ऑडियो को प्राथमिकता देने वाले पॉडकास्ट क्रिएटर अगर पॉडकास्ट पब्लिश करने के लिए, आरएसएस फ़ीड का इस्तेमाल करते हैं, तो वे इस फ़ीड को YouTube पर भी अपलोड कर सकते हैं. इस लेख में आरएसएस फ़ीड से एपिसोड को अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें. इसके बाद, YouTube पर आरएसएस फ़ीड को पब्लिश करने का तरीका जानें.
ऑडियो पर फ़ोकस करके बनाए गए पॉडकास्ट, आरएसएस फ़ीड के ज़रिए YouTube पर कैसे अपलोड करें
आरएसएस फ़ीड का इस्तेमाल करके, YouTube पर पॉडकास्ट अपलोड करने के बारे में जानकारी
आरएसएस फ़ीड सबमिट करने पर, YouTube आपके पॉडकास्ट में अपलोड करने के लिए चुने गए सभी एपिसोड के अलग-अलग वीडियो बनाएगा. YouTube आपके पॉडकास्ट के शो आर्ट का इस्तेमाल करके, स्टैटिक इमेज वीडियो बनाएगा और इसे आपके चैनल पर अपलोड करेगा. जब आपके आरएसएस फ़ीड में कोई नया एपिसोड जोड़ा जाएगा, तो वह अपने-आप आपके चैनल पर अपलोड हो जाएगा. साथ ही, हम ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सदस्यों को इसकी सूचना देंगे.
YouTube ये काम नहीं करेगा:
- आपके पॉडकास्ट को दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर पब्लिश नहीं करेगा. आपका पॉडकास्ट, YouTube और YouTube Music पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.
- आरएसएस फ़ीड की मदद से चैनल पर पुराने एपिसोड जोड़े जाने की सूचना, सदस्यों को नहीं देगा.
- आपके आरएसएस फ़ीड में शो की जानकारी में किए गए बदलाव, अपने-आप अपडेट नहीं करेगा. पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करने का तरीका जानें.
- आपके आरएसएस फ़ीड पर फिर से अपलोड की जाने वाली ऑडियो फ़ाइलों को अपने-आप अपडेट नहीं करेगा. एपिसोड फिर से अपलोड करने का तरीका जानें.
- पॉडकास्ट और एपिसोड के टाइटल या ब्यौरे में, अमान्य वर्ण इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा. जैसे, “>”, “<” या कोई एचटीएमएल टैग.
सबसे सही तरीके
YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक, YouTube पर अपलोड किए गए पॉडकास्ट में विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. अगर आपके पॉडकास्ट में, पैसे लेकर किए गए प्रमोशन (जैसे, होस्ट-रीड प्रमोशन, यानी कि वे प्रमोशन जिनमें होस्ट ने अपनी आवाज़ दी है), स्पॉन्सरशिप या अन्य तरह के प्रमोशन शामिल हैं, तो आपको हमें इस बारे में बताना होगा. साथ ही, आपको लागू होने वाली सभी नीतियों का पालन करना होगा.
पैसे लेकर किए गए प्रमोशन के बारे में जानकारी देने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:
- पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर जाकर, 'पैसे लेकर किया गया प्रमोशन' बॉक्स पर सही निशान लगाएं या
- वीडियो की जानकारी वाले पेज पर जाकर, वीडियो की सेटिंग अपडेट करें.
YouTube पर पहली बार आरएसएस फ़ीड सबमिट करने पर, चुने गए एपिसोड 'निजी' के तौर पर अपलोड हो जाएंगे. हमारा सुझाव है कि सेटअप के दौरान, पॉडकास्ट को 'सार्वजनिक' के तौर पर पब्लिश करने से पहले, सभी एपिसोड अपलोड होने तक इंतज़ार करें. देख लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं.
सभी एपिसोड अपलोड होने के बाद, कमाई करने या कॉपीराइट से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानने के लिए, वीडियो टैब को ब्राउज़ करें. इससे आपके वीडियो पर दावे या स्ट्राइक रोकने में मदद मिलती है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर YouTube पर मेरा पॉडकास्ट पहले से मौजूद है, तो क्या आरएसएस फ़ीड से एपिसोड अपलोड किए जा सकते हैं?
- YouTube Studio खोलें. इसके बाद, कॉन्टेंट पॉडकास्ट को चुनें.
- उस पॉडकास्ट पर कर्सर घुमाएं जिसका एपिसोड अपलोड करना है और जानकारी पर क्लिक करें.
- पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर, “आरएसएस सेटिंग” में जाकर, आरएसएस फ़ीड से कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
कहीं डुप्लीकेट एपिसोड न अपलोड हो जाएं, इसलिए हमारा सुझाव है कि YouTube पर सबसे नया एपिसोड उपलब्ध कराने के बाद ही कोई और एपिसोड अपलोड करें. Studio में आरएसएस फ़ीड सबमिट करते समय, पब्लिश होने की तारीख सेट की जा सकती है.
आरएसएस फ़ीड को अपने चैनल से कनेक्ट करने का तरीका जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र का लेख पढ़ें.
अगर मैं अपने आरएसएस फ़ीड में मौजूद किसी एपिसोड के लिए नई ऑडियो फ़ाइल अपलोड करूं, तो क्या वह YouTube पर अपने-आप अपडेट हो जाएगी?
- YouTube Studio खोलें. इसके बाद, कॉन्टेंट पॉडकास्ट को चुनें.
- उस पॉडकास्ट पर कर्सर घुमाएं जिसके किसी एपिसोड का नया वर्शन अपलोड करना है और वीडियो को चुनें.
- जिस वीडियो का नया वर्शन अपलोड करना है उस पर कर्सर घुमाएं और मेन्यू पर क्लिक करें.
- आरएसएस फ़ीड के ज़रिए फिर से अपलोड करें को चुनें.
इससे आपके एपिसोड के लिए एक नया वीडियो बनेगा. पुराने वीडियो को 'निजी' के तौर पर सेट कर दिया जाएगा, ताकि आप इसका डेटा देख सकें. जैसे, व्यू और टिप्पणियां.
मैं अपने आरएसएस फ़ीड के मालिकाना हक की पुष्टि कैसे करूं?
मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, अपने आरएसएस फ़ीड में दिए गए ईमेल पते पर जाएं. पुष्टि करने का कोड डालें और पुष्टि करें पर क्लिक करें.
अगर आपको आरएसएस फ़ीड पर दिया गया ईमेल पता नहीं मिल रहा है, तो सर्वर देने वाली संस्था से संपर्क करें.
मैं अपने फ़ीड में, एपिसोड के दिखने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग कैसे बदलूं?
- YouTube Studio में, कॉन्टेंट पॉडकास्ट पर जाएं.
- उस पॉडकास्ट पर कर्सर घुमाएं जिसके एपिसोड के दिखने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग में बदलाव करना है और जानकारी पर क्लिक करें.
- “आरएसएस फ़ीड की मदद से अपलोड किए जाने वाले वीडियो के दिखने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग” में जाकर, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें: निजी, सबके लिए मौजूद नहीं या सार्वजनिक.
- सेव करें पर क्लिक करें.
पॉडकास्ट के दिखने की सेटिंग अपडेट करने के बाद, चुना गया विकल्प उस पॉडकास्ट के अपलोड किए गए सभी नए वीडियो पर लागू होगा.
आरएसएस फ़ीड से अपलोड किए गए मेरे वीडियो YouTube पर किस क्रम से लगाए जाते हैं?
दर्शक को YouTube पर, एपिसोड की कौनसी तारीख दिखती है?
मेरे आरएसएस फ़ीड के ज़रिए अपलोड किए गए पुराने एपिसोड, वीडियो टैब में सबसे ऊपर क्यों दिख रहे हैं?
क्या पॉडकास्ट को आरएसएस फ़ीड से कनेक्ट करने के बाद, YouTube पर ज़्यादा एपिसोड अपलोड किए जा सकते हैं?
- YouTube Studio में, कॉन्टेंट पॉडकास्ट पर जाएं.
- उस पॉडकास्ट पर कर्सर घुमाएं जिसके एपिसोड अपलोड करने हैं और जानकारी पर क्लिक करें.
- पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर सबसे नीचे मौजूद, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
- “अपलोड करने के लिए एपिसोड” में जाकर, वे एपिसोड चुनें जिन्हें आपको अपलोड करना है.
- पॉडकास्ट के दिखने से जुड़ी सेटिंग देखें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
वीडियो के दिखने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग चालू होने पर ही, आपके सभी एपिसोड अपलोड होंगे. आरएसएस फ़ीड की मदद से अपलोड किए गए पॉडकास्ट वीडियो के दिखने की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए, आपको पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर जाना होगा.