ंड भी नहीं दिया जाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14303657245895304136
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false